/financial-express-hindi/media/media_files/tZAT8gaYwpZJJDASgOUR.jpg)
Animal box office collection : टी-सीरीज़ के अनुसार, फिल्म ने दुनिया भर में 563 करोड़ रुपये की कमाई की है. वर्तमान में गदर 2, पठान और जवान के बाद साल की चौथी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है.
Animal box office collection day 8 : फिल्मकार संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'एनिमल' (Animal) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. सिनेमाघरों में रिलीज के एक सप्ताह बाद भी इसकी गति धीमी होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक अपने दूसरे शुक्रवार को यानी रिलीज के आठवें दिन रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर एनिमल ने देश के भीतर 23.34 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 362.11 करोड़ रुपये हो गया.
फिल्म एनिमल के लिए पहला वीक शानदार रहा. इस दौरान रणबीर कपूर की फिल्म ने रिकॉर्ड कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले दिन 63.80 करोड़ रुपये, शनिवार को 66.27 करोड़ रुपये, रविवार को 71.46 करोड़ रुपये, सोमवार को 43.96 करोड़ रुपये, मंगलवार को 37.47 करोड़ रुपये, बुधवार को 30.39 करोड़ रुपये, गुरुवार को 24.23 करोड़ रुपये और दूसरे शुक्रवार को 23.34 करोड़ रुपये की कमाई की. टी-सीरीज़ के अनुसार, फिल्म ने दुनिया भर में 563 करोड़ रुपये की कमाई की है. वर्तमान में गदर 2, पठान और जवान के बाद साल की चौथी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है. आज, यह रणबीर की सबसे बड़ी हिट बनने के लिए संजू को पीछे छोड़ देगी.