/financial-express-hindi/media/media_files/y63Rb7NwYNFMlh4pHnt4.jpg)
Animal Box Office: एनिमल ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ से ज्यादा कमाई की और 7 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 338 करोड़ के पार चला गया है. (File Image)
Animal Box Office Collection vs Jawan vs Pathan: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका (Rashmika Mandanna) स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' (Animal) का बॉक्स ऑफिस (Bollywood Box Office) पर जलवा कायम है. फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है. एनिमल ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ से ज्यादा कमाई की और 7 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 338 करोड़ के पार चला गया है. अगर 7 दिनों के कलेक्शन (Box Office Collection) की बात करें तो एनिमल यह संकेत दे रही है कि वह आगे सबसे ज्यादा या दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन सकती है. 7 दिनों के कलेक्शन के मामले में सिर्फ जवान ही एनिमल से आगे दिख रही है, और वह भी तब जब जवान को 4 दिनों का पहला वीकेंड मिला था. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 550 करोड़ के पार पहुंच गया है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से एडल्ट सर्टिफिकेट मिलास है, लेकिन इसे लेकर क्रेज बना हुा है. इसमें फिल्म के ट्रेलर ने भी दर्शकों को टिकट खिड़की तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
Animal: एनिमल की 7 दिन की कमाई
Day 1 (Fri): 63.80 करोड़
Day 2 (Sat): 67.27 करोड़
Day 3 (Sun): 70.69 करोड़
Day 4 (Mon): 44.47 करोड़
Day 5 (Tue): 37.82 करोड़
Day 6 (Wed): 30.45 करोड़
Day 7 (Thu): 24.13 करोड़
(7 दिन की कमाई: 338.63 करोड़)
Pathaan: पठान की 7 दिन की कमाई
Day 1 (Wed): 57 करोड़
Day 2 (Thu): 70.50 करोड़
Day 3 (Fri): 39.25 करोड़
Day 4 (Sat): 53.25 करोड़
Day 5 (Sun): 60.75 करोड़
Day 6 (Mon): 26.50 करोड़
Day 7 (Tue): 23 करोड़
(7 दिन की कमाई: 330.25 करोड़)
Jawan: जवान की 7 दिन की कमाई
Day 1 (Thu): 75 करोड़
Day 2 (Fri): 53.23 करोड़
Day 3 (Sat): 77.83 करोड़
Day 4 (Sun): 80.10 करोड़
Day 5 (Mon): 32.92 करोड़
Day 6 (Tue): 26.52 करोड़
Day 7 (Wed): 23.83 करोड़
(7 दिन की कमाई: 367.5 करोड़)
Gadar-2: गदर-2 की 7 दिन की कमाई
Day 1 (Fri): 40.10 करोड़
Day 2 (Sat): 43.08 करोड़
Day 3 (Sun): 51.70 करोड़
Day 4 (Mon): 38.70 करोड़
Day 5 (Tue): 55.40 करोड़
Day 6 (Wed): 32.37 करोड़
Day 7 (Thu): 23.28 करोड़
(7 दिन की कमाई: 284.63 करोड़)
Bahubali-2: बाहुबली-2 की 7 दिन की कमाई
Day 1 (Fri): 41 करोड़
Day 2 (Sat): 40.5 करोड़
Day 3 (Sun): 46.5 करोड़
Day 4 (Mon): 40.25 करोड़
Day 5 (Tue): 30 करोड़
Day 6 (Wed): 26 करोड़
Day 7 (Thu): 22.75 करोड़
(7 दिन की कमाई: 247 करोड़)
(Source: Bollywood Hungama)
नॉर्मल रिलीज के बाद भी बंपर कमाई
'एनिमल' बिना किसी स्पेशल हॉलीडे के एक आम वीकेंड पर रिलीज हुई, लेकिन फिल्म का ट्रेलर बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ था. फिल्म के ट्रेलर को इतना पसंद किया गया कि एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही है. फिल्म ने लाजवाब एडवांस ऐसी थी कि पहले ही दिन 63.8 करोड़ की दमदार ओपनिंग रही. दूसरे दिन फिल्म ने 66 करोड़ से ज्यादा कमाए. रविवार को यह आंकड़ा 71 करोड़ के पार चला गया. करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देशभर में 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं 'जवान' को करीब 5500 स्क्रीन्स मिले थे.