scorecardresearch

Animal Block Buster: रणबीर कपूर की एनिमल ने 6 दिन में कमाए 313 करोड़; पठान, गदर-2, बाहुबली-2 को किया पीछे

Animal Box office: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है. संदीप पेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्‍म आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्‍मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Animal Box office: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है. संदीप पेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्‍म आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्‍मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ranbir Kapoor starrer Animal

Bollywood Block Buster: एनिमल ने 6 दिनों में घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर 313 करोड़ का कलेक्‍शन कर लिया है और कई बड़ी फिल्‍मों को पीछे कर दिया है. (File Image)

Animal Box Office Collection/Advance Booking: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रश्मिका (Rashmika Mandanna), अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' (Animal) बॉक्‍स ऑफिस (Bollywood Box Office) पर रिकॉर्ड बना रही है. संदीप पेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्‍म आने वाले दिनों में बड़ी से बड़ी फिल्‍मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिलहाल अबतक के बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (Box Office Collection) से तो ऐसा ही लग रहा है. एनिमल को अभी 6 दिन हुए हैं और यह घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर 313 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 6 दिन की कमाई के मामले में वह सिर्फ जवान से पीछे है. हालांकि छठें दिन की कमाई जवान पर भारी पड़ी है. वर्ल्‍ड वाइड कलेक्‍शन 500 करोड़ के पार पहुंच गया है. इस फिल्‍म को सेंसर बोर्ड से एडल्ट सर्टिफिकेट मिलास है, लेकिन इसे लेकर क्रेज बना हुा है. इसमें फिल्‍म के ट्रेलर ने भी दर्शकों को टिकट खिड़की तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई है. 

Animal की 6 दिन की कमाई

1st Friday: 63.8 करोड़ 

1st Saturday: 66.27 करोड़ 

1st Sunday: 71.46 करोड़ 

1st Monday: 43.96 करोड़ 

1st Tuesday: 38.25 करोड़ 

1st Wednesday: 30 करोड़ 

घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर कलेक्‍शन: 313 करोड़ 

वर्ल्‍ड वाइड कलेक्‍शन 500 करोड़ के पार

पहला दिन: 116 करोड़ 
दूसरा दिन: 120 करोड़ 
तीसरा दिन: 120 करोड़ 
चौथा दिन: 69 करोड़
पांचवां दिन: 56 करोड़ 

Advertisment

5 दिन में दुनियाभर में कमाई 481 करोड़ हो चुकी है. वहीं छठे दिन की बात करें घरेलू बॉक्स आफिस पर कलेक्शन 30 करोड़ रहा है, जबकि वर्ल्‍ड वाइड कलेक्‍शन के आंकड़े आने हैं. ऐसे में सिर्फ घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो आंकड़ा 500 करोड़ के पार चला गया है.

जवान, पठान, गदर-2 का कैसा था हाल

सनी देओल की गदर 2 की बात करें तो फिल्म ने छठे दिन 34.50 करोड़ की कमाई की थी और कुल कमाई छठे दिन तक 263.48 करोड़ रही. शाहरुख खान की जवान की बात करें तो फिल्म की छठे दिन कमाई 24 करोड़ रही और कुल कलेक्शन 6 दिन में 345 करोड़ रहा था. वहीं पठान ने छठे दिन 25.5 करोड़ की कमाई की और कुल कलेक्शन 307.25 करोड़ पहुंच गया था. बाहुबली 2 ने अपने छठे दिन 26 करोड़ की कमाई की थी. 

वसुंधरा, शिवराज या कोई और? एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम, सस्पेंस से अभी भी नहीं उठा पर्दा

नॉर्मल रिलीज के बाद भी बंपर कमाई

'एनिमल' बिना किसी स्पेशल हॉलीडे के एक आम वीकेंड पर रिलीज हुई, लेकिन फिल्म का ट्रेलर बहुत ज्‍यादा पॉपुलर हुआ था. फिल्‍म के ट्रेलर को इतना पसंद किया गया कि एडवांस बुकिंग जबरदस्‍त रही है. फिल्म ने लाजवाब एडवांस ऐसी थी कि पहले ही दिन 63.8 करोड़ की दमदार ओपनिंग रही. दूसरे दिन फिल्‍म ने 66 करोड़ से ज्‍यादा कमाए. रविवार को यह आंकड़ा 71 करोड़ के पार चला गया. करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देशभर में 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं 'जवान' को करीब 5500 स्क्रीन्स मिले थे.

Bollywood Rashmika Mandanna Animal Ranbir Kapoor