scorecardresearch

वसुंधरा, शिवराज या कोई और? एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम, सस्पेंस से अभी भी नहीं उठा पर्दा

Assembly Election Results: मध्य प्रदेश की 230 में से 163 विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीत हासिल की है. अब राज्य की जनता को बीजेपी हाई कमान की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार है.

Assembly Election Results: मध्य प्रदेश की 230 में से 163 विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीत हासिल की है. अब राज्य की जनता को बीजेपी हाई कमान की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Shivraj Vasundhara Raman Singh

Assembly Election Results: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह (Photo : PTI)

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इ्न राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यानी बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी भाषी इलाकों के तीनों चुनावीं राज्यों में अगले मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी में मंथन चल रहा है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर अभी तक कोई चेहरा साफ नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में भी अगले सीएम को लेकर संशय बना हुआ है. आइए एक-एक कर जानते हैं कि इन चुनावी राज्यों में किस चेहरे को सीएम की कुर्सी मिल सकती है.

किसे मिलेगी राजस्थान की कुर्सी

राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस को लेकर सियासी पारा बीजेपी खेमें में चढ़ा हुआ है. सियासी गलियारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि आलाकमान को अपनी ताकत दिखाने में वसुंधरा भी जुट गई है. इसी सोमवार को 47 विधायकों ने वसुंधरा से मुलाकात की. ऐसे में वसुंधरा की जोर आजमाइश के बीच बीजेपी हाई कमान के लिए नए सीएम चेहरे पर विचार करना चुनौतीभरा हो सकता है. वहीं सीएम चेहरे को लेकर वसुंधरा के अलावा बाबा बालकनाथ, गजेंद्र सिंह शेखावत चर्चा में बना हुआ है. जानकारों का मानना है कि इन सभी नेताओं में ज्यादा अनुभव राजे के पास है और जो 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी के काम भी आ सकती हैं.

Advertisment

Also Read: एनिमल मंडे टेस्ट में पास! पठान, जवान और गदर 2 को पीछे छोड़ा, दुनियाभर में कमाई चार दिन में 400 करोड़ पार

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 15वीं विधानसभा भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी है. राजस्थान में भले ही अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी हाई कमान के बीच मुख्यमंत्री के नाम का चयन हो चुका है. अब विधायक दल की बैठक के बाद ही इस नाम पर घोषणा हो सकती है. पार्टी के इशारे के बाद राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जयपुर पहुंच गए हैं. इस बीच चर्चा हो रही है कि जयपुर में मंगलवार को विधायक दल की होने वाली बैठक टल सकती है.

विधानसभा चुनाव के नतीजे के दिन ही पार्टी हाई कमान ने गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालक नाथ को तत्काल दिल्ली बुला लिया. इसके बाद से सियासत में यही अटकलें है कि शायद शेखावत और बालकनाथ में से कोई एक नाम सीएम के लिए तय हो सकता है. वहीं संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के दौरान बालक नाथ संसद पहुंचे, इस बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने चुटकी लेते हुए बालक नाथ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह राजस्थान के नए सीएम बनने वाले हैं. इस पर बालक नाथ असहज हो गए.

छत्तीसगढ़ में सीएम कौन?

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद से अगले मुख्यमंत्री के नाम की चर्चाए तेज है. माना जा रहा है कि पद की सीएम की रेस में अरुण साव प्रबल दावेदार है. 54 साल के अरुण साव ने विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चुनाव अभियान का नेतृत्व किया था और इन्हें पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. इसके अलावा सीएम की रेस में दो और नाम पर भा राज्य में चर्चा चल रह है. जिनमें एक नाम रमन सिंह और दूसरा ओपी चौधरी का है. रमन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह साल 2003 से 2018 तक यानी 15 साल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं. दोनों दिग्गज नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री की रेस में 2005 बैच के IAS अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी का भी नाम शामिल है. इन्होंने छत्तीसगढ़ में 13 साल तक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में काम किया. इसके बाद इन्होंने साल 2018 में स्वेच्छा से रिटायरमेंट लेकर भाजपा ज्वाइन कर लिया और बीजेपी के टिकट से खरसिया विधानसभा सीट से अपना पहला चुनाव लड़ा लेकिन असफल रहे. इस बार बीजेपी ने ओपी चौधरी को रायगढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतारा और इस सीट पर उन्होंने 64000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है.

मध्य प्रदेश का अगला सीएम कौन?

मध्य प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री को लेकर संस्पेंस बना हुआ है. राज्य विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद से बीजेपी हाई कमान की ओर से सीएम के नाम के एलान का इंतजार है. वहीं दूसरी तरफ माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में प्रबल दावेदार हैं. मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान थे. उन्हीं की योजनाओं पर जनता ने मुहर लगाई है. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कह रहे हैं कि यह पार्टी तय करेगी. हालांकि जानकारों का कहना है कि मध्य प्रदेश में पार्टी अगर कोई बदलाव नहीं करती है तो शिवराज सिंह चौहान ही सीएम पद के दावेदार होंगे. अभी मध्य प्रदेश में उनकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. मीडिया में ऐसी भा खबरें है कि राज्य में कई सीएम पद के कई दावेदार हैं. जिनमें शिवराज सिंह चौहान के अलावा कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद सिंह पटेल और वीडी शर्मा जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है. 

Also Read: अडानी ग्रुप शेयरों में जश्न जारी, आज 18% तक आई तेजी, यूएस एजेंसी ने हिंडनबर्ग के आरोपों को किया खारिज

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान में 199 में से 115 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. मध्य प्रदेश की 230 में से 163 विधानसभा सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हए 90 में से 54 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपना-अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. अब चुनावी राज्य को नए सीएम का इंतजार है. जल्द ही बीजेपी हाई कमान अगले सीएम के नाम पर मुहर लगाएगी. 

Chhattisgarh Election 2023 Rajasthan Election 2023 Raman Singh Vasundhara Raje MP Assembly Election 2023 Shivraj Singh Chouhan