/financial-express-hindi/media/media_files/EWlkOv8eODgisVpmgef8.jpg)
Delhi CM Arvind Kejriwal: जांच एजेंसी ने मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. (Express photo by Abhinav Saha)
Court sends Delhi CM Arvind Kejriwal to Judicial Custody Till April 15 in Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में कोर्ट ने सोमवार को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत अवधि पूरी होने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल को स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया था. ईडी ने अदालत से केजरीवाल को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूछताछ के दौरान ‘बिल्कुल सहयोग’ नहीं किया. इसके बाद जज ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. बता दें कि अभी भी अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं. कुछ ही देर में वह तिहाड़ जेल पहुच जाएंगे.
Liquor Policy Case: 21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार
अदालत में एंट्री करने से पहले पत्रकारों से अपनी गिरफ्तारी का संदर्भ देते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कुछ भी कर रहे हैं, वह देश के लिए अच्छा नहीं है. अदालत में दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे. 21 मार्च को ईडी ने मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. अगले दिन विशेष न्यायाधीश बवेजा ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद अदालत ने ईडी की उस याचिका को स्वीकार कर लिया था, जिसमें उनकी रिमांड को 4 दिन बढ़ाकर 1 अप्रैल तक करने का अनुरोध किया गया था.
Liquor Policy Case: केजरीवाल पर ये हैं आरोप
अपने रिमांड आवेदन में जांच एजेंसी ने ‘आप’ नेता पर “दिल्ली शराब घोटाले की पूरी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है जिसमें नीति बनाना, लागू करना, फायदा पहुंचाना, रिश्वत लेना और अपराध से अर्जित पैसे का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में करना शामिल है.