scorecardresearch

Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत का मोदी-शाह पर तंज, कहा-यहां घूम रहे हैं दो 'गुजराती', एक 'राजस्थानी' के लिए वोट दे जनता

Rajasthan Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह पर तंज करते हुए कहा, दो 'गुजराती' राजस्थान में घूम रहे हैं, जनता से अपील है कि वो एक 'राजस्थानी' के लिए वोट दे.

Rajasthan Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह पर तंज करते हुए कहा, दो 'गुजराती' राजस्थान में घूम रहे हैं, जनता से अपील है कि वो एक 'राजस्थानी' के लिए वोट दे.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Rajasthan Polling, राजस्थान चुनाव 2023, अशोक गहलोत, पीएम मोदी, अमित शाह

Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मतदान से एक दिन पहले दावा किया है कि राज्य में कांग्रेस के पक्ष में 'अंडर करंट' है. (Photo : PTI)

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा तंज किया है. गहलोत ने शुक्रवार को पीएम मोदी और अमित शाह की ओर इशारा करते हुए कहा कि दो 'गुजराती' राजस्थान में घूम रहे हैं, इसलिए उनकी जनता से अपील है कि वो एक 'राजस्थानी' के लिए मतदान करें. गहलोत ने दावा किया कि राजस्थान में उनकी सरकार ने अच्छा काम किया है, इसलिए चुनाव के बाद दोबारा राज्य में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर शनिवार 25 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. हालांकि राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को ही मतदान होना था, लेकिन कुछ दिनों पहले करनपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत कुमार का निधन हो गया, जिसके कारण वहां अभी चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव परिणामों के साथ ही आएंगे. 

राजस्थान में कांग्रेस की 'अंडर करंट' : गहलोत 

अशोक गहलोत ने राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले दावा किया कि राज्य में कांग्रेस की 'अंडर करंट' चल रही है और इसकी वजह से पार्टी एक बार फिर चुनाव जीतेगी. गहलोत ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दो गुजराती घूम रहे हैं और मैं राजस्थानी हूं. मै कहां जाऊंगा? मैं तो राजस्थान वासियों के पास जाऊंगा. मेरे लिए तो राजस्थान वासी ही सब कुछ हैं. इसलिए मैं राजस्थान वासियों से कहूंगा कि वे मुझे जिताएं.’’ दरअसल गुजरात के एक विधानसभा चुनाव में गहलोत वहां कांग्रेस के प्रभारी थे. उस वक्त मोदी ने उन पर तंज करते हुए कहा था कि एक 'मारवाड़ी' गुजरात आया है और गुजरात विधानसभा चुनाव जीतना चाहता है. मोदी ने तब कहा था कि वे गुजराती हैं तो कहां जाएंगे?' गहलोत ने उनकी उसी बात का बरसों बाद अपने अंदाज में जवाब दिया है. 

Advertisment

Also read : अशोक गहलोत का दावा, राजस्थान में फिर बनेगी कांग्रेस सरकार, लाल डायरी को बताया बीजेपी की साजिश

राजस्थान में लोगों को भड़काने आए बीजेपी नेता : गहलोत 

अशोक गहलोत ने जयपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में बरसों पुरानी उसी बात को याद दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरातियों की भावनाएं भड़काकर वोट हासिल किये और चुनाव जीत गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली से राजस्थान में लोगों को भड़काने आए नेताओं ने राज्य सरकार की योजनाओं की आलोचना नहीं की, जबकि योजनाओं, कानूनों और गारंटी पर बहस की जा सकती थी. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के नेता भड़काने के लिए आए हैं. उन्होंने हमारी योजनाओं की आलोचना नहीं की, जबकि हमारी सरकार में बने कानूनों, योजनाओं और गारंटी पर बहस हो सकती थी. इसका मतलब है कि ये खाली भड़काने आए हैं.’’

Also read : राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, पीएम मोदी को ‘पनौती’ बुलाने पर मांगा जवाब

भाजपा समर्थक गांव भी हुए 'कांग्रेस मय' : गहलोत

सीएम गहलोत ने दावा किया कि उनकी राज्य सरकार ने 5 साल तक अच्छा काम किया है, इसीलिए सरकार को दोबारा काम करने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अंदर ही अंदर कांग्रेस की लहर चल रही है, जिसे वे महसूस कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि ऐसे गांव के गांव जो पहले भाजपा के समर्थक हुआ करते थे, अब कांग्रेस मय हो गये हैं. उन्होंने दावा किया कि ऐसा राज्य की कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कारण हुआ है. 

Rajasthan Elections Rajasthan Rajasthan Election 2023