/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/PSQ9eZlStDgbqcd6gA8Q.jpg)
PPF Deposit : जो निवेशक अपनी पैसों को सुरक्षित जमा कर लंबी अवधि में अपने लिए बड़ा फंड चाहते हैं, वे पीपीएफ अकाउंट पर विचार कर सकते हैं. (FE File Pics)
SBI Public Provident Fund Details : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत में निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद और टैक्स एफिशिएंट बचत योजनाओं में शामिल है. पीपीएफ लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ावा देने वाली स्कीम है, जो खासतौर से उन निवेशकों के बीच लोकप्रिय है, जो निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प की तलाश में रहते हैं. पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) में भी है. जो निवेशक अपनी जमा पूंजी को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए लंबी अवधि में अपने लिए बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, वह एसबीआई के पीपीएफ अकाउंट पर विचार कर सकते हैं. साथ ही इस ताकतवर लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल टूल की मदद से छोटी छोटी बचत के जरिए अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
SBI PPF : खास बातें
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम पर अभी 7.1 फीसदी सालाना ब्याज (PPF Interest Rate) मिल रहा है. इस स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 500 रुपये का निवेश जरूरी है. वहीं इस स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं.
पीपीएफ में मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. हालांकि इसे एक बार में 5 साल के लिए और एक्सटेंड कर सकते हैं. 5 साल एक्सटेंड पीरियड पूरा होने के बाद फिर इसे एक बार में 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. पीपीएफ खाते में योगदान इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स डिडक्शन के लिए पात्र है. इसकी यही खूबी इसे न सिर्फ सैलरीड के लिए बल्कि सेल्फ इंम्प्लॉएड के बीच निवेश का लोकप्रिय विकल्प बनाती है.
मिनिमम डिपॉजिट : 500 रुपये सालाना
मैक्सिमम डिपॉजिट : 1.5 लाख रुपये सालाना
मैच्योरिटी पीरियड : 15 साल
ब्याज दर : 7.1 % सालाना
टैक्स बेनेफिट : 80C के तहत EEE स्टेटस
लोन की सुविधा : उपलब्ध
1 साल में 25 हजार जमा पर रिटर्न
पीपीएफ में हर साल डिपॉजिट : 25,000 रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड : 15 साल
15 साल में कुल जमा : 3,75,000 रुपये
15 साल बाद फंड : 6,78,035 रुपये
ब्याज का फायदा : 3,03,035 रपये
1 साल में 50 हजार जमा पर रिटर्न
पीपीएफ में हर साल डिपॉजिट : 50,000 रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड : 15 साल
15 साल में कुल जमा : 7,50,000 रुपये
15 साल बाद फंड : 6,06,070 रुपये
ब्याज का फायदा : 3,03,035 रपये
1 साल में 1 लाख जमा पर रिटर्न
पीपीएफ में हर साल डिपॉजिट : 1,00,000 रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड : 15 साल
15 साल में कुल जमा : 15,00,000 रुपये
15 साल बाद फंड : 27,12,139 रुपये
ब्याज का फायदा : 12,12,139 रुपये
1 साल में 1.50 लाख जमा पर रिटर्न
पीपीएफ में हर साल डिपॉजिट : 1,50,000 रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड : 15 साल
15 साल में कुल जमा : 22,50,000 रुपये
15 साल बाद फंड : 40,68,209 रुपये
ब्याज का फायदा : 18,18,209 रुपये
PPF : 1 करोड़ फंड कैसे बनेगा?
पीपीएफ में हर साल डिपॉजिट : 1,50,000 रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
डिपॉजिट की कुल अवधि : 25 साल (15+5+5)
15 साल में कुल जमा : 37,50,000 रुपये
15 साल बाद फंड : 1,03,08,015 रुपये
ब्याज का फायदा : 65,58,015 रुपये
कैसे खुलेगा अकाउंट : How to Open PPF Account?
एसबीआई (State Bank Of India) में पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन खोलने की सुविधा है. अगर आन एसबीआई के मौजूदा ग्राहक हैं तो नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से पीपीएफ अकाउंट शुरू कर सकते हैं.
स्टेप 1 : SBI इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन करें
स्टेप 2 : “Request & Enquiries” पर क्लिक करें
स्टेप 3 : “New PPF Account” सेलेक्ट करें
स्टेप 4 : जरूरी जानकारियों की डिटेल भरें
स्टेप 5 : जरूरी डिटेल भरने के बाद प्रॉसीड करें
स्टेप 6 : जितना फंड निवेया करना है, उसे नेट बैकिंग क जरिए अकाउंट में जमा करें
अगर आप ऑफलाइन तरी के अकाउंट खोलना चाहते हैं या बैंक के कस्टमर नहीं है तो एसबीआई की ब्रॉन्च में जाकर अकाउंट शुरू कर सकते हैं.
स्टेप : SBI की किसी नजदीकी ब्रॉन्च में जाएं
स्टेप 2 : PPF अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म भरें
स्टेप 3 : जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट सरइज फोटोग्राफ जमा करें
स्टेप 4 : अकाउंट में डिपॉजिट के लिए चेक दें जोकम से कम 500 रुपये होना चाहिए
स्टेप 5 : डिपॉजिट के बाद आपको अकाउंट का पससबुक या डिजिटल स्टेटमेंट मिल जाएगा.