scorecardresearch

Atishi Resigns: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से आतिशी ने दिया इस्तीफा, 142 दिनों तक रहीं सीएम

Atishi resigns as Delhi CM : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के एक दिन बाद रविवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

Atishi resigns as Delhi CM : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के एक दिन बाद रविवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Atishi Resign as Delhi CM 2

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे आने के एक दिन बाद, आम आदमी पार्टी की नेता और मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया. Photograph: ((Raj Niwas/X))

Atishi resigns as Delhi Chief Minister: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के एक दिन बाद रविवार को उप-राज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया. सिविल लाइंस स्थित राज निवास पहुंचकर आतिशी ने अपना इस्तीफा एलजी विनय कुमार सक्सेना को सौंपा. एलजी सक्सेना ने मौजूदा दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया है, इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. दिल्ली के सीएम पद पर आतिशी 142 दिनों तक रहीं. 

आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों से हराया

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आतिशी ने कालकाजी से जीत दर्ज की है. उन्होंने इस सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों से हराया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिली है. पार्टी ने 48 सीटें जीतकर दिल्ली में करीब 27 साल बाद वापसी की. वहीं सत्ताधारी आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. आप नेता आतिशी ने दिल्ली चुनाव नतीजों को पार्टी के लिए बड़ा झटका बताया, लेकिन बीजेपी का विरोध करने की पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया.

Advertisment

Also read : Delhi Vidhan Sabha Election 2025 Winners and Losers List: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर BJP और AAP के प्रदर्शन का लेखा-जोखा, कहां कौन जीता, कौन हारा

आतिशी ने दिल्ली चुनाव में AAP की हार मानी

आतिशी ने दिल्ली चुनाव में पार्टी की हार स्वीकार की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों और हमारे समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हूं जो दृढ़ रहे. हमें जनादेश को स्वीकार करते हैं. आतिशी ने कहा कि बीजेपी की तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. यह एक झटका है, लेकिन दिल्ली और देश के लोगों के लिए आप का संघर्ष जारी रहेगा.

अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों की आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया. मैं अपनी टीम की भी सराहना करती हूं, जिसने हमारी बात जनता तक पहुंचाने के लिए चुनौतियों का सामना किया. हालांकि मैं अपनी सीट जीत गई हूं, लेकिन यह जश्न मनाने का क्षण नहीं है - यह लड़ाई जारी रखने का समय है." यह दावा करते हुए कि आप हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी, आतिशी ने कहा, "हां, यह एक कदम पीछे हो सकता है, लेकिन आप दिल्ली की जनता के लिए लड़ती रहेगी.

Delhi