scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में विराजे राम लला, अयोध्या में बोले पीएम मोदी- हमारी चेतना का विस्तार देव से देश तक, राम से राष्ट्र तक होना चाहिए

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live Updates: कम से कम 1,000 सालों तक चलने के लिए नागर शैली में मंदिर का निर्माण 1,200 करोड़ रुपये की लागत (अनुमानित) से किया गया है

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live Updates: कम से कम 1,000 सालों तक चलने के लिए नागर शैली में मंदिर का निर्माण 1,200 करोड़ रुपये की लागत (अनुमानित) से किया गया है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ram Mandir Pran Pratishtha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दर्जनों साधु-संतों की मौजूदगी में भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई.(Image: DDnews)

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live Updates: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में सोमवार को पीएम मोदी ने कहा- हमारी चेतना का विस्तार देव से देश तक, राम से राष्ट्र तक होना चाहिए. राम नगरी में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राम विवाद नहीं राम समाधान हैं. राम आग नहीं हैं राम ऊर्जा हैं. राम हमारे नहीं सबके हैं. इस ऐतिहासिक मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे. इस समारोह में कई प्रमुख आध्‍यात्मिक और धार्मिक पंथों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

कार्यक्रम आरंभ होने से पहले प्रधानमंत्री ने इसका वीडियो लिंक साझा करते हुए एक्स पर लिखा, ‘‘अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम!’.

Advertisment

टेंट में नहीं मंदिर में रहेंगे राम लला: पीएम मोदी

अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ‘सियावर रामचंद्र की जय’ और ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 का यह सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है और यह एक नए कालचक्र का उद्गम है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे. हमारे रामलला अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास और अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है, इसकी अनुभूति देश के, विश्व के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी.’’

22 जनवरी कैलेंडर पर लिखी तारीख नहीं नए कालचक्र का उद्गम: पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है और ये कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं बल्कि एक नए कालचक्र का उद्गम है. उन्होंने कहा, ‘‘ये क्षण आलौकिक है, ये पल पवित्रतम है.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आज मैं प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं, हमारे पुरुषार्थ में कुछ तो कमी रह गई होगी, हमारी तपस्या में कुछ कमी रही होगी कि हम इतने सदियों तक मंदिर निर्माण नहीं कर पाए. आज वह कमी पूरी हुई.’’

पूरा देश आज  मना रहा है दीवाली : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा था और निर्माण कार्य देख देशवासियों में हर दिन एक नया विश्वास पैदा हो रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है. आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है. पूरा देश आज दीवाली मना रहा है. आज शाम घर-घर रामज्योति प्रज्ज्वलित करने की तैयारी है.’’ मोदी ने शीर्ष संतों, नेताओं, उद्योगपतियों, फिल्मी सितारों, कवियों, साहित्यकारों और खिलाड़ियों की उपस्थिति में कहा, ‘‘यह राम का परम आशीर्वाद है कि हम इसके साक्षी बन रहे हैं.’’

कानूनी तरीके से बनाया गया मंदिर, थैंक्यू न्यायपालिका: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि लंबी प्रतीक्षा, धैर्य और सदियों के बलिदान के बाद हमारे राम आज आए हैं. मोदी ने कहा कि भगवान राम देश के संविधान की पहली प्रति में निवास करते थे. उन्होंने कहा, ‘‘संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी भगवान राम के अस्तित्व को लेकर दशकों तक कानूनी लड़ाई लड़ी गई. मैं न्यायपालिका को धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने न्याय दिया और भगवान राम का मंदिर कानूनी तरीके से बनाया गया.’’

उन्होंने कहा कि ये मंदिर मात्र एक देव मंदिर नहीं है बल्कि राममंदिर भारत की दृष्टि का, भारत के दर्शन का, भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है. उन्होंने कहा, ‘‘ये राम के रूप में राष्ट्र चेतना का मंदिर है. आज अयोध्या में केवल श्रीराम के विग्रह रूप की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई है. ये श्रीराम के रूप में साक्षात भारतीय संस्कृति के प्रति अटूट विश्वास की भी प्राण प्रतिष्ठा है. ये साक्षात मानवीय मूल्यों और सर्वोच्च आदर्शों की भी प्राण प्रतिष्ठा है.’’ 

इससे पहले, सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया. प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए. गर्भगृह में मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मध्यान्ह में साढ़े बारह बजे (12 बजकर 29 मिनट) रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई. 

Also Read : सोमवार को होगा राम मंदिर का उद्घाटन, जानिए इस दौरान INDIA अलायंस के नेता क्या करेंगे

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर में साढ़े बारह बजे (12-29) बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई. गर्भगृह से मोदी करीब 8,000 लोगों को संबोधित करने के लिए एक अन्य स्थान की ओर गए. इन लोगों में संत, राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोग और मनोरंजन, खेल तथा उद्योग जगत की हस्तियां शामिल रहीं.

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान बजायी गई मधुर 'मंगल ध्वनि. में देशभर के 50 पारंपरिक वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल किया गया. अयोध्या के प्रसिद्ध कवि यतींद्र मिश्र द्वारा संचालित इस भव्य संगीतमय प्रस्तुति को नयी दिल्ली की संगीत नाटक अकादमी से सहयोग मिला. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से बांसुरी और ढोलक, कर्नाटक से वीणा, महाराष्ट्र से सुंदरी, पंजाब से अलगोजा, ओडिशा से मर्दला, मध्य प्रदेश से संतूर, मणिपुर से पुंग, असम से नगाड़ा और काली, छत्तीसगढ़ से तंबूरा, बिहार से पखावज, दिल्ली से शहनाई और राजस्थान से रावणहत्था बजाने वाले कलाकर शामिल हुए. लोकसभा चुनाव से कई महीनों पहले हुए इस समारोह की तैयारी के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष के बीच कई बार नोकझोंक हुई. विपक्ष ने इसे आरएसएस-भाजपा का कार्यक्रम बताया. इस अवसर पर देश के कई हिस्सों से श्रद्धालु यह जानते हुए भी इस मंदिर नगरी में पहुंचे कि वे मुख्य समारोह में भाग नहीं ले सकेंगे. रंगबिरंगे फूलों और रोशनी से 'जय श्री राम' का चित्रण करने वाले औपचारिक द्वार शहर की आभा को बढ़ा रहे हैं. 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में ‘‘प्राण प्रतिष्ठा’’ समारोह का सीधा प्रसारण देखा. विपक्ष के शीर्ष नेता इस समारोह में शामिल नहीं हुए. लेकिन हिमाचल प्रदेश के मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह आयोजन स्थल पर पहुंचे. पीएमओ ने अपने एक बयान बताया था कि पिछले साल अक्टूबर में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण मिला था.

राम मंदिर के बारे में

कम से कम 1,000 सालों तक चलने के लिए नागर शैली में मंदिर का निर्माण 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है और यह गुलाबी बलुआ पत्थर और नक्काशीदार संगमरमर से बना है. तीन मंजिला लंबा मंदिर 161 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसमें शिखर नामक ऊंचे पिरामिडनुमा टॉवर हैं जिनके शीर्ष पर एक कलश है. मंदिर में पांच मंडप (हॉल) अर्थात् नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना और कीर्तन मंडप भी शामिल हैं. मंदिर की हर एक मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और इसमें कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे. राम लला (5 वर्षीय देवता) की 51 इंच की मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में है.

मंदिर-मस्जिद विवाद पर 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पिछले कुछ वर्षों में अयोध्या में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे संबंधी विकास हुआ है. छह दिसंबर 1992 को कार सेवकों ने 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था. कई हिंदुओं का मानना है कि यह मस्जिद भगवान राम की जन्म स्थली पर बनायी गई थी. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद देश की सबसे बड़ी अदालत ने नवंबर 2019 में मंदिर के निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया. उसने एक मस्जिद के निर्माण के लिए भी पांच एकड़ जमीन आवंटित करने का आदेश दिया था.

  • Jan 22, 2024 14:44 IST

    सागर से सरयू तक हर जगह दिखाई देते हैं राम

    पीएम मोदी ने कहा - मुझे सागर से सरयू तक की यात्रा करने का अवसर मिला. सागर से सरयू तक राम के नाम की वही उत्सव भावना हर जगह दिखाई देती है.



  • Jan 22, 2024 14:42 IST

    भारत के आधार और विचार हैं राम, पीएम मोदी बोले - हमारे नहीं सबके हैं राम

     पीएम मोदी अपने संबोधन में बोले - राम हमारे नहीं सबके हैं. राम भारत के आधार है विचार हैं राम.



  • Jan 22, 2024 14:29 IST

    पीएम बोले- आज से नए समय चक्र की शुरूआत

    पीएम मोदी ने कहा - 22 जनवरी का सूर्योदय एक अद्भुत चमक लेकर आया है. 22 जनवरी, 2024 कैलेंडर पर लिखी तारीख नहीं है. यह एक नए समय चक्र की उत्पत्ति है.



  • Jan 22, 2024 14:22 IST

    पीएम ने कहा- टेंट में भव्य मंदिर में रहेंगे राम लला

    पीएम मोदी ने कहा - रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे. वह भव्य मंदिर में रहेंगे.



  • Jan 22, 2024 14:16 IST

    Ram Mandir Ayodhya Live Updates: पीएम मोदी अयोध्या में कर रहे हैं संबोधित

    अयोध्या में पीएम मोदी संबोधित कर रह हैं. अपने संबोधिक की शुरूआत उन्होंने सभी को राम-राम से की. पीएम मोदी ने कहा सदियों बाद हमार राम लला पधारे हैं.

     



  • Jan 22, 2024 14:09 IST

    अयोध्या में मोहन भागवत बोले- तपस्वी हैं पीएम मोदी, आने वाला है रामराज्य

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- आज के आनंद का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है. पीएम को तपस्वी बताते हुए कहा कि उन्होंने कठोर तप किया है. अयोध्या में कोई कलह नहीं है. राम राज्य आने वाला है. उन्होंने कहा कि 500 साल बाद फिर से राम राज्य लौटने वाला है.

     



  • Jan 22, 2024 14:02 IST

    अयोध्या में बोले सीएम - 'राममय' बन गया है देश

    सीएम योगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी ने कहा- पूरा देश 'राममय' हो गया है. ऐसा लगता है कि हम त्रेता युग में प्रवेश कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था. बहुसंख्यक समाज ने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी है. 500 साल बाद राम लला अयोध्या में विराजे हैं.



  • Jan 22, 2024 13:40 IST

    Ram Mandir Ayodhya Live Updates: मुकेश अंबानी के 'एंटीलिया की झलक

    अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' जगमग दिखी. वीडियो में देखें झलक.



  • Jan 22, 2024 12:36 IST

    Ram Mandir Ayodhya Live Updates: प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर

    अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सामने आई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर.



  • Jan 22, 2024 12:34 IST

    Ram Mandir Ayodhya Live Updates: राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति का हुआ अनावरण

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति का अनावरण किया.



  • Jan 22, 2024 12:19 IST

    Ram Mandir Ayodhya Live Updates: राम मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना कर रहे पीएम मोदी

    अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर रह हैं. उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मौजूद हैं.



  • Jan 22, 2024 10:55 IST

    Ram Mandir Ayodhya Live Updates: बेटे संग अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन

    बालीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन संग अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे.



  • Jan 22, 2024 10:50 IST

    Ram Mandir Ayodhya Live Updates: RSS प्रमुख पहुंचे अयोध्या

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत.



  • Jan 22, 2024 10:49 IST

    Ram Mandir Ayodhya Live Updates: अयोध्या पहुंचे अनिल अंबानी

    उद्योगपति अनिल अंबानी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे.



  • Jan 22, 2024 10:47 IST

    Ram Mandir Ayodhya Live Updates: पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा पहुंचे अयोध्या, बोले -आज का दिन ऐतिहासिक

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे. उन्होंने कहा, ''अयोध्या में आज जो होने जा रहा है वह ऐतिहासिक है. मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देता हूं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इंडिया ब्लॉक के नेताओं के भाग नहीं लेने पर उन्होंने कहा, 'उन्होंने जो रुख अपनाया है, मुझे नहीं लगता कि यह उचित फैसला होगा.



  • Jan 22, 2024 10:41 IST

    Ram Lalla Pran Pratishtha Live Updates: हम सभी के लिए आज एक बड़ा दिन: साइना नेहवाल

    दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा "मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए एक बड़ा दिन है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज यहां उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ है. हम यहां भगवान राम के दर्शन करेंगे. इसलिए हम उस पल का इंतजार कर रहे हैं. मैं अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती.



  • Jan 22, 2024 10:38 IST

    Ram Lalla Pran Pratishtha Live Updates: अयोध्या उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं मिताली राज

    पूर्व क्रिकेटर मिताली राज अयोध्या पहुंच चुकी है. मिताली ने कहा, "मुझे लगता है कि जब कोई बहुत ही धार्मिक स्थान पर होता है तो उसे कैसा लगता है. हम सभी लंबे समय से यह चाहते थे और मुझे लगता है कि इस बड़े मौके पर यहां होना एक बुलाहट है. यह एक उत्सव है और हम सभी यहां आकर उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं.



  • Jan 22, 2024 10:35 IST

    Ram Lalla Pran Pratishtha Live Updates: अयोध्या के लिए रवाना हुए सेलिब्रिटी

    राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, महावीर जैन और रोहित शेट्टी अयोध्या रवाना हुए.



  • Jan 22, 2024 10:33 IST

    Ram Lalla Pran Pratishtha Live Updates: चिरंजीवी और राम चरण पहुंचे अयोध्या

    तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण अयोध्या पहुंच चुके हैं. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आज हो रहा है.



  • Jan 22, 2024 10:29 IST

    Ram Lalla Pran Pratishtha Live Updates : सीएम योगी पहुंचे अयोध्या

    सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों का अभिवादन किया. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आज हो रहा है.



  • Jan 22, 2024 02:47 IST

    Ram Lalla Pran Pratishtha Live Updates : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार ‘राममय’ अयोध्या

    राम मंदिर में सोमवार को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है और इस बहु-प्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे. इस समारोह के अगले दिन ही यह मंदिर आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और अपराह्न एक बजे तक उसके पूरा होने की संभावना है.



  • Jan 22, 2024 02:43 IST

    Ram Temple Inaugauration Live Updates: घर बैठे यहां लाइव देख सकेंगे समारोह

    1,200 करोड़ रुपये की लागत से बने राम मंदिर के उद्घाटन की लाइव स्क्रीनिंग 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. पूरे समारोह का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज पर किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय दर्शक दूरदर्शन नेशनल के यूट्यूब चैनल पर समारोह देख सकते हैं.



  • Jan 22, 2024 02:42 IST

    Ram Mandir Ayodhya Live Updates: समारोह में 8,000 लोग लेंगे भाग

    उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के मंदिर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे. भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लगभग 8,000 आमंत्रित लोग भाग लेंगे, जिसमें 1,500-1,600 "प्रख्यात" अतिथि शामिल होंगे.



  • Jan 22, 2024 02:40 IST

    Ayodhya Ram Lalla temple Live Updates: सुबह 10:25 बजे अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी, देखें पूरा शेड्यूल

    सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह मंदिर पहुंचेंगे और दोपहर 12.05 बजे प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत करेंगे. अयोध्या में पीएम का 5 घंटे का कार्यक्रम शेड्यूल के बारे में आइए जानते हैं.

    1. सुबह 10:25 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे
    2. सुबह 10:55 बजे: श्रीराम जन्मभूमि पहुंचेंगे पीएम मोदी
    3. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे: रिजर्व्ड. (पीएम इस दौरान मंदिर परिसर का भ्रमण कर सकते हैं)
    4. दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक: प्राण प्रतिष्ठा का होगा अनुष्ठान
    5. दोपहर 12:55 बजे: अभिषेक समारोह स्थल से रवाना होंगे पीएम मोदी
    6. दोपहर 1:00 बजे: सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
    7. दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक: अयोध्या में होगा सार्वजनिक समारोह
    8. दोपहर 2:10 बजे : पीएम मोदी कुबेर टीला के दर्शन के लिए जाएंगे.



  • Jan 22, 2024 02:26 IST

    Ayodhya Ram Mandir Inaugauration Live Updates: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या स्थित नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सोमवार को दोपहर के आसपास भाग लेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. पीएमओ ने अपने एक बयान में बताया कि ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बयान में कहा गया कि विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी समारोह में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री को अक्टूबर, 2023 में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए निमंत्रण मिला था.



  • Jan 22, 2024 02:22 IST

    Ram Mandir Inaugauration Live Updates: प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज

    नमस्कार, इस लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी जानकारियां इस लाइव ब्लॉग के जरिए हम आपको देने की कोशिश करेंगे. 



Ayodhya Ram Mandir