/financial-express-hindi/media/media_files/UXJ1U2aWeGnEq5l2kP7d.jpg)
राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए करीब 8 हजार मेहमानों को न्योता भेजा गया है.
अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Ayodhya PM Modi) कल दोपहर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पूजा करेंगे. इस दौरान वह सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर 2:15 बजे पीएम मोदी कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. बताया जा रहा है कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए करीब 8 हजार मेहमानों को न्योता भेजा गया है.
वहीं कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने राम मंदिर समारोह को राजनीतिक कार्यक्रम बताया है. INDIA अलायंस के सहयोगी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार जैसे नेताओं ने निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है और कहा है कि वे मंदिर में दर्शन किसी दूसरे दिन करेंगे. विपक्षी गठवंधन के कुछ सहयोगी दल अबतक इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शरद पवार समेत INDIA अलायंस के नेता कल क्या करेंगे आइए एक-एक कर जानते हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
मणिपुर से मुंबई की न्याय यात्रा पर निकले वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को असम के नागांव जिले में होंगे. राहुल गांधी का नगांव में बटाद्रवा थान/सत्र (मठ) का दौरा करने का कार्यक्रम था, जो प्रसिद्ध वैष्णव संत-सुधारक श्रीमंत शंकरदेव का जन्मस्थान है. लेकिन नगांव के सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने रविवार को खुलासा करते हुए कहा कि बताद्रवा थान मठ प्रबंधन समिति ने राहुल को मंदिर में जाने से 'मना' किया गया. बोरदोलोई ने आरोप लगाया कि यह निर्णय असम में हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दबाव में लिया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र नारायण देव महंत के हवाले से अपने रिपोर्ट में कहा है कि हमें खुशी है कि राहुल गांधी थान मठ का दौरा करेंगे, लेकिन कल लगभग 10,000 लोग यहां इकट्ठा होंगे. उस वक्त हम नहीं चाहते कि राहुल गांधी यहां आएं, क्योंकि उनके स्वागत में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. आज बताद्रवा थान प्रबंधन समिति की कर्णधर समिति ने निर्णय लिया है कि वह कल दोपहर 3 बजे के बाद आ सकते हैं और हम उनका भव्य स्वागत कर सकेंगे. हमने यह बात स्थानीय विधायक, जिला आयुक्त और एसपी को पहले ही सूचित कर दिया है.
आप नेता अरविंद केजरीवाल
आप पार्टी ने यह घोषणा की है कि वह सोमवार को दिल्ली भर में शोभा यात्राएं आयोजित करेगी जिसमें उसके वरिष्ठ नेतागण शामिल रहेंगे. पार्टी के द्वारा सामुदायिक रसोई का भी आयोजन किया जाना है.
टीएमसी नेता ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह कोलकाता के कालीघाट मंदिर में जाकर देवी काली की पूजा करेंगी और फिर एक सर्व-विश्वास रैली का नेतृत्व करेंगी. 'सर्व- धर्म' रैली में सभी धर्मों के धार्मिक नेता उपस्थित रहेंगे और यह रैली विभिन्न तीर्थस्थलों का भी दौरा करते हुए पार्क सर्कस मैदान में समाप्त होगी. ममता ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा कि “मैं सबसे पहले स्वयं काली मंदिर जाऊंगा कि फिर मैं हाजरा से पार्क सर्कस मैदान तक एक सर्वधर्म रैली करूंगा और वहां एक बैठक करूंगा. हम रास्ते में मस्जिदों, मंदिरों, चर्चों और गुरुद्वारों को कवर करेंगे. शामिल होने के लिए सभी का स्वागत है. रैली में सभी धर्मों के लोग होंगे.
ममता ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा कि 'मैं सबसे पहले स्वयं काली मंदिर जाऊंगी. फिर मैं हाजरा से पार्क सर्कस मैदान तक एक सर्वधर्म रैली करूंगी और वहां एक बैठक करूंगी.हम रास्ते में मस्जिदों, मंदिरों, चर्चों और गुरुद्वारों को सारे स्थलों का दौरा करेंगे. इस सर्व धर्म रैली में शामिल होने के लिए सभी लोगों का स्वागत है. रैली में सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे.
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे नासिक में कालाराम मंदिर का दौरा करेंगे. 12 जनवरी को अपने महाराष्ट्र दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचवटी क्षेत्र में स्थित इस मंदिर का दौरा किया था, जिसका उल्लेख रामायण में मिलता है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव
INDIA अलायंस के सहयोगी दलों के सभी नेता मंदिरों में नहीं जाएंगे. सोमवार को अखिलेश लखनऊ में होंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह दिवंगत समाजवादी नेता को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क जाएंगे. बाद में वह शहर में पार्टी कार्यालय में कुछ बैठकों में शामिल होंगे.
जदयू नेता नीतीश कुमार
जनता दल (यूनाइटेड) समाजवादी आइकन कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर 22 से 24 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. सोमवार को पार्टी के कई नेता साथ ही समान वैचारिकी वाले समाजवादी दलों के लोग कर्पूरी ग्राम में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत होगी.