scorecardresearch

Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan: अक्षय या अजय देवगन, किसे मिलेगी ईदी, एडवांस बुकिंग में कौन है आगे

अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान, दोनों फिल्में 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. दोनों के लिए एडवांस बुकिंग जारी है. यहां जानिए रिलीज से पहले कौन सी फिल्म कमाई के मामले में आगे चल रही है.

अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान, दोनों फिल्में 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. दोनों के लिए एडवांस बुकिंग जारी है. यहां जानिए रिलीज से पहले कौन सी फिल्म कमाई के मामले में आगे चल रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
  NewsEntertainmentBollywoodBade Miyan Chote Miyan vs Maidaan: Akshay Kumar's film sprints ahead with 9000 tickets sold, both Eid releases to now come out on Apr 11 Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan First Day Advance Booking) ने 9503 टिकटों की बिक्री के साथ रिलीज से पहले 21.95 लाख रुपये की कमाई कर ली है.

Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan, Akshay Kumar vs Ajay Devgn: अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी. ईद यानी रमजान ईद पर बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार की फिल्में एक साथ एक ही दिन रिलीज होने वाली है. त्योहार के खास मौके पर अक्षय और अजय, दोनों में कौन बाजी मारेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल दोनों अपकमिंग फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग जारी है. 

एडवांस बुकिंग में कौन है आगे

इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट sacnilk डॉट कॉम के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan First Day Advance Booking) ने रिलीज से पहले 21.95 लाख रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के 3223 शो के लिए अबतक 9503 टिकटें बिक चुकी हैं. अक्षय की फिल्म के साथ ही सिनेमाघरों में आ रही अजय देवगन की मैदान भी रिलीज से पहले कमाई के मामले में कम नहीं है. फर्स्ट डे शो के लिए ये भी 9101 टिकटें बेच चुकी है. इसके जरिए अपकमिंग फिल्म मैदान ने अबतक 19.5 लाख रुपये की कमाई कर ली है. सिनेमाघरों में फिल्म मैदान के 2859 शो के दिखाए जाएंगे. फिलहाल कमाई के मामले में अक्षय कुमार आगे चल रहे हैं. 

Advertisment

Also Read : Ather Rizta vs TVS iQube: बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन? बैटरी, रेंज, कीमत और फीचर्स देखकर करें फैसला

नीचे दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग से जुड़ी जानकारी यहां देख सकते हैं. जिसमें भाषा, फार्मेट, ग्रॉस कलेक्शन, बिकी टिकटों की संख्या और शो नंबर जैसे डिटेल शामिल हैं. 

अक्षय कुमार की फिल्म के फर्स्ट डे शो के लिए बिकी इतनी टिकटें

भाषा

फार्मेट

ग्रॉस

बिके टिकटों की संख्या

शो

Hindi

2D

1288349

6275

1611

Hindi

3D

880647

3177

1574

Hindi

IMAX 3D

26080

51

27

Hindi

IMAX 2D

0

0

4

Tamil

2D

0

0

7

कुल (भारत)

 

21.95 लाख

9503

3223

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. फिल्मकार पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी अक्षय की अपकमिंग फिल्म बुधवार 10 अप्रैल को देश और विदेश में पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है. देश में हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी.

मैदान के फर्स्ट डे शो के लिए बिकी इतनी टिकटें

भाषा

फार्मेट

ग्रॉस कलेक्शन

बिके टिकटों की संख्या

शो

Hindi

2D

1933218

9073

2850

Hindi

IMAX 2D

29330

56

22

Hindi

ICE

0

0

4

कुल (भारत)

-

19.63 लाख

9129

2876

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' की स्क्रीन टाइमिंग 3 घंटे और 1 मिनट है. अपकमिंग फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी कटौती के पास कर दिया है. जबकि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए सीबीएफसी ने निर्माताओं को कुछ संशोधन करने का निर्देश दिया था और फिल्म का रन टाइम भी घटाकर 2 घंटे 44 मिनट कर दिया गया था.

Ajay Devgn Akshay Kumar