scorecardresearch

Bank Holiday March 2023: मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों का ध्यान रखकर निपटा लें जरूरी काम, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday March 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश सूची के अनुसार फरवरी 2023 में वीकेंड की छुट्टियों को मिलाकर मार्च 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holiday March 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश सूची के अनुसार फरवरी 2023 में वीकेंड की छुट्टियों को मिलाकर मार्च 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bank Holiday March 2023: मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों का ध्यान रखकर निपटा लें जरूरी काम, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday March 2023: मार्च में बैंकों में चापचर कुट, होली, उगादी और श्री राम नवमी जैसे अवकाश रहेंगे.

Bank Holiday March 2023: मार्च का महीना मतलब त्योहारों का महीना. इस महीने घर से लेकर बाजार तक हर जगह रौनक देखने को मिलती है. यही नहीं, इस वक्त स्कूलों से लेकर बैंकों तक में आम महीने की तुलना में ज्यादा छुट्टियां देखने मिलती हैं. बैंकों की बात करें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  की अवकाश सूची के अनुसार फरवरी 2023 में वीकेंड की छुट्टियों को मिलाकर मार्च 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बैंक अवकाश राज्य और विशेष क्षेत्र की स्थानीय छुट्टियों के आधार पर अलग-अलग होते हैं. मार्च में बैंकों में चापचर कुट, होली, उगादी और श्री राम नवमी जैसे अवकाश रहेंगे. गौरतलब है कि बैंक प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक अवकाश होता है.

होली से पहले आम आदमी को झटका, घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी, हवाई यात्रा भी हुई महंगी

इस दिन बैंक रहेंगे बंद

Advertisment
  • 3 मार्च (शुक्रवार) - चापचर कुट - मिजोरम
  • 7 मार्च (मंगलवार) - होली/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा - महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, श्रीनगर, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर, तेलंगाना और झारखंड
  • 8 मार्च (बुधवार) - होली का दूसरा दिन/धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन - त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, बिहार,  छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश
  • 9 मार्च (गुरुवार)- होली- बिहार
  • 22 मार्च (बुधवार) - गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र - महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, गोवा और बिहार
  • 30 मार्च (गुरुवार) - श्री राम नवमी (चैते दशाईं) - गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और शिमला

HDFC, PNB और SBI समेत इन बैंकों से कर्ज लेना हुआ महंगा, आपके होम लोन की अब इतनी बढ़ जाएगी EMI

मार्च 2023 में वीकेंड हॉलिडे 

  • 05 मार्च- रविवार 
  • 11 मार्च- दूसरा शनिवार
  • 12 मार्च- रविवार
  • 19 मार्च- रविवार
  • 25 मार्च- चौथा शनिवार
  • 26 मार्च- रविवार
Banking Sector Banking Reserve Bank Of India