scorecardresearch

Bank Holiday: बैंक आज बंद रहेंगे या खुलेंगे? ये है लेटेस्ट अपडेट

Bank Holiday Today or not? भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2025 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, सोमवार, 7 जुलाई 2025 को देशभर में किसी भी राज्य में बैंक अवकाश घोषित नहीं है. यानी, इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे और नियमित कामकाज होगा.

Bank Holiday Today or not? भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2025 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, सोमवार, 7 जुलाई 2025 को देशभर में किसी भी राज्य में बैंक अवकाश घोषित नहीं है. यानी, इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे और नियमित कामकाज होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Muharram Holiday 2025, When is Muharram Holiday 6 or 7, muharram holiday, muharram holiday 2025, muharram holiday news, is muharram a national holiday, is muharram on 7th july

Public Holiday 2025 : मुहर्रम के कारण 7 जुलाई सोमवार को भारत में सरकारी छुट्टी घोषित किया गया है या नहीं. (Image : Freepik)

Bank Holidays 2025: गूगल पर एक सवाल तेजी से ट्रेंड कर रहा है कि क्या आज छुट्टी है? खासकर सोमवार, 7 जुलाई 2025 को लेकर लोग कन्फ्यूज हैं कि क्या मुहर्रम के चलते आज सरकारी छुट्टी रहेगा या नहीं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि मुहर्रम का महत्व क्या है, इसका कैलेंडर में स्थान क्या है और इससे जुड़ी बैंकिंग सेवाओं पर क्या असर पड़ेगा. आइए जानते हैं.

मुहर्रम क्यों होता है खास?

मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है और यह मुस्लिम समुदाय के लिए एक बेहद पवित्र समय होता है. इस साल इस्लामी नया साल 6 जुलाई 2025 (रविवार) से शुरू हुआ. मुहर्रम के 10वें दिन को ‘आशूरा’ कहा जाता है, जो खासतौर पर शिया मुस्लिमों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन इमाम हुसैन, जो पैगंबर मुहम्मद के नवासे थे, की शहादत की याद में मातम, मजलिस और जुलूस निकाले जाते हैं.

Advertisment

Also read : Crizac IPO में शेयर्स अलॉटमेंट का दिन आज! इन दिन हो सकती है लिस्टिंग, GMP ट्रेंड समेत हर डिटेल

क्या 7 जुलाई को सार्वजनिक छुट्टी है?

हालांकि कई लोगों को लग रहा था कि 7 जुलाई सोमवार को मुहर्रम की छुट्टी हो सकती है, लेकिन सच्चाई यह है कि इस दिन राष्ट्रीय स्तर पर कोई सरकारी छुट्टी घोषित नहीं किया गया है. 6 जुलाई रविवार को ही मुहर्रम का 10वां दिन यानी आशूरा मनाया गया है. यह पहले से ही वीकेंड था, इस दिन खुद ही छुट्टी रही. इसके चलते, सोमवार को अलग से कोई छुट्टी घोषित नहीं की गई है.

Also read : ट्रैवल फूड सर्विसेज : खुल गया 2,000 करोड़ का IPO, क्‍या आपको 1,100 रुपये के प्राइस बैंड पर करना चाहिए सब्‍सक्राइब

क्या बैंक आज बंद रहेंगे?

बैंकों को लेकर भी लोगों में भ्रम है. दरअसल, शनिवार को गुरु हरगोबिंद जी की जयंती और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक दो दिन बंद रहे. अब सवाल है कि क्या सोमवार को भी बैंक बंद रहेंगे? इसका जवाब है नहीं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2025 के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 7 जुलाई को किसी भी राज्य में बैंक अवकाश घोषित नहीं है, यानी देशभर में बैंक आज सामान्य रूप से काम करेंगे.

Bank Holidays