/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/16/krishna-janmashtami-2025-bank-holiday-2025-08-16-09-34-13.jpg)
Krishna Janmashtami Bank Holiday on August 16, 2025: यहां देखें भारत के अलग-अलग शहरों में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट. (AI Image)
Janmashtami bank holiday on Saturday: आज पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण की यह 5252वीं जयंती है. मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हो रही है, घर-घर में भक्ति और उल्लास का माहौल है और जगह-जगह दही-हांडी के आयोजन भी हो रहे हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या आज बैंकों की छुट्टी है या वे सामान्य रूप से खुले रहेंगे?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर साल राज्यवार और महीनेवार छुट्टियों की सूची जारी करता है. इसमें त्योहारों और साप्ताहिक छुट्टियों के साथ-साथ हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी शामिल किया जाता है. अगस्त 2025 में कुल 15 बैंक छुट्टियां निर्धारित की गई हैं. इस साल खास बात यह है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 17 अगस्त को रविवार होने के कारण 16 अगस्त के बीच का दिन कई राज्यों के लिए लंबे वीकेंड जैसा हो गया है.
हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर में बैंक छुट्टियां एक जैसी नहीं हैं. कुछ राज्यों में शनिवार 16 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे, जबकि बाकी राज्यों में बैंक पहले की तरह खुले रहेंगे और कामकाज सामान्य रूप से चलेगा.
कृष्ण जन्माष्टमी पर किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे?
जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती के अवसर पर बैंक इन राज्यों में बंद रहेंगे:
गुजरात
मिजोरम
मध्य प्रदेश
चंडीगढ़
तमिलनाडु
उत्तराखंड
सिक्किम
तेलंगाना
राजस्थान
उत्तर प्रदेश
जम्मू
बिहार
छत्तीसगढ़
झारखंड
मेघालय
श्रीनगर
आंध्र प्रदेश
इन राज्यों में बैंक खुले रहेंगे?
क्योंकि यह महीने का तीसरा शनिवार है, इसलिए इन राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे:
त्रिपुरा
महाराष्ट्र
कर्नाटक
ओडिशा
असम
मणिपुर
अरुणाचल प्रदेश
केरल
नागालैंड
पश्चिम बंगाल
नई दिल्ली
गोवा
हिमाचल प्रदेश
Also read : क्रिकेट फैंटेसी से लेकर लूडो तक, ये नए गेम्स आपकों अपने जाल में कैसे फंसा रहे हैं?
अगस्त 2025 में और कब-कब बैंक रहेंगे बंद?
19 अगस्त – मणिपुर में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती पर बैंक बंद रहेंगे.
25 अगस्त – असम में संत, विद्वान और सांस्कृतिक प्रतीक श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे.
27 अगस्त – गणेश चतुर्थी पर गुजरात, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
28 अगस्त – ओडिशा में नुआखाई और गोवा में गणेश चतुर्थी (दूसरे दिन) के कारण बैंक बंद रहेंगे.