scorecardresearch

Bank Holidays in August 2024: अगस्त में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, आपके यहां किस-किस दिन रहेगी छुट्टी

Bank Holidays in August 2024: अगस्त में कुल 13 दिन बंद रहने वाले हैं. इनमें 4 रविवार और 2 दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस और राखी, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे स्थानीय महत्व के आधार पर 5 से अधिक छुट्टियां शामिल हैं.

Bank Holidays in August 2024: अगस्त में कुल 13 दिन बंद रहने वाले हैं. इनमें 4 रविवार और 2 दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस और राखी, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे स्थानीय महत्व के आधार पर 5 से अधिक छुट्टियां शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank Holiday on Good Friday 2025, bank holiday on good friday, bank holiday on good friday April 18, bank holiday 2025, bank holiday in India 2025, bank holidays in April 2025, bank holidays List, bank closed on good friday

Bank Holidays in August 2024: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहने वाले हैं. (Image: FE file)

इस हफ्ते बुधवार को जुलाई महीना समाप्त हो जाएगा और गुरूवार से अगस्त महीने की शुरूआत होगी. हर बार नया महीना अपने साथ कई बदलाव लेकर आता है. जुलाई में 12 दिन सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कामकाज ठप रहे. जुलाई की तरह अगस्त में भी कई दिन बैंक रहने वाले हैं. अगर आपने अगले महीने के लिए बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज टाल रखा है तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट देख लें क्योंकि अगस्त में आजादी की 78वीं सालगिरह पड़ रही है. इसके अलावा राखी और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्योहार भी हैं.

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा 19 अगस्त को राखी और 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के चलते देश के तमाम हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह अलग-अलग वजहों से देश के कुछ हिस्सों में 4 और दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार मिलाकर वीकेंड पर 6 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में घर से बैंक के लिए निकलने के बाद बिना काम हुए आपको लौटना न पड़े अगस्त महीने में किस-किस दिन छुट्टियां रहने वाली हैं उसकी पूरी लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं 

Advertisment

आजादी की सालगिरह, राखी सहित इन मौकों पर बंद रहेंगे बैंक (Full List of Bank Holidays in August 2024)

गुरूवार, 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के बैंक इस दिन बंद रहेंगे.
सोमवार 19 अगस्त - राखी के चलते यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में सरकारी, प्राइवेट और अन्य बैंक बंद रहेंगे.

सोमवार 26 अगस्त - कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं.

Also read : ITR filing: 31 जुलाई तक नहीं भर पाए टैक्स रिटर्न तो होगा सबसे बड़ा नुकसान, 80C समेत तमाम बेनिफिट हो जाएंगे खत्म

अगस्त में रविवार और महीने के दूसरे-चौथे शविवार को बंद रहेंगे बैंक

रविवार 4 अगस्त- साप्ताहिक छुट्टी के कारण इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
शनिवार 10 अगस्त - महीने के दूसरे शनिवार को बैंकों में कामकाज ठप रहते हैं. इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
रविवार 11 अगस्त - साप्ताहिक छुट्टी के कारण इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
रविवार 18 अगस्त - साप्ताहिक छुट्टी के कारण इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
शनिवार 24 अगस्त - महीने के चौथे शनिवार को भी बैंकों में कामकाज ठप रहते हैं. इस दिन भी देशभर के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं.
रविवार 25 अगस्त - साप्ताहिक छुट्टी के कारण इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

Also read : ITR Filing: 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल नहीं कर पाए तो क्या होगा? एक्स्ट्रा चार्ज, लेट फीस और जुर्माने की डिटेल

स्थानीय कारणों से इन जगहों पर बैंक रहेंगे बंद

शनिवार 3 अगस्त - केर पूजा - त्रिपुरा (अगरतला)

गुरूवार 8 अगस्त - तेंदोंग लो रम फैट - सिक्किम (गंगटोक)

मंगलवार 13 अगस्त - पेट्रिएट डे - मणिपुर (इंफाल)

मंगलवार 20 अगस्त - श्री नारायण गुरु जयंती - केरल (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)

बैंक शाखा बंद रहने पर आप अपना काम ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे. बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं. इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.

Bank Holidays