/financial-express-hindi/media/media_files/8UMcvV7pYCczsuplDd6E.jpg)
Bank Holidays: आरबीआई द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट में से कई छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर की हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
Bank Holidays in December 2023: त्योहारी सीजन और शादी सीजन के बीच साल के लिए आखिरी महीने में आप बैंकिंग से जुड़े कामकाज को टाल रखा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि दिसंबर में 18 दिन देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रह सकते हैं. अगले महीने में हड़ताल, साप्ताहिक छुट्टियां और क्रिसमस जैसे कुछ खास दिवसों की वजह से बैंकों में कामकाज (Bank Holiday December 2023) ठप रहने वाले हैं.
ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉइज एसोसिएशन ने दिसंबर में छह अलग-अलग दिन अलग-अलग बैंकों में हड़ताल करने की घोषणा की है. आरबीआई द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट में से कई छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर की हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ छुट्टियां स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर की हैं. उस दिन सिर्फ संबंधिक राज्य में ही बैंक बंद रहेंगे. अगर हॉलिडे लिस्ट बिना देखें बैंकिंग से जुड़े कामकाज के लिए तारीख तय कर ली है तो ऐसे में आपकी मुश्किल बढ़ न जाए उसके लिए यहां दिसंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट यहां चेक कर लें.
इन मौकों पर कुल 11 दिन बैंक रहेंगे बंद
1 दिसंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस की वजह से अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक में छुट्टी रहेगी.
4 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहने वाले हैं.
12 दिसंबर को मेघालय में स्थानीय छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे.
13 दिसंबर को सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
14 दिसंबर को भी सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
18 दिसंबर को मेघालय में बैंकों में अवकाश रहेगा.
19 दिसंबर को मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
26 दिसंबर को मिजोरम, नगालैंड और मेघालय में क्रिसमस समारोह के चलते बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर को नगालैंड में बैंक बंद रहेंगे.
30 दिसंबर को योगियों नगवा के कारण मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
वीकेंड पर इस दिन बैंकों में काम रहेंगे ठप
3 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
9 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
10 दिसंबर को रविवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.
17 दिसंबर को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
23 दिसंबर को चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
24 दिसंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर को रविवार होने की वजह पूरे देश में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.