scorecardresearch

Bank Holidays: फरवरी में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, छुट्टियों की फुल लिस्ट चेक करें

फरवरी में बसंत पंचमी, शिवाजी जयंती पड़ रही है. ऐसे में कुल 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इनमें रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. यहां बैंक हॉलीडे की फुल लिस्ट चेक करें.

फरवरी में बसंत पंचमी, शिवाजी जयंती पड़ रही है. ऐसे में कुल 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इनमें रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. यहां बैंक हॉलीडे की फुल लिस्ट चेक करें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
September Bank Holidays

छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई कैलेंडर के अनुसार दी गई हैं. (Image : Financial Express File)

Bank Holidays in February 2024: इस हफ्ते गुरूवार से फरवरी महीने की शुरूआत होगी. अगले महीने सरस्वती पूजा, बसंत पंचमी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती जैसे तमाम उत्सव पड़ रहे हैं. ऐसे में फरवरी में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. कुछ छुट्टियां विशेष राज्यों के लिए हैं. उन राज्यों में वहां के स्थानीय महत्व को देखते हुए बैंक बंद रहेंगे. अगर आप बैंक से जुड़े जरूरी कामकाम अगले महीने के लिए टाल रखे हैं तो यहां बैंक हॉलीडे लिस्ट चेक कर लें.

इन मौकों पर विभिन्न राज्यों में बैंक रहेंगे बंद

14 फरवरी: बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा के चलते इस दिन अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
15 फरवरी: लुई-नगाई-नी के अवसर पर इंफाल में इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के कारण बेलापुर, मुंबई, नागपुर में इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
20 फरवरी: राज्य दिवस पड़ने के कारण इस दिन आइजोल, ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
26 फरवरी: न्योकुम  के अवसर पर ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.

Advertisment

Also Read : Filmfare Award 2024: रणबीर कपूर को एनिमल के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड, आलिया बेस्ट एक्ट्रेस, ये है विनर्स की फुल लिस्ट

वीकेंड में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद 

4 फरवरी: रविवार
10 फरवरी: दूसरा शनिवार और लोसर जिसमें गंगटोक बंद रहेगा.
11 फरवरी: रविवार
18 फरवरी: रविवार
24 फरवरी: दूसरा शनिवार
25 फरवरी: रविवार

Bank Holidays