/financial-express-hindi/media/media_files/8UMcvV7pYCczsuplDd6E.jpg)
बैंकों की कुछ छुट्टियां राज्यवार हैं ऐस में आपके राज्य में कब-कब बैंक बंद रहेंगे यहां जनवरी 2024 की पूरी हॉलिडे लिस्ट चेक कर लें.
Bank Holiday List for January 2024: नए साल के दस्तक देने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. फेस्टिव सीजन के बीच अगर आप बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज जनवरी 2024 के लिए टाल रखा है तो एक नजर छुट्टियों की लिस्ट देख लीजिए क्योंकि नए साल के पहले महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक की इन छुट्टियों में रविवार, महीने का दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है.
इसके अलावा जनवरी में स्वामी विवेकानन्द जयंती, गुरु गोविंद सिंह जयंती, गणतंत्र दिवस, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कई मौके भी पड़ रहे हैं. ऐसे में पूरे महीने के 50 फीसदी दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे. हालांकि बैंक की कुछ छुट्टियां राज्यवार हैं. आपके राज्य में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं जनवरी 2024 की पूरी हॉलिडे लिस्ट यहां देख पता कर सकते हैं.
Also Read : 2024 में आने वाली हैं महिंद्रा की कई शानदार कारें, ईवी भी इस लिस्ट में शामिल
इस खास अवसरों पर बैंक रहेंगे बंद
1 जनवरी 2024 - नए साल के मौके पर सोमवार के दिन देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे
11 जनवरी 2024 - मिशनरी दिवस के अवसर पर नॉर्थ ईस्ट के राज्य मिजोरम में सभी बैंक बंद रहेंगे.
12 जनवरी 2024 - स्वामी विवेकानन्द जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल के सभी बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी 2024 - पोंगल और तिरुवल्लुर दिवस के मौके पर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में सभी बैंक बंद होंगे.
16 जनवरी 2024 - टुसू पूजा होने के चलते इस दिन पश्चिम बंगाल और असम के सभी बैंक बंद रहेंगे.
17 जनवरी 2024 - गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी 2024 - नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद होंगे.
25 जनवरी 2024 - राज्य दिवस इस दिन हिमाचल प्रदेश के सभी बैंक बंद होंगे.
26 जनवरी 2024 - गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय पर्व के मौके पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
31 जनवरी 2024 - मी-डैम-मी-फी के मौके पर असम में सभी बैंक बंद होंगे.
वीकेंड के चलते 6 दिन बैंक रहेंगे बंद
7 जनवरी 2024 रविवार - इस दिन साप्ताहिक छुट्टी होती है ऐसे में रविवार के दिन देशभर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.
13 जनवरी 2024 दूसरा शनिवार - लोहड़ी के मौके पर पंजाब और अन्य राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.
14 जनवरी 2024 रविवार - इस बार साप्ताहिक छुट्टी के दिन मकर संक्रांति पड़ रही है. ऐसे में रविवार के दिन देशभर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.
21 जनवरी 2024 रविवार - इस दिन साप्ताहिक छुट्टी होती है ऐसे में रविवार के दिन देशभर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.
27 जनवरी 2024 शनिवार - पहले से ही महीने के चौथे शनिवार के लिए छु्ट्टी तय है. इस दिन भी देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
28 जनवरी 2024 रविवार - इस दिन साप्ताहिक छुट्टी होती है ऐसे में रविवार के दिन देशभर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.