scorecardresearch

Bank Holidays 2024: मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, आपके राज्य में कब है छुट्टी, फुल हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays March 2024: 31 दिनों वाले मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आरबीआई की ओर से मार्च के महीने के लिए जारी छुट्टियों की लिस्ट यहां उपलब्ध है.

Bank Holidays March 2024: 31 दिनों वाले मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आरबीआई की ओर से मार्च के महीने के लिए जारी छुट्टियों की लिस्ट यहां उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank Holidays List 2025, Good Friday bank holiday, Good Friday bank holiday, banks closed April 18 2025, bank holidays April 2025, states with bank holidays April 2025, bank closure states April 2025, Good Friday banking services, impact of Good Friday on banks, list of bank holidays, sbi

मार्च में महाशिवरात्रि (8 मार्च), रमजान (12 मार्च), होली (25 मार्च), गुड फ्राइडे (29 मार्ज) जैसे त्योहार पड़ रहे हैं. (Image: Financial Express)

List of Bank Holidays March 2024: मार्च महीने की शुरूआत होने में हफ्तेभर से भी कम समय बचे हैं. अगल महीने होली, रमजान जैसे तमाम त्योहारों और मौको पर बैंक बंद रहेंगे. अगर आप ने बैंक से जुड़ें कामकाज मार्च महीने के लिए टाल रखा है तो इसे पहले ही निपटा लें, ताकि कोई जरूरी काम अटकने से आपको कोई परेशानी न हो. 31 दिनों वाले मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की ओर से मार्च के महीने के लिए छुट्टियों की लिस्ट उपलब्ध है.

आरबीआई हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक मार्च में पहली छुट्टी 1 मार्च को है. इस दिन चपचार कुट त्योहार के चलते मिजोरम में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं. मार्च में महाशिवरात्रि (8 मार्च), रमजान (12 मार्च), होली (25 मार्च), गुड फ्राइडे (29 मार्ज) जैसे त्योहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा दूसरे चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर साप्ताहिक बंदी के कारण कुल 7 दिन देशभर के सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहेंगे. कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं क्योंकि छुट्टियां स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती हैं. अगले महीने किन-किन राज्यों में कब बैंक बंद रहेंगे यहा फुल लिस्ट देख लीजिए.

Advertisment

Also Read: New Criminal Laws: 1 जुलाई से देश में लागू होंगे 3 नए आपराधिक कानून, गृह मंत्रालय ने जारी किए नोटिफिकेशन

इन मौकों पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक रहेंगे बंद

1 मार्च शुक्रवार  को मिजोरम में चापचार कुट के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
8 मार्च, शुक्रवार महाशिवरात्रि / शिवरात्रि के अवसर पर त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद हैं.
22 मार्च, शुक्रवार को बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
25 मार्च, सोमवार को होली (दूसरा दिन) धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी के कारण इस दिन कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
26 मार्च, मंगलवार को याओसांग दूसरा दिन/होली को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
27 मार्च, बुधवारको होली के मौके पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
29 मार्च, शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

Also Read : टाटा नेक्सॉन से किआ सोनेट तक, ये हैं 15 लाख में 360 डिग्री कैमरा वाली कारों की लिस्ट

वीकेंड पर पूरे देश के बैंक रहेंगे बंद

3 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
9 मार्च, शनिवार,  पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार
10 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
17 मार्च, रविवार,  पूरे भारत में सप्ताहांत अवकाश
23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार
24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी

बैंकों में छुट्टियां रहने बावजूद ऑनलाइन और ATM की सभी सेवाएं जारी रहती है. मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी. अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक से जुड़े काम हो तो आप घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते है.

Bank Holidays