/financial-express-hindi/media/media_files/HoD5RSdHleFHrcHELf7V.jpg)
कैबिन में दी गई स्क्रीन पर 360 डिग्री कैमरा की मदद से कार केअंदर बैठे-बैठे गाड़ी के चारों तरफ का नजारा देख सकते हैं. (Image: Financial Express)
Car under 15 Lakh in India with 360 Degree Camera: मॉडर्न व्हीकल्स में 360 डिग्री कैमरा सेटअप मिलना आम हो गया है. पहले तक ये फीचर सिर्फ टॉप-एंड कारों में देखने को मिलता था. लेकिन अब ये धीरे-धीरे आम हो रहा है और कई बजट कारों में भी पाया जाता है. यह फीचर सेफ्टी के लिहाज से बेहद खास है. 360 डिग्री कैमरा के कारण अंदर बैठे-बैठ कार के चारों तरफ का नजारा आसानी से देखा जा सकता है और इसकी मदद से ड्राइवर को कार पार्किंग, ड्राइविंग और अन्य संचालन के दौरान आसानी होती है. साथ ही इससे कार की सेफ्टी और दक्षता में सुधार होता है. अगर आप 360 डिग्री कैमरा सेटअप वाली कार खरीदने का प्लान 15 लाख रुपये के बजट में कर रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए बाजार में उपलब्ध कुछ टॉप कारों और उनकी कीमतों का ब्योरा यहां दी गई है.
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon compact SUV)
/financial-express-hindi/media/media_files/FnCvpZNnGGYOoU93oPAE.jpg)
टाटा नेक्सॉन भारतीय पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV में से एक है. टाटा नेक्सॉन एक ऐसे सेगमेंट में स्थित है, जिसमें पिछले कुछ वर्षों में तीव्र प्रतिस्पर्धा और लगातार बढ़ती मांग देखी जा रही है. इसका श्रेय दुनिया भर में लगातार बढ़ रही SUV को जाना चाहिए. नेक्सॉन का अपडेटेड अवतार पिछले साल लॉन्च किया गया था. अपडेटेड नेक्सॉन में तमाम सेफ्टी फीचर जोड़े गए थे. जिसकी मदद से ग्लोबल क्रैश टेस्ट (Global NCAP Crash test) में इस कॉम्पैक्ट SUV को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई. ये SUV 360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ आती है. यह फीचर नेक्सॉन के क्रिएटिव प्लस (Creative+) वेरिएंट में उपलब्ध है. 360 डिग्री कैमरा वाली नेक्सॉन की कीमत 11.80 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/KFnoRS70klHjY3aAG1a4.jpg)
बलेनो मारुति सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है. कार निर्माता अपनी इस हैचबैक को नेक्सा शोरूम के जरिए बेचती है. बलेनो का मुकाबला भारतीय बाजार में उपलब्ध टाटा अल्ट्रोज, हुंडई आई20 जैसी गाड़ियों से है. मारुति सुजुकी बलेनो के टॉप अल्फा वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा मिलता है. इस फीचर के साथ आने वाली बलेनो की कीमत 9.38 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत से शुरू है.
Also Read : क्रेडिट कार्ड से पेमेंट्स पर चाहिए अधिक कैशबैक, इन बातों का रखें ध्यान होगा फायदा
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/A1fJPqZPGZkbWGsbumf1.jpg)
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पिछले साल की शुरूआत में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो (Auto Expo 2023) मे शोकेस की गई और उसी साल भारतीय बाजार में कार निर्माता ने बलेनो आधारित मोस्ट अवेटेड प्रीमियम हैचबैक कार फ्रॉन्क्स (बलेनो क्रॉसओवर) को लॉन्च की. बलनो की तरह फ्रॉन्क्स भी नेक्सॉ शोरूम के जरिए बेची जाती है. ये प्रीमियम हैचबैक कार तमाम फीचर के साथ आती है. जिसमें 360 डिग्री कैमरा भी शामिल है. ये प्रमुख सेफ्टी फीचर फ्रॉन्क्स के टॉप अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 1000cc वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. 360 डिग्री कैमरा के साथ आने वाले फ्रॉन्क्स की कीमत 11.47 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)
/financial-express-hindi/media/media_files/zeWMSe26KsYekWjNBSqG.jpg)
टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जिस सेगमेंट की कार है उसी में मारुति सुजुकी ब्रेजा भी शामिल है. यह कॉम्पैक्ट SUV भारतीय पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सहायक रही है. ये SUV ड्राइवर की मदद के लिए 360 डिग्री कैमरा के साथ आती है. यह फीचर ब्रेजा के टॉप वेरिएंट ZXI+ में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
किआ सोनेट (Kia Sonet)
/financial-express-hindi/media/media_files/6eNKMBexisVH4aS3Fsg7.jpg)
किआ सोनेट अपने सेगमेंट में फीचर रिच SUVs में से एक है. यह एक कॉम्पैक्ट SUV है. ये कार भारतीय बाजार में उपलब्ध टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है. खास बात ये है कि हाई टेक फीचर के साथ आने वाली किआ सोनेट कॉम्पैक्ट SUV में 360 डिग्री कैमरा मिलता है. इस फीचर के बदौलत सेफ्टी बढ़ जाती है और केबिन के अंदर से ही बैठे-बैठे ड्राइवर कार के चारों ओर का नजारा देख पाता है. किआ सोनेट के GTX+ वेरिएंट से 360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ आते हैं. इस फीचर के साथ आने वाले कार की कीमत 14.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us