scorecardresearch

Bank Holidays in May 2023: मई में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें हॉलिडे लिस्ट

May Bank Holiday List: मई महीने की बैंक बंदी लिस्ट में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, रवींद्रनाथ टैगोर जयंती, राज्य दिवस और महाराणा प्रताप जयंती शामिल है.

May Bank Holiday List: मई महीने की बैंक बंदी लिस्ट में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, रवींद्रनाथ टैगोर जयंती, राज्य दिवस और महाराणा प्रताप जयंती शामिल है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank-holiday

Bank Holiday List in May 2023: इन छुट्टियों में रविवार की आधिकारिक बंदी और महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है.

Bank Holiday List: बैंकिग ट्रांजेक्शन से जुड़े जरूरी कामकाज अगर आपने अगले महीने के लिए टाल रखी है तो अलर्ट हो जाइए क्योंकि मई 2023 में कुल 11 दिन देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद होने वाले हैं. इन छुट्टियों में रविवार की आधिकारिक बंदी और महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हालीडे कैलेंडर लिस्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सो में बैंक बंदी के दिनों में बदलाव भी देखने को मिल सकती है.

इस साल मई के महीने में महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day), मई दिवस (May Day), बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima), रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (Birthday of Rabindranath Tagore), राज्य दिवस (State Day) और महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) पड़ रहे हैं. इन खास मौकों के कारण संबंधित राज्यों में सरकारी और प्राइवेट बैंकों में बंदी की वजह से कामकाज पूरी तरह ठप रहेंगे. इसके अलावा देश के सेंट्रल बैंक आरबीआई ने पहले ही दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंदी का एलान किया है.

Advertisment

Hyundai Exter का पहला लुक आया सामने, अगस्त तक लॉन्च हो सकती है माइक्रो SUV

देश के इन हिस्सो में इसके चलते बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई हॉलिडे कैलेंडर लिस्ट के मुताबिक अगले महीने में वीकेंड को छोड़कर विभिन्न राज्यों में कुल पांच दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे.

सोमवार 1 मई 2023- अगले महीने की पहली तारीख को महाराष्ट्र दिवस, मई दिवस है. इस दिन कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, बंगाल, गोवा और बिहार में बैंक बंद रहेंगे.

शुक्रवार 5 मई 2023- बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

मंगलवार 9 मई 2023- रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल में सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे.

मंगलवार 16 मई 2023: स्टेट डे के मौके पर सिक्किम राज्य के सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहेंगे.

सोमवार 22 मई 2023: महाराणा प्रताप जयंती के चलते हिमांचल प्रदेश के सभी बैंक 22 मई को बंद रहेंगे.

Bank Holidays