scorecardresearch

Bank holidays in November 2024: इस महीने 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, आपके यहां किस-किस दिन होगी छुट्टी

November 2024 Bank holidays: नवंबर में छठ, गुरु नानक जयंती जैसे तमाम स्थानीय महत्व के त्योहार पड़ रहे हैं. जिसके चलते इस महीने विभिन्न राज्यों में अलग-अलग बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे. इसके अलावा वीकेंड पर भी छुट्टियां होंगी.

November 2024 Bank holidays: नवंबर में छठ, गुरु नानक जयंती जैसे तमाम स्थानीय महत्व के त्योहार पड़ रहे हैं. जिसके चलते इस महीने विभिन्न राज्यों में अलग-अलग बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे. इसके अलावा वीकेंड पर भी छुट्टियां होंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank Holiday on Good Friday 2025, bank holiday on good friday, bank holiday on good friday April 18, bank holiday 2025, bank holiday in India 2025, bank holidays in April 2025, bank holidays List, bank closed on good friday

Bank holidays: नवंबर में 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर और 7 दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे. ()

Bank holidays in November 2024 : दीवाली महोत्सव के बीच आज से नए महीने की शुरूआत हो गई. नवंबर 2024 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी की है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय महत्व और वीकेंड के चलते कई दिन बैंकों की छुट्टियां होंगी. इनमें प्रमुख छुट्टियां दिवाली और गुरु नानक जयंती शामिल हैं, साथ ही सभी रविवार और कुछ विशेष शनिवार भी. इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान वाले भी बैंकों में कामकाज ठप रहने वाले हैं. आपके शहर में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे, यहां छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. 

आपके यहां किस-किस दिन रहेगी छुट्टी

  • 1 नवंबर (शुक्रवार): त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में दीपावली, कुट और कन्नड़ राज्योत्सव के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 2 नवंबर (शनिवार): गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, सिक्किम, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दिवाली, लक्ष्मी पूजा और गोवर्धन पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे. यह दिन महीने का पहला शनिवार है, जो सामान्यत: छुट्टी नहीं होती है.
  • 7 नवंबर (गुरुवार): छठ पर्व (शाम का अर्घ्य) के मौके पर कुछ राज्यों जैसे बंगाल, बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 नवंबर (शुक्रवार): बिहार, झारखंड और मेघालय में छठ पर्व (सुबह का अर्घ्य)/वांगला महोत्सव के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 नवंबर (शुक्रवार): गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहास पूर्णिमा के मौके पर मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
Advertisment

Also read : New Rules from 1 November: म्यूचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड से लेकर गैस सिलेंडर तक, नवंबर में हुए कई बड़े बदलाव

वीकेंड के चलते इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

  • 3 नवंबर (रविवार): सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 नवंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार.
  • 10 नवंबर (रविवार): रविवार.
  • 17 नवंबर (रविवार): रविवार.
  • 23 नवंबर (शनिवार): मेघालय में सिंग कुट्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. यह चौथा शनिवार भी है.
  • 24 नवंबर (रविवार): रविवार.
  • 18 नवंबर (सोमवार): कर्नाटक में कनकदासा जयंती के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे.

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक की छुट्टियों के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए पैसों का लेन-देन या अन्य काम कर सकते हैं. बैंक की छुट्टियों का इन सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंक बंद होने के दौरान आप बैंक से जुड़े कई काम मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. बैंक बंद रहने के दौरान सभी ऑनलाइन सुविधाएं चालू रहेंगी.

Holiday Bank Holidays