scorecardresearch

New Rules from 1 November: म्यूचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड से लेकर गैस सिलेंडर तक, नवंबर में हुए कई बड़े बदलाव

1 November New Rules: नवंबर महीने की पहली तारीख से म्यूचुअल फंड और क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव हुए हैं. इसके अलावा देश में आज से 19 किलो गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं.

1 November New Rules: नवंबर महीने की पहली तारीख से म्यूचुअल फंड और क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव हुए हैं. इसके अलावा देश में आज से 19 किलो गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gas cylinder

Rules Changes From 1st November: नवंबर में स्विगी का आईपीओ खुलेगा और कंपनियों के टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन भी है.

New Rules From 1 November 2024: दीवाली के बाद नवंबर महीने की शुरूआत हो चुकी है.आज से देश में कई बड़े बदलाव हो गए हैं और इस महीने कंपनियों के टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन और शेयर बाजार में ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी के आईपीओ की ओपनिंग डेट पड़ रही है. नवंबर में कब से सब्सक्रिप्शन के लिए स्विगी का आईपीओ खुल रहा है, टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन क्या है और क्या-क्या बड़े बदलाव हुए हैं, आइए जानते हैं.

म्यूचुअल फंड के नियम में बदले

आज से म्यूचुअल फंड में बड़ा बदलाव हो गया है. अब से जितने भी म्यूचुअल फंड के यूनिट होंगे, वो प्रोहिबिशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग रेगुलेशन के दायरे में आएंगे. सेबी ने कई दिन पहले ही इस नियम का ऐलान कर दिया था, जो आज से लागू हो गया है. नए नियमों के मुताबिक नॉमिनी या रिश्तेदारों को 15 लाख रुपये से ज्यादा की लेनदेन की जानकारी देनी होगी. कंप्लायंस ऑफिसर को 2 दिन के भीतर में इसकी पूरी जानकारी देनी होगी. बताया जा रहा है कि इस बदलाव से इनसाइड ट्रेडिंग को रोकने में मदद मिलेगी.

Advertisment

Also read : King of SIP : सिर्फ 10 हजार को 42 लाख बनाने वाली स्‍कीम, 1500 रुपये की एसआईपी से मिले 4 करोड़, 4 स्‍टार का जुड़ा है तमगा

SBI क्रेडिट कार्ड के बदले नियम

आज से अनसिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज लगेगा. इसके अलावा अगर आप बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत दूसरे बिल एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए भरते हैं तो वहां भी अगर भुगतान 50000 से ज्यादा रुपए का होगा, उस पर आपको एक फीसदी का एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा.

आरबीआई का नया DMT नियम लागू

आज से देशभर में डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT) के लिए जारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया नियम लागू हो चुका है. इसका मुख्य उद्देश्य नियमों का पालन करना और उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को बढ़ाना है. बता दें कि RBI ने जुलाई 2024 में एक सर्कुलर में कहा कि "बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता बढ़ी है, फंड ट्रांसफर के लिए भुगतान प्रणाली में सुधार हुआ है, और KYC की प्रक्रिया अब आसान हो गई है. अब ग्राहकों के पास पैसे ट्रांसफर करने के कई डिजिटल विकल्प हैं. हाल ही में मौजूदा सेवाओं की समीक्षा की गई है."

टेलीकॉम इंडस्ट्री के बदलाव

नवंबर की पहली तारीख से टेलीकॉम इंडस्ट्री में भी कुछ नए नियम आने वाले हैं. असल में सरकार ने जियो, एयरटेल और दूसरी सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनी को साफ कहा है कि वे अपने स्तर पर स्पैम नंबर को पहले ही ब्लॉक कर दें. इसका मतलब यह है कि किसी भी यूजर के सिम पर कोई स्पैम नंबर ना आए और पहले ही कंपनी द्वारा उसे ब्लॉक कर दिया जाए.

आज 62 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

दिवाली के बाद तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों (commercial LPG gas cylinders) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली में अब 19 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 1,802 रुपये हो गई है, जो पहले 1,740 रुपये थी. इस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले 1 अक्टूबर को रेस्तरां और होटल में यूज होने वाले इस गैस सिलेंडर के दाम 48.50 रुपये बढ़े थे. इसके अलावा, 5 किलोग्राम फ्री ट्रेड LPG (FTL) सिलेंडर की कीमत में भी 15 रुपये का इजाफा हुआ है. हालांकि, 14.2 किलो घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव में नहीं हुआ है.

Also read : Swiggy IPO GMP : स्विगी आईपीओ पर ग्रे मार्केट में सुस्ती, जीएम सिर्फ 6%, क्या हुंडई जैसा ही रहेगा ट्रेंड?

एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग

रेलवे ने एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग की समय सीमा को 120 दिन से घटाकर सिर्फ 60 दिन कर दिया है. यह फैसला टिकट बुकिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए लिया गया है.

TRAI का नया नियम आज से लागू

TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह स्पैम को रोकने के लिए मैसेज ट्रैकिंग लागू करें. इसमें कंपनियां स्पैम मैसेज और कॉल को ट्रैक कर पाएंगे साथ ही उसे ब्लॉक भी कर पाएंगे. इसके अलावा आज से मैसेज ट्रेसिबीलिटी नियम भी लागू हो गया है. इसमें कोई भी फर्जी नंबर की पहचान होगी और उसे तुरंत ब्लॉक किया जाएगा. इससे ये नंबर यूजर तक नहीं पहुंच पाएंगे और कॉल या मैसेज फ्रॉड से यूजर सिक्योर होंगे.

6 नवंबर को खुलेगा Swiggy का 11700 करोड़ रुपये का आईपीओ

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy IPO) के आईपीओ को लेकर लंबा इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है. ब्‍लूमबर्ग व अन्‍य मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 से 8 नवंबर 2024 के बीच खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एंकर निवेशकों के लिए यह IPO एक दिन पहले 5 नवंबर को खुलेगा. बता दें कि स्विगी में प्रॉसस (Prosus) और सॉफ्टबैंक (Softbank) जैसी दिग्‍गज इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म्‍स ने निवेश किया है, जो इस IPO में अपनी हिस्‍सेदारी बेच सकती है.

सरकार ने फिर से आयकर रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 15 नवंबर 2024 कर दिया है. पहले यह डेडलाइन 31 अक्टूबर 2024 थी. यह बढ़ोतरी उन टैक्सपेयर्स के लिए है, जो इनकम टैक्स की धारा 139 के उप-धारा (1) के तहत आते हैं. केंद्रीय वित्र मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू के CBDT ने इसी शनिवार 26 अक्टूबर 2024 को एक सर्कुलर के जरिए यह जानकारी दी. अब कंपनियों के पास और 15 दिन यानी 15 नवंबर 2024 तक अपना टैक्स रिटर्न फाइल करने का समय है, जो पहले की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 से बढ़ाई गई है. इस बढ़ोतरी से कंपनियों को अपने रिटर्न को सही और पूरी तरह से दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा.

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड में बदलाव

ICICI बैंक ने अपने शुल्क ढांचे और क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्रोग्राम में बदलाव किए हैं. ये बदलाव बीमा, किराने की खरीदारी, हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग, फ्यूल सरचार्ज छूट और देर से भुगतान शुल्क जैसी सेवाओं को प्रभावित करेंगे. यह बदलाव 15 नवंबर 2024 से लागू होगा. अब स्पा बेनिफिट खत्म कर दिए गए हैं, फ्यूल पर 1 लाख रुपये से अधिक खर्च पर सरचार्ज छूट भी नहीं मिलेगी, सरकारी लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे, और शिक्षा भुगतान पर 1% शुल्क लगेगा.

Lpg Cylinders Credit Card Lpg Price Mutual Fund Ipo