scorecardresearch

Bank Holidays: सितंबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, आपके यहां कब-कब बैंकों की होगी छुट्टी, चेक करें फुल लिस्ट

Bank Holidays in September 2024: सितंबर में स्थानीय महत्व के चलते देश के कुछ हिस्सों में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा रविवार और महीने के दूसरे-चौथे शनिवार की वजह से 7 दिन बैंकों में कामकाज ठप होंगे.

Bank Holidays in September 2024: सितंबर में स्थानीय महत्व के चलते देश के कुछ हिस्सों में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा रविवार और महीने के दूसरे-चौथे शनिवार की वजह से 7 दिन बैंकों में कामकाज ठप होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank Holidays List 2025, Good Friday bank holiday, Good Friday bank holiday, banks closed April 18 2025, bank holidays April 2025, states with bank holidays April 2025, bank closure states April 2025, Good Friday banking services, impact of Good Friday on banks, list of bank holidays, sbi

September Bank Holidays: आपके यहां किस-किस दिन बैक बंद रहेंगे यहां छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Bank Holidays September 2024: आज से करीब 5 दिन बाद यानी रविवार से सितंबर का महीना शुरू होने वाला है. नए महीने के लिए अगर आपने बैंक से जुड़े कुछ जरूरी कामकाज टाल रखा है तो यह खबर आपके काम की है. सितंबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holidays in September 2024) में यह जानकारी दी गई है. इनमें राष्ट्रीय के साथ-साथ स्थानीय महत्व की छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा 7 दिन सप्ताहिक अवकाश भी होंगे. आपके यहां कब-कब और किस वजह से बैंकों में कामकाज पूरे दिन ठप रहेंगे यहां पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

आपके यहां कब-कब बंद रहेंगे बैंक, फुल लिस्ट

देश के कई हिस्सों में स्थानीय महत्व के चलते 8 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आपके इलाके में किस-किस दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे यहां पूरा ब्योरा चेक कर सकते हैं.

Advertisment

4 सितंबर - बुधवार, तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा के मौके पर असम (गुवाहाटी) के बैंक बंद रहेंगे.

7 सितंबर - शनिवार, गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी के बैंक बंद रहेंगे.

16 सितंबर - सोमवार, बारावफात के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, ऐजवाल ,चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कोची, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

17 सितंबर - मंगलवार, मिलाद-उन-नबी के अवसर पर गंगटोक और रायपुर के बैंक बंद रहेंगे.

18 सितंबर - बुधवार, पंग-लहबसोल की वजह से गंगटोक के बैंक बंद रहेंगे.

20 सितंबर - शुक्रवार, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे.

21 सितंबर - शनिवार, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कोची और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी.

23 सितंबर - सोमवार, महाराजा हरिसिंह के जन्मजयंती के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

Also read : New Rule for Post Office Scheme: PPF, SSY, NSS स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए काम की खबर, 1 अक्टूबर से लागू होंगे ये 6 नए नियम

दूसरे-चौथे शनिवार, रविवार के चलते 7 दिन बैंक रहेंगे बंद

1 सितंबर - रविवार - इस दिन साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण देशभर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.

8 सितंबर - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी पड़ने की वजह से देशभर के सभी बैंक इस दिन बंद रहेंगे.

14 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.

15 सितंबर - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी के चलते देशभर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.

22 सितंबर - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी पड़ने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे. 

28 सितंबर - महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के सभी बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे.

29 सितंबर - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी के चलते देशभर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.

Also read : New Rule for Post Office Scheme: PPF, SSY, NSS स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए काम की खबर, 1 अक्टूबर से लागू होंगे ये 6 नए नियम

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मिलेंगी

बैंक की छुट्टियों के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए पैसों का लेन-देन या अन्य काम कर सकते हैं. बैंक की छुट्टियों का इन सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंक बंद होने के दौरान आप बैंक से जुड़े कई काम मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. बैंक बंद रहने के दौरान सभी ऑनलाइन सुविधाएं चालू रहेंगी.

Bank Holidays