scorecardresearch

BOB Brand Ambassador: सचिन तेंदुलकर बने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर, नई ब्रांड वैल्यू से बैंक को मिलेगी गति

Bank of Baroda Global Brand Ambassador: बैंक ऑफ बड़ौदा ने क्रिकेट जगत के जाने माने शख्सियत सचिन तेंदुलकर को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया. बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का एक सरकारी बैंक है. यह स्टेट बैंक इंडिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है.

Bank of Baroda Global Brand Ambassador: बैंक ऑफ बड़ौदा ने क्रिकेट जगत के जाने माने शख्सियत सचिन तेंदुलकर को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया. बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का एक सरकारी बैंक है. यह स्टेट बैंक इंडिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank of Baroda announces Iconic Partnership with Sachin Tendulkar as its...

Sachin Tendulkar: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सचिन तेंदुलकर को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया. (Image: Bank Of Baroda)

BOB ropes in Sachin Tendulkar as Global brand ambassador: बैंक ऑफ बड़ौदा ने क्रिकेट जगत के जाने माने शख्सियत सचिन तेंदुलकर को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया. बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी. बैंक और सचिन के बीच यह तीन साल का रणनीतिक साझेदारी समझौता है. दोनों के बीच यह साझेदारी बैंक के उत्कृष्टता और विश्वास जैसे बुनियादी मूल्यों पर आधारित है. सचिन के साथ मिलकर बैंक ऑफ बड़ौदा अपने पहले अभियान की शुरूआत कर रहा है जिसका नाम है "प्ले द मास्टरस्ट्रोक". 

यह दूसरा मौका है जब बैंक ऑफ बड़ौदा ने किसी क्रिकेट खिलाड़ी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इससे पहले, 2005 में, बैंक ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को ब्रांड एंबेसडर बनाया था. फिलहाल द्रविड़ अब श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांड एंबेसडर हैं. बीते कुछ सालों में कई बैंकों ने विभिन्न खेल के खिलाड़ियों और फिल्म सितारों को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. अक्टूबर 2023 में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया. 

Advertisment

Also read : HDFC MF की मल्टीबैगर स्कीम, 4000 की SIP से कैसे बना 5 करोड़ का फंड? सिर्फ दिग्गज कंपनियों में है निवेश

पिछले हफ्ते उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प्रसिद्ध मुक्केबाज मैरी कॉम और फुटबॉलर सुनील छेत्री को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में जोड़ा. 2021 में, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बालीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान और कियारा आडवाणी को ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया था. सचिन के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा के अन्य ब्रांड एंबेसडर में बैडमिंटन स्टार व बैडमिंटन ओलंपियन पीवी सिंधु और भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा और टेनिस प्लेयर सुमित नागल शामिल हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का एक सरकारी बैंक है. यह मार्केट कैप में स्टेट बैंक इंडिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. 

सचिन तेंदुलकर और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच यह साझेदारी बैंक के उत्कृष्टता और विश्वास जैसे बुनियादी मूल्यों पर आधारित है. यह साझेदारी एक ऐसे समय पर हुई है जब बैंक ऑफ बड़ौदा व्यवसाय विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के एक नए चरण में प्रवेश करने वाला है और सचिन की ब्रांड वैल्यू से इसे नई गति मिलेगी.

सचिन के साथ इस अभियान की शुरूआत कर रहा है बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा सचिन के साथ मिलकर अपने पहले अभियान "प्ले द मास्टरस्ट्रोक" की शुरूआत कर रहा है. यह अभियान लोगों को प्रेरित करेगा कि वे एक मास्टरस्ट्रोक खेलें और एक सदी से अधिक की विरासत और करोड़ों लोगों के भरोसे पर खरे बैंक से जुड़कर अपने आर्थिक लक्ष्यों की पारी में एक बड़ा स्कोर बनाएं.   

भारत के विविधता पूर्ण प्रदेशों और देश के कोने-कोने में अपनी लोकप्रियता के साथ, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सचिन, बैंक के सभी ब्रांडिंग अभियानों, ग्राहक शिक्षा एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों तथा धोखाधड़ी की रोकथाम पर जागरूकता अभियानों तथा ग्राहक एवं कर्मचारी जुड़ाव कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण बनेंगे. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की 17 देशों में व्यापक उपस्थिति है और एक वैश्विक स्पोर्ट्स ब्रांड के रूप में सचिन वैश्विक मंच पर बैंक के ब्रांड को और ऊंचाई पर लेकर जाएंगे. 

इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबदत्त चांद ने कहा कि भारत के खेल दिग्गजों में से एक सचिन तेंदुलकर को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर घोषित करना बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए बहुत गौरव का क्षण है. सचिन एक वैश्विक आइकन हैं जिन्होंने हमेशा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नेतृत्व किया है और अपने खेल से हमें प्रेरित किया है. जिस तरह उन्होंने अपने बेहतरीन कॅरियर के माध्यम से एक समूचे राष्ट्र को प्रेरित किया है, उसी तरह बैंक ऑफ़ बड़ौदा देश भर में करोड़ों लोगों के लिए एक विश्वसनीय साझेदार रहा है और उनके वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक बन रहा है.

सचिन नेतृत्व, उत्कृष्टता, विश्वास, निरंतरता जैसे जीवन मूल्यों और ऐसी विरासत के प्रतीक हैं जो बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शताब्दी से अधिक की यात्रा के मूल आधार हैं. हम सचिन के साथ जुड़ने और इस साझेदारी को आगे ले जाने के लिए अत्यधिक उत्साहित हैं.''  बैंक ने इस अवसर पर 'बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत खाता' की शुरुआत की भी घोषणा की, जो विशेष रूप से प्रीमियम सेवाओं के इच्छुक ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया एक विशिष्ट बचत बैंक खाता है. 'बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत खाता' की उत्पाद संरचना में इस श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं, विश्वसनीयता और दीर्घकालिक वित्तीय आयोजना शामिल हैं. 

बैंक अपने हाई नेटवर्थ वाले ग्राहकों के लिए ऑफर्स को बढ़ाते हुए ‘बॉब मास्टरस्ट्रोक खाता फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट सुविधा’ के माध्यम से खाते की शेष राशि पर उच्च ब्याज दर, रिटेल ऋण पर रियायती ब्याज दर, बॉब वर्ल्ड ऑपुलेंस वीज़ा इनफिनिट डेबिट कार्ड (मेटल संस्करण) और एक लाइफटाइम-निशुल्क एटर्ना क्रेडिट कार्ड (पात्रता की शर्त पर) जैसी कई सुविधाएं ऑफर कर रहा है. बॉब मास्टरस्ट्रोक खाताधारकों को प्राथमिकता के आधार पर बैंकिंग / वैल्थ मैनेजमेंट संबंधी सुझाव, उच्च नकद निकासी सीमा और अन्य विशेष सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके लिए ग्राहकों को खाते में 10 लाख रुपये का तिमाही औसत शेष बनाए रखना होगा. 

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते  हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, मुझे “बैंक ऑफ़ बड़ौदा, के साथ जुड़ते हुए खुशी है, और यह एक ऐसी  संस्था है जो निरन्तर  समय के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर है और आज के समय मे अपना स्थान कायम किए हुए है. एक सदी पहले एक छोटी सी शुरुआत से आगे बढ़ते हुए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा आज उत्कृष्टता, सत्यनिष्ठा, नवोन्मेषिता के सिद्धांतों पर चलते हुए एक अग्रणी बैंकिंग संस्थान बन गया है. ये मूल्य मेरे दिल के करीब हैं और मेरा मानना ​​है कि ये किसी भी कार्य की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं. मैं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ इस सहकार्यता को एक सार्थक पहल के रूप मे देखता हूं. बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एमडी देबदत्त चांद ने कहा, "हमारी सोच है कि देश का प्रत्येक नागरिक बैंक ऑफ़ बड़ौदा को अपने पसंदीदा बैंकिंग साझेदार के रूप में चुनते हुए "मास्टरस्ट्रोक खेले".

Sachin Tendulkar Bank Of Baroda