scorecardresearch

Maha kumbh 2025: बसंत पंचमी पर प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान जारी, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज महाकुम्भ में अमृत स्नान के लिए संगम में पहुंचे साधु-संतों और श्रद्धालुओं को बधाई दी.

Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज महाकुम्भ में अमृत स्नान के लिए संगम में पहुंचे साधु-संतों और श्रद्धालुओं को बधाई दी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Maha Kumbh Mela 3 CM Yogi tweet

Basant Panchami Amrit Snan: बसंत पंचमी पर प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान जारी. Photograph: (X/@myogiadityanath)

Maha kumbh 2025: महाकुंभ उत्सव का आज 22वां दिन है. बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को तीसरा शाही स्नान (अमृत स्नान) जारी है. भव्य कुंभ मेले में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास मौके संगम में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्दालुओं और साधु-संतों को बधाई दी.

आस्था की डुबकी लगाने संगम पहुंचे भक्तों को सीएम योगी ने दी बधाई

एक्स पर सोमवार को किए एक पोस्ट के जरिए सीएम योगी ने बसन्त पंचमी पर अमृत स्नान के लिए प्रयागराज महाकुम्भ में पधारे संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दी.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि बसन्त पंचमी विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य का पर्व है. इसलिए इस पर्व पर देवी सरस्वती का विधिपूर्वक पूजन किया जाता है. सरस्वती पूजा, धर्म-अध्यात्म, सभ्यता-संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान, कला-साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में चिंतन और साधना से मानव ने जो स्थान हासिल किया है, उसके लिए ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करने का आयोजन है.

Also read : Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, 37 गेंदों में जड़ा शतक, भारत के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल

संगम में आज 5 करोड़ श्रद्दालुओं के डुबकी लगाने की उम्मीद 

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ की घटना के बाद यह अमृत स्नान हो रहा है. मौनी अमावस्या पर भगदड़ की घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी तथा 60 लोग घायल हो गए थे. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सुबह चार बजे तक 17 लाख से अधिक लोगों ने डुबकी लगा ली जबकि 13 जनवरी से अभी तक करीब 35 करोड़ लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं. सरकार को सोमवार को पांच करोड़ लोगों के स्नान करने की संभावना है. 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महाकुंभ में कड़े इंतजाम

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कई उपाय किए हैं. इनमें ऊंचे बैरिकेड्स, तार की बाड़, अखाड़ों के लिए जल्दी स्नान का समय और बेहतर जन प्रबंधन के लिए अतिरिक्त केंद्रीय और राज्य बलों की तैनाती शामिल है. यह विशेष रूप से 29 जनवरी को हुई भगदड़ स्थल पर लागू किया गया है, ताकि सोमवार को बसंत पंचमी के 'अमृत स्नान' के दौरान कोई अनहोनी न हो सके.

कुंभ उप निरीक्षक जनरल (DIG) वैभव कृष्ण ने कहा कि 29 जनवरी के भीड़ दबाव बिंदुओं की समीक्षा की गई है और उसके अनुसार अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. भीड़ नियंत्रण के लिए "ऑपरेशन 11" लागू किया गया है, जिसमें त्रिवेणी घाटों पर भीड़ को रोकने के लिए एकतरफा यातायात प्रणाली शामिल है. एक अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त बल विशेष रूप से तैरते पुलों पर तैनात किए गए हैं.

सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि सीएम योगी लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास पर प्रमुख सचिव (गृह) और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) के साथ मिलकर तड़के साढ़े तीन बजे से ही महाकुंभ में स्नान संबंधी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अमृत स्नान निर्विघ्न रूप से जारी है और प्रथम अखाड़े ने अपना पारंपरिक स्नान पूरा कर लिया है. इसी के साथ ही विभिन्न अखाड़ों के नागा साधुओं का भी अमृत स्नान के लिए संगम घाट पर आगमन जारी है. इस क्रम में सबसे पहले संन्यासी अखाड़ों में महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के साधु संतों और पीठाधीश्वर ने संगम घाट पर पहुंचकर स्नान किया. अखाड़ों का स्नान दोपहर तक संपन्न होने की संभावना है.

मुख्यमंत्री ने मेला प्रशासन और पुलिस को किसी त्रुटि के बिना बसंत पंचमी पर सकुशल स्नान संपन्न कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके मद्देनजर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और एडीजी भानु भास्कर स्वयं मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था को देख रहे हैं. 

इसके अलावा, सरकार ने बसंत पंचमी पर ‘ऑपरेशन 11’ के जरिए भीड़ प्रबंधन की योजना बनाई है. सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को एकल मार्ग की व्यवस्था लागू रहेगी. वहीं, त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं.

Yogi Adityanath Kumbh Mela