scorecardresearch

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, 37 गेंदों में जड़ा शतक, भारत के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल

India vs England: अभिषेक शर्मा ने क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचा दिया है! उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 37 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया.

India vs England: अभिषेक शर्मा ने क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचा दिया है! उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 37 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Abhishek Sharma AP

अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से शतक जड़ा. Photograph: (AP)

Abhishek Sharma: टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नया रिकॉर्ड बनाया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पाचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 37 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ टी20 मैच में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाया था. अभिषेक के बाद तीसरे स्थान पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों में शतक पूरा किया.

अभिषेक की इस पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को हैरान कर दिया और उन्होंने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दी. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें टी20 क्रिकेट में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, और अब वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं.

Advertisment

Also read : JEE Mains 2025 Registration: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई

T20 मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • 35 गेंद - रोहित शर्मा (श्रीलंका)
  • 37 गेंद - अभिषेक शर्मा (इंग्लैंड)
  • 40 गेंद - संजू सैमसन (बांग्लादेश)
  • 41 गेंद - तिलक वर्मा (दक्षिण अफ्रीका)
  • 45 गेंद - सूर्यकुमार यादव (श्रीलंका)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टी20 मैच में अभिषेक शर्मा में 11वें ओवर की पहली बाल पर अपना शतक पूरा किया. अभिषेक ने 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से तेज सेंचुरी जड़ा. वानखेड़े में पहली पारी खेलने उतरी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए. अकेले अभिषेक शर्मा ने टीम के लिए 54 गेदों पर 7 चौकों और 13 छक्को की मदद से 135 रन बनाए.

24 साल के अभिषेक शर्मा के करियर का ये दूसरा टी20 शतक है. अभिषेक ने पहला शतक जिंबाब्वे के खिलाफ जड़ा था, और अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक बनाया है. उनकी आतिशी शुरुआत और शानदार खेल ने सभी को प्रभावित किया है.

Indian Cricket Team Team India