/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/29/big-changes-from-july-2025-2025-06-29-16-04-17.jpg)
Big Changes: 1 जुलाई से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव. (AI Image)
New Rules from July 1: जुलाई की पहली तारीख से आपकी जेब और ट्रेन सफर में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. नए महीने की शुरुआत के साथ ही सरकार और कंपनियों की ओर से लागू किए जा रहे ये नियम देश के हर आम नागरिक को प्रभावित करेंगे—चाहे वो रसोई में गैस का सिलेंडर भरवाने की बात हो, ट्रेन से सफर करने का प्लान हो, या फिर बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट से जुड़ी ज़रूरतें हों. आइए जानते हैं 1 जुलाई 2025 से क्या-क्या बदलेगा, ताकि आप पहले से ही तैयारी कर सकें और किसी भी असुविधा से बच सकें.
LPG सिलेंडर के दाम
हर महीने की तरह इस बार भी 1 जुलाई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी करेंगी. जून में जहां 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर 24 रुपये तक की कटौती हुई थी, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर रहीं. अब उम्मीद है कि 14.2 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है. साथ ही एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दामों में संशोधन का असर हवाई टिकटों पर पड़ सकता है.
रेलवे टिकट और तत्काल बुकिंग नियम
1 जुलाई से भारतीय रेलवे मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया बढ़ाने जा रहा है. नॉन-एसी क्लास में 1 पैसा और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी. 500 किमी से कम की यात्रा पर बदलाव नहीं है, लेकिन उससे ज्यादा दूरी तय करने वालों को अतिरिक्त किराया देना होगा. इतना ही नहीं, अब IRCTC ऐप या वेबसाइट पर तत्काल टिकट केवल आधार-वेरिफाइड यूजर ही बुक कर पाएंगे.
HDFC क्रेडिट कार्ड पर चार्ज
HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड धारकों से यूटिलिटी बिल पेमेंट पर अतिरिक्त चार्ज वसूल सकता है. साथ ही, अगर आप Paytm, Mobikwik, FreeCharge या Ola Money जैसे डिजिटल वॉलेट्स में 10,000 रुपये से अधिक पैसा ट्रांसफर करते हैं तो 1% चार्ज देना होगा.
ICICI बैंक के ATM और IMPS ट्रांजैक्शन पर बढ़ा चार्ज
1 जुलाई से ICICI बैंक के मेट्रो शहरों में 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन के बाद हर निकासी पर 23 रुपये चार्ज लगेगा. नॉन-मेट्रो में यह सीमा 3 ट्रांजैक्शन तक ही सीमित होगी. IMPS के जरिए ट्रांसफर पर 1000 तक 2.5 रुपये, 1 लाख रुपये तक 5 रुपये और 5 लाख रुपये तक के लिए 15 रुपये चार्ज लगेगा.
दिल्ली में पुराने वाहन अब नहीं भरवा सकेंगे फ्यूल
राजधानी दिल्ली में 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को अब पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा. CAQM के अनुसार ये वाहन "End of Life" माने जाएंगे और पर्यावरण सुरक्षा के तहत इनके लिए फ्यूल सप्लाई पर रोक लगाई गई है.