scorecardresearch

Post Office: अब पोस्ट ऑफिस में भी कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट, इस दिन से मिलेगी सुविधा

अगस्त 2025 से आप भारत के सभी डाकघरों में डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. डाक विभाग अपनी आईटी प्रणाली को अपग्रेड कर रहा है ताकि क्यूआर कोड आधारित भुगतान को सपोर्ट किया जा सके.

अगस्त 2025 से आप भारत के सभी डाकघरों में डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. डाक विभाग अपनी आईटी प्रणाली को अपग्रेड कर रहा है ताकि क्यूआर कोड आधारित भुगतान को सपोर्ट किया जा सके.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PPF interest rate 2025, PPF rate cut, Public Provident Fund returns, PPF investment benefits, How PPF can make you millionaire, PPF scheme for long-term wealth, PPF savings plan 2025, PPF maturity benefits, Best investment for small savers

अब पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर भी आप जल्द ही मोबाइल से पेमेंट कर सकेंगे. यानी यूजर्स क्यूआर कोड स्कैन करके या UPI ऐप के जरिए भी आसानी से पेमेंट कर पाएंगे. (AI Image)

UPI Payments to Be Available at Post Office Counters Across India from August 2025: डाकघर में पैसे देने का तरीका जल्द ही पूरी तरह से बदलने वाला है. अब देशभर के सभी डाकघरों में काउंटर पर डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की सुविधा उपलब्ध होगी. डाक विभाग (Department of Posts) ने ऐलान किया है कि अगस्त 2025 से सभी डाकघर डिजिटल लेनदेन स्वीकार करेंगे. यह संभव होगा उनके आईटी सिस्टम के नए वर्जन IT 2.0 के जरिए, जो यूपीआई (Unified Payments Interface) से जुड़ने वाले डायनामिक क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल पेमेंट को सक्षम बनाएगा. विभाग ने यह भी कहा है कि डिजिटल पेमेंट को अपनाने वाले ग्राहकों को काउंटर पर मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी.

अभी तक देश के डाकघर यूपीआई आधारित डिजिटल पेमेंट स्वीकार नहीं कर पाते थे, क्योंकि उनकी आईटी प्रणाली यूपीआई से लिंक नहीं थी. लेकिन अब IT 2.0 अपग्रेड के तहत एक नया एप्लिकेशन लॉन्च किया जा रहा है, जो हर ट्रांजैक्शन के लिए एक यूनिक डायनामिक क्यूआर कोड जेनरेट करेगा. इससे ग्राहकों को डाक सेवाओं के लिए पेमेंट करना आसान और सुरक्षित हो जाएगा.

Advertisment

Also read : 8वें वेतन आयोग में कम्यूटेड पेंशन पीरियड घटाकर 12 साल करने जा रही है केंद्र सरकार? जानिए क्या हो रहा है बदलाव

इन दिन से मिलेगी सुविधा

इस नई प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट कर्नाटक सर्कल में शुरू कर दिया गया है. मैसूर और बागलकोट के मुख्यालयों सहित कई छोटे डाकघरों में क्यूआर कोड के जरिए मेल उत्पादों की बुकिंग सफलतापूर्वक की गई है. अधिकारियों के अनुसार यह नई व्यवस्था देशभर के डाकघरों में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी और अगस्त 2025 तक सभी डाकघर इससे लैस होंगे.

पहले भी डाक विभाग ने डिजिटल पेमेंट (UPI Transaction) के लिए काउंटरों पर स्टैटिक क्यूआर कोड लगाए थे, लेकिन तकनीकी परेशानियों और ग्राहकों की शिकायतों के कारण इस सुविधा को बंद कर दिया गया था. अब उसी अनुभव से सीख लेते हुए विभाग ने डायनामिक क्यूआर कोड की ओर कदम बढ़ाया है, जो हर ट्रांजैक्शन के लिए नए कोड बनाता है और इससे पेमेंट सुरक्षित और भरोसेमंद हो जाता है.

Also read : Return : 21 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न वाला इक्विटी फंड, 1 लाख के लम्‍प सम को बनाया 50 लाख, मंथली 5,000 रुपये SIP हुई 1.50 करोड़

इस कदम से लाखों ग्रामीण और अर्ध-शहरी ग्राहक, जो डाकघरों में रोजाना सेवाएं लेते हैं, अब नकद की बजाय डिजिटल माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे. यह पहल डिजिटल इंडिया और कैशलेस इकोनॉमी को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

Digital Payment UPI Transaction Upi