scorecardresearch

Big Boss 18: सलमान खान का टीवी शो 6 अक्टूबर से हो रहा है शुरू, इस बार बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर

Bigg Boss 18th Edition: टीवी से सबसे बड़े रियलिटी शो में से एक बिग बॉस के 18 सीजन का थीम टाइम का तांडव है. सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस घरवालों का फ्यूचर देखेंगे.

Bigg Boss 18th Edition: टीवी से सबसे बड़े रियलिटी शो में से एक बिग बॉस के 18 सीजन का थीम टाइम का तांडव है. सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस घरवालों का फ्यूचर देखेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Big Boss 18 Salman Khan again host

Salman Khan TV Show: सलमान खान ने बिग बॉस के चौथे सीजन को पहली बार किया था होस्ट. (Image: X/@BiggBoss)

Bigg Boss 18th TV Show hosted by Salman Khan: बिग बॉस के 18वें सीजन की शुरूआत अगले महीने से हो रही है. सोशल मीडिय़ा पर शो का नया प्रोमो जारी किया जा चुका है. टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो की मेजबानी फिर एक बार सलमान खान करते नजर आएंगे. उन्होंने साल 2010 में पहली बार बिग बॉस शो के चौथे सीजन को होस्ट किया था. उसके बाद से अबतक वह इस रियलिटी शो जुड़े हैं.

इस बार बिग बॉस सीजन का थीम टाइम का तांडव (Time ka Tandav) रखा गया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर किए एक पोस्ट में अपकमिंग शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. बिग बॉस के घर में काफी धमाका होने वाला है. टीवी शो के 18वें सीजन में कई दिलचस्प चेहरे नजर आने वाले हैं.

Advertisment

बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं ये चेहरे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा बिग बॉस के 18वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. एक्टर को शो के लिए अप्रोच किया गया है. अविनाश मिश्रा "ये रिश्ते हैं प्यार के" और "ये तेरी गलियां" जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं. "ये रिश्ता क्या कहलाता है" शो फेम एक्टर शहजाद धामी का भी शो में आना कन्फर्म माना जा रहा है. कयामत से कयामत तक, क्या हुआ तेरा वादा, परिचय, राक्षस, नादान परिंदे, मेरे अंगने में और नामकरण जैसे कई शोज का हिस्सा रहे टीवी एक्टर करण राजपाल भी बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं. 

Also read: Manba Finance IPO : आईपीओ के पहले ही दिन 50% पहुंचा GMP, क्‍या आपको लगाना चाहिए पैसा?

रिपोर्ट्स की मानें तो शेरदिल शेरगिल, ससुराल सिमर का जैसे शोज का हिस्सा रहे टीवी एक्टर धीरज धूपर भी बिग बॉस के 18 सीजन के लिए साइन कर लिया है. इनके अलावा बिग बॉस विनर रह चुकीं दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम भी शो का हिस्सा हो सकते हैं. खतरों के खिलाड़ी 14 के फाइनलिस्ट करण वीर मेहरा और मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी को भी शो ऑफर किया गया है.

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिग बॉस के एक सीजन में बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुईं टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी बिग बॉस 18 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. वहीं खतरों के खिलाड़ी13, दिव्य दृष्टि जैसे शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस नायरा बनर्जी का भी शो में आना तय माना जा रहा है. टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी शो का हिस्सा बन सकती हैं.

सलमान का इस टीवी शो से सालों पुराना है रिश्ता

सलमान खान का इस टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो से करीब 15 साल पुराना नाता है. सलमान खान ने साल 2010 में पहली बार बिग बॉस शो के चौथे सीजन को होस्ट किया था. उसके बाद 2011 में सलमान और संजय दत्त ने मिलकर पांचवें सीजन की शुरुआत की थी. हालांकि, शुरुआत के बाद संजय ने फिल्म की प्रतिबद्धताओं के कारण शो छोड़ दिया था. बाद के सभी सीजन यानी छठे सीजन से लेकर अबतक लगातार सलमान इस शो की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं. 18वें सीज़न की होस्टिंग उनकी 15वीं होने वाली है. सलमान से पहले अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, अरशद वारसी इस शो की मेजाबनी कर चुके हैं. अरशद वारसी ने साल 2006 में बिग बॉस सीजन 1 को होस्ट किया था. शिल्पा ने 2008 और अमिताभ ने 2009 में इस शो की मेजाबानी करते नजर आए थे.

Salman Khan