scorecardresearch

Manba Finance IPO : आईपीओ के पहले ही दिन 50% पहुंचा GMP, क्‍या आपको लगाना चाहिए पैसा?

Manba Finance IPO Open : नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मनबा फाइनेंस का आईपीओ आज 23 सितंबर 2024 को सब्‍सक्रिप्‍यान के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 150.8 करोड़ रुपये है.

Manba Finance IPO Open : नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मनबा फाइनेंस का आईपीओ आज 23 सितंबर 2024 को सब्‍सक्रिप्‍यान के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 150.8 करोड़ रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Canara HSBC Life IPO, Canara HSBC Life IPO Price Band, Canara HSBC Life IPO GMP

IPO GMP : कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम (50%) पर है. जबकि अपर प्राइस बैंड 120 रुपये है. (Freepik)

Manba Finance IPO Review and Rating : नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मनबा फाइनेंस (Manba Finance) का आईपीओ (IPO) आज 23 सितंबर 2024 को सब्‍सक्रिप्‍यान के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 150.8 करोड़ रुपये है और इसमें कंपनी का लक्ष्‍य 12,570,000 शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्‍यू जारी कर 150.84 करोड़ रुपये फंड जुटाना है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 114-116 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जिसका लॉट साइज 125 शेयरों का है. आईपीओ में 25 सितंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे. 

Vodfone Idea : क्या वोडाफोन आइडिया होगी दिवालिया? या कमबैक करेगी कंपनी, शेयर धारकों के लिए क्या है सलाह

Advertisment

GMP : ग्रे मार्केट प्रीमियम 

मनबा फाइनेंस के आईपीओ का आज पहला दिन है और इसे लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 120 रुपये के लिहाज से संकेत मिल रहे हैं कि शेयर 180 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इस लिहाज से लिस्टिंग पर 50 फीसदी रिटर्न मिलने के संकेत हैं. मनबा फाइनेंस का इरादा आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल भविष्य में कंपनी की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा. लिंक इनटाइम इंडिया मनबा फाइनेंस आईपीओ का रजिस्ट्रार है, जबकि हेम सिक्योरिटीज पब्लिक इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.

Tata Motors : टाटा मोटर्स के स्टॉक को मिली 'Buy' रेटिंग, रिकॉर्ड हाई से 16% गिरावट के बाद निवेश का बना मौका

Swastika Investmart : सतर्क रहकर करें Subscribe

ब्रोकरेज हाउस स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट के अनुसार हाई रिस्‍क लेने वाले निवेशक मनबा फाइनेंस आईपीओ के लिए आवेदन करने पर विचार कर सकते हैं. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने रेवेन्‍यू, नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन और अन्य सकारात्मक फाइनेंशियल मेट्रिक्स में मजबूत ग्रोथ का प्रदर्शन किया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, मनबा फाइनेंस आईपीओ का वैल्यूएशन फुली प्राइस्‍ड है. हालांकि, कंपनी के साइज, संभावित रिस्‍क और बाजार की अस्थिरता पर सावधानीपूर्वक विचार करना आवश्यक है.

IPO Year : आईपीओ बन रहे हैं लॉटरी, इस साल डेब्यू वाले 7 स्टॉक में 100% से ज्यादा रिटर्न, आपको कैसे होगा मुनाफा

SMIFS : लॉन्‍ग टर्म के लिए करें Subscribe

ब्रोकरेज हाउस SMIFS ने इस आईपीओ को लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मिडियम रिस्‍क उठाने की क्षमता वाले निवेशक इसमें लंबी अवधि के लिए विचार कर सकते हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की अभी देश भर में सीमित उपस्थिति है और एनपीए का लेवल ऊंचा है, हालांकि एक अच्छा ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड है और भविष्य में भी बेहतर ग्रोथ के अवसर हैं.

Bajaj Housing Finance : आईपीओ प्राइस से 3 गुना हो जाएगा स्टॉक! बंपर लिस्टिंग के बाद मिली Buy रेटिंग, आज 10% लगा अपर सर्किट

BP Equities : मिड से लॉन्‍ग टर्म के लिए Subscribe

ब्रोकरेज फर्म बीपी इक्विटीज ने आईपीओ में मिड से लॉन्‍ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार, मौजूदा इश्यू FY24 बुक वैल्यू के आधार पर 2.3x के P/BV पर प्राइस्‍ड है, जो उचित वैल्‍युएशन का संकेत देता है. बीपी इक्विटीज का मानना ​​है कि ग्राहकों की संतुष्टि और इनोवेटिव प्रोडक्‍ट पर अपने रणनीतिक फोकस के साथ, मनबा फाइनेंस उभरती बाजार जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Ipo