scorecardresearch

Bihar Elections 2025 Date: बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान आज, शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Bihar Poll Dates 2025 soon: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की और प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है. इसमें आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों और मतदान प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी दिए जाने की उम्मीद है.

Bihar Poll Dates 2025 soon: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की और प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है. इसमें आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों और मतदान प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी दिए जाने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bihar SIR Final Voter List 2

मुख्य चुनाव आयुक्त ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल्द तारीखों का ऐलान करने की बात कही थी. (Image: @CEOBihar)

Bihar Elections Schedule 2025 Todat at 4pm: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखाों का ऐलान आज होगा. इसके लिए आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देगा. इस बार आयोग ने पहली बार 17 नई पहलें शुरू की हैं, जिनमें प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1,200 मतदाता, 100% वेबकास्टिंग, EVM पर रंगीन फोटो, BLOs के लिए दिल्ली में विशेष ट्रेनिंग सहित कई कदम शामिल हैं, जो चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए उठाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव कम चरणों में कराए जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग ने यह फैसला राजनीतिक दलों की फीडबैक को ध्यान में रखते हुए ले सकता है. शनिवार को हुई बैठक में शासक एनडीए ने एक ही चरण में मतदान की मांग की, जबकि विपक्ष ने दो चरणों में चुनाव कराने की बात कही. दोनों ही पक्ष चाहते हैं कि मतदान छठ महापर्व के बाद जल्दी शुरू हो.

Advertisment

राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की NDA गठबंधन सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. इसके पहले राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव कराकर नई सरकार का गठन करना चुनाव आयोग का मुख्य उद्देश्य है. आगामी बिहार चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा था कि जल्द ही चुनाव तारीखों का ऐलान करने की बात कही थी. उन्होंने बिहार की जनता से अपील की थी कि वे आगामी विधानसभा चुनाव को भी छठ महापर्व की तरह उत्साह और जोश के साथ मनाने के लिए तैयार रहें. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य में छठ पर्व के बाद वोटिंग होगी. ईसी चीफ ने 22 नवंबर से पहले हर हाल में बिहार चुनाव सम्पन्न कराने की भी बात कही थी.

Also read : Patna Metro Bihar Election LIVE Updates: आज से चलेगी पटना मेट्रो, ISBT और भूतनाथ स्टेशन के बीच 4.3 किमी सफर के लिए कितना लगेगा किराया?

आयोग से जदयू ने बिहार चुनाव सिंगल फेज में कराने की मांग की है. जबकि बीजेपी ने एक या दो फेज में जबकि राज्य में प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी ने दो फेज में आगामी चुनाव कराने का प्रस्ताव EC के सामने रखा है. रविवार को मीडिया कर्मियों द्वारा यह सवाल पूछा गया कि बिहार चुनाव कितने फेज में कराए जाएंगे. इस पर आयोग ने जल्द फैसला लेने की बात कही. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इस बार बिहार चुनाव दो से तीन चरणों में आयोजित किए जा सकते हैं, और अधिक संभावना है कि ये छठ पूजा के बाद होंगे. इस साल दिवाली 20 अक्टूबर और छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर के बीच पड़ रही है.  

चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद बिहार चुनाव हो रहे हैं. इसके तहत मतदाता सूची को पूरी तरह से नए सिरे से तैयार किया गया. इस प्रक्रिया में 68.5 लाख मतदाता हटाए गए और 21.53 लाख नए जोड़े गए, जिससे कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या लगभग 7.42 करोड़ हो गई. इस SIR फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी गई है.

पिछली बार कब हुआ था चुनाव तारीखों का ऐलान

2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान 25 सितंबर 2020 को किया गया था, जिसमें राज्य की सभी 243 सीटों पर तीन फेज में मतदान कराया गया. पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर 2020 को हुई, दूसरे फेज के वोट 2 नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को कराई गई. वोटों की गिनती 10 नवंबर 2020 को हुई और उसी दिन लगभग सभी सीटों के नतीजे घोषित किए गए थे. इस साल कोविड-19 महामारी के दौरान देश में 14 नवंबर 2020 को दिवाली मनाई गई और छठ पूजा 18 से 21 नवंबर के बीच सेलिब्रेट किया गया था.

ये चुनाव चीजे बदलने वाले हैं क्योंकि यह पहला विधानसभा चुनाव है जब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने फरवरी 2025 में पद संभाला. पिछले 2020 के चुनाव में मतदान 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक तीन चरणों में हुआ था, और मतदान प्रतिशत 56.93% था. महिलाओं का मतदान 59.69% और पुरुषों का 54.45% रहा था.

इस बार का मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार और आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के बीच होगा. 2020 में आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर 117 सीटें जीती थीं. इस बार नया खिलाड़ी प्रशांत किशोर का जन सुराज भी चुनाव में उतरने की संभावना है.

Election Commission Bihar Assembly Elections Bihar Election Bihar