scorecardresearch

Bihar Election 2025: बिहार की 243 सीटों पर 2 या 3, कितने फेज में होंगे चुनाव, तारीखों का कब होगा ऐलान?

बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मतदान कब और कितने फेज में कराए जाएंगे और आयोग की ओर आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कब होगा, इसकी जानकारी राज्य की फाइनल वोटर लिस्ट आने के बाद सामने आ सकती है.

बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मतदान कब और कितने फेज में कराए जाएंगे और आयोग की ओर आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कब होगा, इसकी जानकारी राज्य की फाइनल वोटर लिस्ट आने के बाद सामने आ सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CEC Gyanesh Kumar and ECs Dr Sukhbir Singh Sandhu and Dr Vivek Joshi

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान कब होगा? इसे लेकर सियासी गलियारों और लोगों के बीच चर्चाएं तेज हो गई है. (Image: Insta/ceodelhioffice)

Bihar Assembly Election 2025 Schedule Soon: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कब होगा, इसको लेकर सियासी गलियारों और जनता के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग फिलहाल बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट तैयार करने में जुटा हुआ है. राज्य में 24 जून 2025 से वोटर लिस्ट की स्क्रूटनी यानी स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) जारी है, जो सितंबर महीने तक पूरी होने की संभावना है.

Bihar Election: कब होगा चुनाव तारीखों का ऐलान

तय गाइडलाइन के मुताबिक 30 सितंबर 2025 को चुनाव आयोग द्वारा बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. फाइनल लिस्ट आने के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. अनुमान है कि यह ऐलान अक्टूबर की शुरूआत में किया जा सकता है.

Advertisment

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने 25 सितंबर 2020 को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और उसी दिन राज्य की 243 सीटों पर तीन फेज में चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिहार विधानसभा चुनाव का शेड्यूल अक्टूबर में घोषित किया जा सकता है, जिसके पहले SIR के तहत अपडेटेड वोटर लिस्ट जारी होगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद बिहार चुनाव शेड्यूल की घोषणा होने की संभावना है. आयोग अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में ऐलान कर सकता है.

Also read : बिहार में विकास मित्रों को 25,000 रु टैब और शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन के लिए मिलेंगे 10,000 रु, ट्रैवल-स्टेशनरी भत्ते में भारी इजाफा

Bihar Polls: दो या तीन, कितने फेज में पड़ेंगे वोट

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि राज्य में चुनाव दो से तीन चरणों में आयोजित किए जा सकते हैं, और अधिक संभावना है कि ये छठ पूजा के बाद होंगे. इस साल दिवाली 20 अक्टूबर और छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर के बीच पड़ रहा है. ऐसे में बिहार चुनाव के वोट की गिनती 15 से 20 नवंबर के बीच होने की संभावना है और पूरा चुनावी प्रक्रिया 22 नवंबर तक पूरी होने की संभावना है.

पिछली बार तीन फेज में पूरा हुआ था बिहार चुनाव

Bihar Election in three phase

2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान 25 सितंबर 2020 को किया गया था, जिसमें राज्य की सभी 243 सीटों पर तीन फेज में मतदान कराया गया. पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर 2020 को हुई, दूसरे फेज के वोट 2 नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को कराई गई. वोटों की गिनती 10 नवंबर 2020 को हुई और उसी दिन सभी सीटों के नतीजे घोषित किए गए थे. बता दें कि इस साल कोविड-19 महामारी के दौरान देश में 14 नवंबर 2020 को दिवाली मनाई गई और छठ पूजा 18 से 21 नवंबर के बीच सेलिब्रेट किया गया था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की NDA गठबंधन सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है. इस तारीख से पहले राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव कराकर नई सरकार का गठन कर देना चुनाव आयोग का मकसद है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार भी बिहार चुनाव तीन फेज में 5 से 15 के बीच कराए जा सकते हैं.

Also read : नवरात्रि के साथ जीएसटी बचत उत्सव भी शुरू, GST रेट कट लागू होने से पहले पीएम मोदी ने कहीं 10 बड़ी बातें

राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो, वर्तमान बिहार विधानसभा में 243 सीटों में एनडीए के पास 131 सदस्य हैं, जिसमें BJP-80, JDU-45, HAM(S)-4 और 2 निर्दलीय समर्थक शामिल हैं. विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के पास 111 सदस्य हैं, जिसमें RJD-77, कांग्रेस-19, CPI(ML)-11, CPI(M)-2 और CPI-2 शामिल हैं. एनडीए बिहार में अपनी सत्ता बरकरार रखने का लक्ष्य रखता है, जबकि इंडिया ब्लॉक नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की कोशिश में जुटा है.

Election Commission Bihar Assembly Elections Bihar Election