scorecardresearch

बिहार में विकास मित्रों को 25,000 रु टैबलेट और शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन के लिए मिलेंगे 10,000 रु, ट्रैवल-स्टेशनरी भत्ते में भारी इजाफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विकास मित्रों को टैबलेट के लिए 25,000 रुपये और शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन के लिए 10,000 रुपये देने की घोषणा की है, साथ ही शिक्षण सामग्री और ट्रैवल-स्टेशनरी भत्ते में 600 से 2,600 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विकास मित्रों को टैबलेट के लिए 25,000 रुपये और शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन के लिए 10,000 रुपये देने की घोषणा की है, साथ ही शिक्षण सामग्री और ट्रैवल-स्टेशनरी भत्ते में 600 से 2,600 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
CM Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार के विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को बड़ी सौगात. Photograph: (Image: X)

बिहार के विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने महादलित विकास मिशन के तहत विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने के लिए 25,000 रुपये और तालिमी मरकज सहित शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन के लिए 10,000 रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा, शिक्षण सामग्री और ट्रैवल-स्टेशनरी भत्ते में 600 से 2,600 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर किए एक पोस्ट में यह जानकारी रविवार को दी.

टैबलेट-स्मार्टफोन खरीदने के लिए मिलेंगे पैसे, भत्तों में भी बढ़ोतरी

बिहार सरकार ने समाज के वंचित वर्गों के विकास और कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि महादलित विकास मिशन के तहत काम करने वाले हर विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए 25 हजार रुपये दिए जाएंगे, जिससे वे कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का डेटा आसानी से संभाल सकें और अपने काम में सुविधा हो. इसके साथ ही विकास मित्रों का ट्रैवल भत्ता 1900 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये और स्टेशनरी भत्ता 900 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है.

Advertisment

इसी तरह, महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने और महिलाओं को साक्षर बनाने में काम कर रहे तालिमी मरकज सहित शिक्षा सेवकों को डिजिटल काम के लिए 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, शिक्षण सामग्री मद में दी जाने वाली राशि 3405 रुपये से बढ़ाकर 6 हजार रुपये प्रति वर्ष कर दी गई है.

Also read : Ladki Bahin Yojana E kyc: माझी लाडकी बहनों को हर महीने मिलते रहेंगे 1500 रुपये, बस समय रहते करना होगा ये जरूरी काम

इस पहल से विकास मित्रों और शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा और वे और अधिक उत्साह व लगन के साथ अपने कार्यों को अंजाम देंगे.

Bihar Election Bihar Assembly Elections Bihar Nitish Kumar