/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/10/bihar-politics-bihar-chunav-bihar-election-bihar-polls-live-updates-2025-10-10-09-35-03.jpg)
बिहार में पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे फेज की 11 नवंबर को होनी है. वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी और इसी दिन सभी 243 सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है. (Image: Jansatta)
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी हलचल बढ़ी हुई है. सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) हो या विपक्षी महागठबंधन, दोनों ही खेमे सीट बंटवारे को लेकर गहराई से उलझे हुए हैं. नतीजा यह है कि अब तक किसी भी गठबंधन में अंतिम सहमति नहीं बन सकी है. वहीं इलेक्शन कमीशन की तरफ से घोषित चुनाव तारीखों के हिसाब से बिहार में पहले फेज में 18 जिलों की 121 सीटों के लिए नॉमिनेशन आज से शुरू हो रही है.
NDA खेमे में सबसे बड़ी चुनौती लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की सीटों की मांग को लेकर है. चिराग पासवान की पार्टी 40 से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी उसे लगभग 20 से 25 सीटों की पेशकश कर रही है. वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी कम से कम 15 सीटों की मांग कर रही है, लेकिन उसे केवल सात सीटों का प्रस्ताव मिला है. इन मतभेदों के कारण NDA का सीट-विभाजन फिलहाल अटका हुआ है.
विपक्षी महागठबंधन में भी स्थिति कुछ बेहतर नहीं है. कांग्रेस ने 70 सीटों पर दावा ठोक रखा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल उसे केवल 52 से 55 सीटें देने के पक्ष में है, यह तर्क देते हुए कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. इसी बीच, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी और वाम दलों ने भी अपने हिस्से में अधिक सीटों की मांग रख दी है, जिससे बातचीत और जटिल हो गई है.
इस तरह, बिहार की चुनावी रणभूमि तैयार है लेकिन सीटों की गणित ने दोनों गठबंधनों के नेताओं की रातों की नींद छीन ली है. अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कौन सा गठबंधन पहले आपसी सहमति पर पहुंच पाता है और कौन आखिरी वक्त तक जोड़-घटाना करता रहेगा.
- Oct 10, 2025 13:03 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: खगड़िया की सभी 4 सीटों के लिए नामांकन शुरू
खगड़िया जिले की सभी 4 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू
- अलाउली
- खगड़िया
- बेलदौर
- परबत्ता
- Oct 10, 2025 13:01 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: बेगुसराय की सभी 5 सीटों के लिए नामांकन शुरू
बेगुसराय जिले की सभी 5 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू
- चेरिय बरियारपुर
- बछवाड़ा
- तेघरा
- माटिहानी
- साहेबपुर कमाल
- Oct 10, 2025 12:58 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: समस्तीपुर की सभी 10 सीटों के लिए मतदान शुरू
समस्तीपुर जिले की सभी 10 सीटों के लिए मतदान शुरू
- कल्याणपुर
- वारिसनगर
- समस्तीपुर
- उजियारपुर
- मोरवा
- सरायरंजन
- मोहिउद्दीननगर
- विभूतिपुर
- रोसड़ा
- हसनपुर
- Oct 10, 2025 12:51 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: वैशाली की सभी 8 सीटों के लिए नामांकन शुरू
वैशाली जिले की सभी 8 सीटों के लिए नामांकन शुरू
- हाजीपुर (Hajipur)
- लालगंज (Lalganj)
- वैशाली (Vaishali)
- महुआ (Mahua)
- राजापाकर (अ.जा.) (Raja Pakar - SC)
- राघोपुर (Raghopur)
- महनार (Mahnar)
- पातेपुर (अ.जा.) (Patepur - SC)
- Oct 10, 2025 12:48 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: सारण की सभी 10 सीटों के लिए नामांकन शुरू
सारण जिले की सभी 10 सीटों के लिए नामांकन शुरू
- 113 - एकमा
- 114 - मांझी
- 115 - बनियापुर
- 116 - तरैंया
- 117 - मढौरा
- 118 - छपरा
- 119 - गडखा
- 120 - अमनौर
- 121- परसा
- 122- सोनपुर
- Oct 10, 2025 12:44 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: सिवान की सभी 8 सीटों के लिए नामांकन शुरू
सिवान की सभी 8 सीटों के लिए नामांकन शुरू
105 – सिवान
106 – जिरदेई
107- दरौली
108 – रघुनाथपुर
109 – दरौंधा
110 – बडहरिया
111 – गोरेयाकोठी
112 – महारागंज
- Oct 10, 2025 12:40 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: गोपालगंज की सभी 6 सीटों के लिए नामांकन शुरू
गोपालगंज जिले की सभी 6 सीटों के लिए नामांकन शुरू
- 99-बैकुण्ठपुर
- 100-बरौली
- 101-गोपालगंज
- 102-कुचायकोट
- 103-भोरे (SC उम्मीदवार के लिए रिजर्व)
- 104-हथुआ
- Oct 10, 2025 12:37 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: मुजफ्फरपुर की सभी 10 सीटों के लिए नॉमिनेशन शुरू
मुजफ्फरपुर में विधानसभा की 10 सीटें हैं. इस सीटों पर पहले फेज में 6 नवंबर को मतदान कराए जाने हैं. इसके लिए आज से नॉमिनेशन शुरू हो चुकी है. विधानसभा की इन सीटों पर अपने दावेदारे के लिए उम्मीदवार नॉमिनेशन सेंटर पर जाकर अपना नामांकन करा सकते हैं.
- 89 - औराई
- 90 - मीनापुर
- 91 - बोचहां
- 92 - सकरा
- 93 - कुढ़नी
- 94 - मुजफ्फरपुर
- 95- कांटी
- 96 - बरुराज
- 97- पारू
- 98 - साहेबगंज
- Oct 10, 2025 12:28 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: दरभंगा की सभी 10 सीटों के लिए नॉमिनेशन शुरू
दरभंगा जिले में विधानसभा की 10 सीटें हैं. इन सीटों पर पहले फेज में 6 नवंबर को मतदान कराए जाने हैं.
- 086 – केवटी
- 087 – जाले
- 79 गौरा बौराम
- 080-बेनीपुर
- 081-अलीनगर
- 082-दरभंगा ग्रामीण
- 083-दरभंगा
- 085-बहादुरपुर
- 078-कुशेश्ववर अस्थान एस सी
- 084-हायाघाट
- Oct 10, 2025 12:22 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: सहरसा की इन 4 सीटों पर पहले फेज में होगा मतदान
सहरसा जिले में 4 विधानसभा सीटें हैं. यहां पहले पेज में 6 नवंबर को मतदान कराए जाने हैं. बिहार विधानसभा की इन चार सीटों के लिए आज से नॉमिनेशन शुरू हो चुकी है.
- 74-सोनबरसा
- 75-सहरसा
- 76-सिमरी बख्तियारपुर
- 77-महिषी
- Oct 10, 2025 12:16 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: पहले फेज में मधेपुरा की इन 4 सीटों पर होगा मतदान
मधेपुरा जिले में चार विधानसभा सीटें हैं. इस सीटों पर पहले फेज में 6 नवंबर को मतदान कराए जाने हैं.
- 70 - आलमनगर
- 71 - बिहारगंज
- 72 - सिंहेश्वर (SC रिजर्व)
- 73 - मधेपुरा
- Oct 10, 2025 12:04 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: नॉमिनेशन सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. आयोग के निर्देश के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रत्याशी के साथ सिर्फ तीन वाहन और प्रस्तावक समेत अधिकतम पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. साथ ही, पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो.
आयोग ने राज्यभर में चुनाव के सुचारू संचालन के लिए लगभग 8.50 लाख अधिकारियों की तैनाती की है. इसमें 4.53 लाख मतदान कर्मी, 2.50 लाख पुलिसकर्मी, 28,000 से अधिक मतगणना कर्मी, और 18,000 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं. आयोग का यह कदम चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
- Oct 10, 2025 11:54 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: पहले फेज की 121 सीटों के लिए नॉमिनेशन आज से शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज के 121 सीटों पर मतदान 6 नवंबर को होने हैं. इसी को लेकर आज चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और पहले फेज के विधानसभा सीटों के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. यह नोटिफिकेशन बिहार राज्यपाल की ओर से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 15(2) के तहत जारी किया गया है. हर विधानसभा क्षेत्र से सदस्य चुनने के लिए यह नोटिफिकेशन अहम मानी जाती है. चुनाव आयोग ने पहले फेज के लिए नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर (शुक्रवार) तय की है. नॉमिनेशन फार्म की स्क्रूटनी 18 अक्टूबर को होगी. वहीं उम्मीदवार अपने नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है.
- Oct 10, 2025 10:28 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: वोटर कार्ड के अलावा इस 12 फोटो आईडी से डाल सकेंगे वोट
बिहार में पहले फेज की 121 सीटों पर मतदान 6 नवंबर को होना है. इस फेज के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. उम्मीदवारों के पास अपना फार्म भरने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है. नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी. इस सूची में जिनके नाम होंगे, केवल वही मतदान कर सकेंगे.
मतदान के लिए वोटर आईडी कार्ड (EPIC) जरूरी होगा. लेकिन अगर किसी कारण वोटिंग के दिन आपका वोटर कार्ड उपलब्ध न हो, तो आप अन्य वैध फोटो पहचान पत्रों का उपयोग कर वोट डाल सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 12 वैध फोटो आईडी की सूची जारी की है.
वोटर कार्ड के अलावा मान्य फोटो आईडी की सूची:
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- एमएनआरईजीए (MGNREGA) जॉब कार्ड
- बैंक या डाकघर द्वारा फोटो सहित जारी पासबुक
- हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय / आयुष्मान भारत)
- स्मार्ट कार्ड (RGI के तहत NPR)
- पेंशन दस्तावेज़ जिसमें फोटो हो
- सेवा पहचान पत्र (केंद्र/राज्य सरकार/PSU/पब्लिक लिमिटेड कंपनी)
- सांसद/विधायक/MLC को जारी आधिकारिक पहचान पत्र
- यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड (सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय)
- Oct 10, 2025 09:45 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार की इन 121 सीटों पर पहले फेज में होगा मतदान
पहले फेज में इन 121 सीटों पर होगी वोटिंग
- आलम नगर (Alamnagar)
- बिहारीगंज (Bihariganj)
- सिंहेश्वर (अ.जा.) (Singheshwar - SC)
- मधेपुरा (Madhepura)
- सोनबरसा (अ.जा.) (Sonbarsha - SC)
- सहरसा (Saharsa)
- सिमरी बख्तियारपुर (Simri Bakhtiarpur)
- महिषी (Mahishi)
- कुशेश्वर स्थान (अ.जा.) (Kusheshwar Asthan - SC)
- गौरा बौराम (Gaura Bauram)
- बेनीपुर (Benipur)
- अलीनगर (Alinagar)
- दरभंगा ग्रामीण (Darbhanga Rural)
- दरभंगा (Darbhanga)
- हायाघाट (Hayaghat)
- बहादुरपुर (Bahadurpur)
- केवटी (Keoti)
- जाले (Jale)
- गायघाट (Gaighat)
- औराई (Aurai)
- मीनापुर (Minapur)
- बोचहां (अ.जा.) (Bochahan - SC)
- सकरा (अ.जा.) (Sakra - SC)
- कुढ़नी (Kurhani)
- मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)
- कांटी (Kanti)
- बरूराज (Baruraj)
- पारू (Paroo)
- साहेबगंज (Sahebganj)
- बैकुंठपुर (Baikunthpur)
- बरौली (Barauli)
- गोपालगंज (Gopalganj)
- कुचायकोट (Kuchaikote)
- भोरे (अ.जा.) (Bhore - SC)
- हथुआ (Hathua)
- सीवान (Siwan)
- जीरादेई (Ziradei)
- दरौली (अ.जा.) (Darauli - SC)
- रघुनाथपुर (Raghunathpur)
- दरौंदा (Daraunda)
- बड़हरिया (Barharia)
- गोरियाकोठी (Goriakothi)
- महाराजगंज (Maharajganj)
- एकमा (Ekma)
- मांझी (Manjhi)
- बनियापुर (Baniapur)
- तरैया (Taraiya)
- मढ़ौरा (Marhaura)
- छपरा (Chapra)
- गरखा (अ.जा.) (Garkha - SC)
- अमनौर (Amnour)
- परसा (Parsa)
- सोनपुर (Sonepur)
- हाजीपुर (Hajipur)
- लालगंज (Lalganj)
- वैशाली (Vaishali)
- महुआ (Mahua)
- राजापाकर (अ.जा.) (Raja Pakar - SC)
- राघोपुर (Raghopur)
- महनार (Mahnar)
- पातेपुर (अ.जा.) (Patepur - SC)
- कल्याणपुर (अ.जा.) (Kalyanpur - SC)
- वारिसनगर (Warisnagar)
- समस्तीपुर (Samastipur)
- उजियारपुर (Ujiarpur)
- मोरवा (Morwa)
- सरायरंजन (Sarairanjan)
- मोहिउद्दीननगर (Mohiuddinnagar)
- विभूतिपुर (Bibhutipur)
- रोसड़ा (अ.जा.) (Rosera - SC)
- हसनपुर (Hasanpur)
- चेरिया-बरियारपुर (Cheria-Bariarpur)
- बछवाड़ा (Bachhwara)
- तेघरा (Teghra)
- मटिहानी (Matihani)
- साहेबपुर कमाल (Sahebpur Kamal)
- बेगूसराय (Begusarai)
- बखरी (अ.जा.) (Bakhri - SC)
- अलौली (अ.जा.) (Alauli - SC)
- खगड़िया (Khagaria)
- बेलदौर (Beldaur)
- परबत्ता (Parbatta)
- तारापुर (Tarapur)
- मुंगेर (Munger)
- जमालपुर (Jamalpur)
- सूर्यगढ़ा (Suryagarha)
- लखीसराय (Lakhisarai)
- शेखपुरा (Sheikhpura)
- बरबीघा (Barbigha)
- अस्थावां (Asthawan)
- बिहारशरीफ (Biharsharif)
- राजगीर (अ.जा.) (Rajgir - SC)
- इस्लामपुर (Islampur)
- हिलसा (Hilsa)
- नालंदा (Nalanda)
- हरनौत (Harnaut)
- मोकामा (Mokama)
- बढ़ (Barh)
- बख्तियारपुर (Bakhtiarpur)
- दीघा (Digha)
- बांकीपुर (Bankipur)
- कुम्हरार (Kumhrar)
- पटना साहिब (Patna Sahib)
- फतुहा (Fatuha)
- दानापुर (Danapur)
- मनेर (Maner)
- फुलवारी (अ.जा.) (Phulwari - SC)
- मसौढ़ी (अ.जा.) (Masaurhi - SC)
- पालीगंज (Paliganj)
- बिक्रम (Bikram)
- संदेश (Sandesh)
- बड़हरा (Barhara)
- आरा (Arrah)
- अगिआंव (अ.जा.) (Agiaon - SC)
- तरारी (Tarari)
- जगदीशपुर (Jagdishpur)
- शाहपुर (Shahpur)
- ब्रह्मपुर (Brahampur)
- बक्सर (Buxar)
- डुमरांव (Dumraon)
- राजपुर (अ.जा.) (Rajpur - SC)
- Oct 10, 2025 09:43 IST
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार चुनाव में पहले फेज के लिए नॉमिनेशन आज से
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज के आज से नॉमिनेशन शुरू हो रही है लेकिन सीट बटवारे को लेकर सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA), विपक्षी महागठबंधन, दोनों खेमों के सहयोगी दलों के बीच फैसला आना बाकी है. प्रमुख राजनीतिक दल आज सीट के बटवारे को अंतिम रूप दे सकते हैं. हालांकि पहली बार कंटेंट कर रही जन सुराज पार्टी ने गुरूवार को 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी.