scorecardresearch

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार की 243 सीटों पर सिंगल फेज में मतदान कराने की मांग, कल दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Bihar Chunav Opinion Poll 2025, Date, Time, Schedule Live Updates: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों जायजा लेने पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनकी टीम ने शनिवार को राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ बैठक की.

Bihar Chunav Opinion Poll 2025, Date, Time, Schedule Live Updates: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों जायजा लेने पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनकी टीम ने शनिवार को राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ बैठक की.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
ECI CEC Gyanesh Kumar

मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की. Photograph: (Image: ECI)

Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Date, Time Live Updates: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने दो दिन के दौरे पर शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनकी टीम पटना पहुंची. टीम ने राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में चुनाव की निष्पक्षता और सुचारु संचालन पर चर्चा की.

बीजेपी-जदयू ने की सिंगल फेज में मतदान कराने की मांग

बैठक के बाद जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि पार्टी ने आयोग के सामने अपनी बातें रखी और राज्य में वोटर लिस्ट की गहन समीक्षा (SIR) के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने दावा किया कि बिहार की वोटर लिस्ट अब पूरी तरह क्लीन है और राज्य देश को दिखाएगा कि SIR कैसे किया जाता है.

Advertisment

जदयू ने सभी 243 सीटों पर एक ही फेज में चुनाव कराने की मांग की. झा ने कहा, “जब महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव हो सकता है, तो बिहार में क्यों नहीं?” उन्होंने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था बेहतर है और नक्सल जैसी समस्या नहीं है. साथ ही छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में लोग बिहार लौटते हैं, इसलिए सही समय पर चुनाव तारीखें घोषित होने पर इस बार मतदान में बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी.

Also read : Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक शुरू, रविवार दोपहर 2 बजे होगी प्रेस ब्रीफिंग

बीजेपी ने भी चुनाव आयोग से अपनी मांगें रखी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में चुनाव एक या दो चरणों में कराए जाएं और मतदान केंद्रों पर आने वाली महिलाओं के चेहरे का उनके EPIC कार्ड से मिलान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि बूथ कैप्चरिंग या मतदाताओं को डराने-धमकाने की आशंका वाले इलाकों में पर्याप्त पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए और फ्लैग मार्च कर मतदाताओं में भरोसा बढ़ाया जाए.

बिहार की 243 सीटों पर कब हो सकती है वोटिंग?

जायसवाल ने कहा कि नदी किनारे वाले इलाकों में घुड़सवार दस्ते की तैनाती जरूरी है. उन्होंने बताया कि आयोग ने राजनीतिक दलों को यह भी सुझाव दिया कि मतदान पूरा होने के बाद एजेंटों को फॉर्म 17C लेना चाहिए, ताकि बाद में विवाद न हो. उन्होंने कहा कि यदि अगले कुछ दिनों में चुनाव की घोषणा होती है, तो नियमों के मुताबिक कम से कम 28 दिन बाद यानी 3 या 4 नवंबर तक मतदान कराया जा सकता है. उन्होंने चुनाव जल्द कराने पर जोर देते हुए कहा कि इसे और आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए.

  • Oct 04, 2025 16:15 IST

    Bihar Election 2025 Live: अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग ने की बैठक

    चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर करीब 2 बजकर 37 मिनट पर किए एक X पोस्ट के जरिए बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी के साथ बिहार के कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और एसएसपी-एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक शुरू हुई है. इससे पहले चुनाव आयोग की टीम ने कांग्रेस-आरजेडी समेत 12 राजनीतिक दलों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में जदयू ने राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में चुनाव कराने की मांग की जबकि आरजेडी दो फेज में चुनाव चाहती है. वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग से बिहार में एक या दो फेज में चुनाव कराने की बात कही.



  • Oct 04, 2025 16:05 IST

    Bihar Election 2025 Live: आरजेडी ने की दो फेज में चुनाव कराने की मांग

    आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. आयोग के साथ बैठक के बाद आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने की अपील की है. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव के लिखित सुझाव भी आयोग को दिए गए. कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल को रोकने के लिए आयोग को सख्ती बरतनी चाहिए. पार्टी ने चुनाव दो फेज में कराने की मांग की और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए 3,66,000 नामों की स्पष्ट लिस्ट जारी करने का अनुरोध किया.

    साथ ही उन्होंने उन मतदाताओं से अपील की कि जिनके नाम हटाए गए हैं, वे जल्द से जल्द अपनी कंप्लेन दर्ज कराएं. पार्टी के कार्यकर्ता भी इस प्रक्रिया में सक्रिय रहेंगे.



  • Oct 04, 2025 14:13 IST

    Bihar Election 2025 Live: जदयू ने भी बिहार में की एक फेज में मतदान कराने की मांग

    बैठक के बाद जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि पार्टी ने आयोग के सामने अपनी बात रखी और वोटर लिस्ट की गहन समीक्षा (SIR) के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि बिहार की वोटर लिस्ट अब साफ है और राज्य देश को दिखाएगा कि SIR कैसे किया जाता है. जदयू ने सभी 243 सीटों पर एक ही फेज में चुनाव कराने की मांग की. संजय झा ने कहा, “जब महाराष्ट्र में एक फेज में चुनाव हो सकता है, तो बिहार में क्यों नहीं?” उन्होंने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था बेहतर है और नक्सल जैसी समस्या नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि छठ पर्व के समय बड़ी संख्या में लोग लौटते हैं, इसलिए चुनाव की तारीखें सही समय पर घोषित हों तो इस बार मतदान में बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी.



  • Oct 04, 2025 14:10 IST

    Bihar Election 2025 Live: बिहार में बीजेपी ने की सिंगल फेज में मतदान कराने की मांग

    बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव एक या दो चरण में आयोजित किए जाएं. उन्होंने कहा कि बूथ पर आने वाली महिलाओं, खासकर बुर्का पहनने वाली, के चेहरे का EPIC कार्ड से मिलान सुनिश्चित किया जाए. जायसवाल ने कमजोर वर्गों वाले इलाकों में मतदान से पहले पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने और फ्लैग मार्च कराने की भी मांग की. नदी किनारे बूथ कैप्चरिंग वाले क्षेत्रों में घुड़सवार दस्तों की तैनाती जरूरी है. उन्होंने चुनाव जल्द कराने और मतदान एजेंटों द्वारा फॉर्म 17C लेने पर जोर दिया.



Election Commission Bihar Assembly Elections