/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/04/cec-gyanesh-kumar-and-ecs-dr-sukhbir-singh-sandhu-and-dr-vivek-joshi-3-2025-10-04-11-07-19.jpg)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में कांग्रेस, आरजेडी समेत 12 राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक जारी. (Image: ECI)
Bihar Assembly Election 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तैयारियों का जायजा लेने दो दिन के दौरे पर पटना पहुंची चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम ने कांग्रेस, आरजेडी समेत 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक शुरू कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी, बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद गुंजियाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं. इसमें कांग्रेस-आरजेडी के अलावा आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), नेशनल पीपुल्स पार्टी, CPI (M-L) लिबरेशन, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु एवं चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी, बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री विनोद गुंजियाल तथा आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ चर्चा शुरू हुई#ECIpic.twitter.com/A7pD2WtfLh
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 4, 2025
पटना में चल रही चुनाव आयोग की बैठक में आयोग राजनीतिक दलों के सुझाव सुनेगी और चुनाव की निष्पक्षता व सुचारु संचालन पर चर्चा करेगी. इसके बाद आयोग प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेगा, जिसमें कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इस दौरान सभी डिविजनल कमिश्नर, पुलिस IGs, DIGs, जिला पदाधिकारी (DM-cum-DEO) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे.
कल यानी रविवार को आयोग विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. चर्चा का मुख्य फोकस होगा कि चुनाव पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष हों. इसके लिए काले धन के लेन-देन, शराब और नशीली दवाओं की ढुलाई जैसी गतिविधियों को रोका जाएगा और चुनाव के दौरान प्रवर्तन से जुड़े कदमों की समीक्षा की जाएगी.
आयोग राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी, पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नोडल अधिकारियों से भी मुलाकात करेगा. इसके बाद, आयोग राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगा, जिसमें राज्य स्तर पर चुनाव समन्वय और तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस कल
आयोग कल दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगा, जिसमें बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) की तैयारियों पर अपनी राय मीडिया के साथ साझा करेगा. बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है और राज्य में चुनाव (Bihar Election) इस महीने के अंत से नवंबर तक कई चरणों में आयोजित होने की संभावना है.