scorecardresearch

Bihar Election 2025 Live Updates: NDA में सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी, कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 25 नाम मंजूर

Bihar Election 2025 Candidates List, seat-sharing Live: बिहार में इस बार 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो फेज में मतदान होंगे. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा.

Bihar Election 2025 Candidates List, seat-sharing Live: बिहार में इस बार 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो फेज में मतदान होंगे. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Bihar Election 2025 live updates

वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी और उसी दिन सभी 243 सीटों के चुनाव नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद है. (Image: FE)

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें आने के बाद से राजधानी पटना में सियासी हलचल और तेज हो गई है. सत्ता में वापसी के मिशन पर निकले एनडीए (NDA) के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अब रस्साकशी बढ़ गई है.

सीट बटवारे पर NDA बैठक में होगा फैसला!

आज पटना में एनडीए की एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) सहित सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार भाजपा और जदयू दोनों ही 103-103 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, जबकि छोटे सहयोगी दल अपनी हिस्सेदारी को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं. जीतन राम मांझी की HAM 15 से 18 सीटों की मांग कर रही है, लेकिन भाजपा की ओर से केवल 7 से 8 सीटें देने का प्रस्ताव रखा गया है. वहीं चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) 40 से 50 सीटों की मांग पर अड़ी है, जबकि भाजपा की पेशकश करीब 20 सीटों की बताई जा रही है.

Advertisment

Also read : Bihar Elections Schedule OUT: बिहार में 6 और 11 नवंबर को होंगे मतदान, आपके इलाके में कब होगी वोटिंग, सीट के हिसाब से डिटेल चेक करें

आज आ सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

इधर विपक्षी खेमे में भी गतिविधियां तेज हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) आज बैठक कर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को अंतिम रूप देगी. वहीं महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) के भीतर अभी तक सीट बंटवारे का फार्मूला तय नहीं हो सका है, जिससे सहयोगी दलों के बीच असमंजस बना हुआ है.

जानकारों का मानना है कि बिहार की सियासत इस बार भी गठबंधन के संतुलन और उम्मीदवार चयन पर ही निर्भर करेगी. एनडीए की एकजुटता और महागठबंधन की तालमेल क्षमता ही चुनावी समीकरणों को निर्णायक रूप दे सकती है.

  • Oct 08, 2025 20:03 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: राबड़ी आवास पर RJD कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मसौढ़ी विधायक का टिकट काटने की मांग

    आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पूर्व बिहार मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने मसौढ़ी की आरजेडी विधायक रेखा देवी के खिलाफ विरोध जताते हुए यह मांग की कि उन्हें फिर से चुनावी टिकट न दिया जाए.



  • Oct 08, 2025 19:57 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में क्या हुआ, पार्टी अध्यक्ष ने दी जानकारी

    बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा - आज चुनाव समिति की तीसरी बैठक हुई. आज हमने उन सीटों पर चर्चा की, जहां पिछली बार हमें सफलता नहीं मिली थी. इसके अलावा, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए हमने तीन से चार लोगों की एक पैनल तैयार की है, जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा, और वहीं चर्चा के बाद प्रत्याशियों का फैसला किया जाएगा… यह प्रक्रिया वे दो से तीन दिन में पूरी कर लेंगे. सब कुछ बहुत सुचारू रूप से चल रहा है और समय पर पूरा हो जाएगा."



  • Oct 08, 2025 19:54 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: चिराग पासवान की पार्टी ने गुरूवार को बुलाई बैठक

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए कल अपने पटना कार्यालय में आपातकालीन पार्टी बैठक बुलाने का निर्णय लिया है.



  • Oct 08, 2025 19:44 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार सरकार में मंत्री ने कहा - NDA में कोई समस्या नहीं

    बिहार मंत्री हरि सहनी ने कहा, "पूरा बिहार जानता है कि एनडीए मजबूत है, और यही कारण है कि बिहार विकास की तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. एनडीए में कोई समस्या नहीं है… बिहार के विकास की गति को बाधित किए बिना, एनडीए की घटक पार्टियां इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी बातें रखेंगी.



  • Oct 08, 2025 19:40 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार चुनाव में NDA एकजुट, JDU नेता बोले - सीट बटवारे पर एक दो दिन में फैसला

    बिहार चुनाव पर JDU नेता खालिद अनवर ने कहा, "बिहार के लोग तैयार हैं और यह एक लोकतांत्रिक राज्य है… लोग उस पार्टी के साथ जा रहे हैं जो ईमानदार है, जिसने सेवा की है और जिसने बिहार को आगे बढ़ाया है… एनडीए में सब कुछ ठीक है… हम ताकत के साथ चुनाव में उतरेंगे."



  • Oct 08, 2025 19:36 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: NDA में कोई दरार नहीं : संतोष कुमार सुमन

    बिहार चुनावों को लेकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि एनडीए में कोई दरार नहीं है.

    उन्होंने कहा, “जीतन राम मांझी ने अपनी मांगें और जनता ल कार्यकर्ताओं की चिंताएं रखी हैं. हमें विश्वास है कि NDA इसे समझदारी और सहानुभूति के साथ देखेगा. सब कुछ कल तक स्पष्ट हो जाएगा.”



  • Oct 08, 2025 19:30 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने कहा - चुनाव समिति की बैठक में विस्तार से हुई बातचीत

    बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव समिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी सदस्य उपस्थित थे और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.



  • Oct 08, 2025 19:27 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: महागठबंधन में सीट बटवारे पर बोले डी राजा, पिछली गलती नहीं दोहरानी चाहिए

    सीपीआई के महासचिव डी राजा ने बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव से बैठक के बाद कहा कि पिछली बार उनकी पार्टी ने छह सीटों पर चुनाव लड़ा था और इस बार भी उसी संख्या पर अड़ने का विश्वास है. उन्होंने कहा कि उन्होंने RJD और अन्य दलों से कुछ और सीटें देने का अनुरोध किया है.

    डी राजा ने कहा, “हमारी पार्टी पहले ही 'बद लो सरकार, बचाओ बिहार' का नारा दे चुकी है. इसे हासिल करने के लिए हमें अपनी कतारें मजबूत करनी होंगी और सशक्त संघर्ष करना होगा. सीट बंटवारे को लेकर मैंने तेजस्वी यादव से चर्चा की और बताया कि जब तक पार्टियां एक-दूसरे को उचित तरीके से जगह नहीं देतीं, सीट बंटवारा समस्या बन सकता है. हमने हरियाणा और महाराष्ट्र में इसका नकारात्मक असर देखा. बिहार में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए. हमें बिहार के लोगों और उनकी आकांक्षाओं का सम्मान करना होगा. इसके लिए बड़े दलों, RJD और कांग्रेस, को अन्य दलों को सही तरीके से समायोजित करना चाहिए ताकि हम मिलकर चुनाव लड़ सकें.”



  • Oct 08, 2025 19:22 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: सम्राट चौधरी बोले, NDA में सबकुछ ठीक, सीट शेयरिंग पर जल्द मिलेगी अच्छी खबर

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और सभी दलों के बीच बातचीत जारी है. चौधरी ने कहा - सीट शेयरिंग को लेकर, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए गठबंधन में सभी सहयोगी दलों के बीच बातचीत चल रही है.

    बिहार डिप्टी सीएम ने कहा - एनडीए में सहयोगी दलों के बीच चर्चा बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हो रही है और जल्द ही सीट बटवारे की जानकारी मिलेगी. गठबंधन की संरचना, सीटों की संख्या और अन्य बातें सभी को समझाई जाएंगी. बातचीत के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.”



  • Oct 08, 2025 19:16 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: रोजगार योजना में 1.21 करोड़ महिलाओं में बटे 10-10 हजार रुपये, कांग्रेस ने पूछा - ये लोन है या नहीं?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर सवाल उठाते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर भी चर्चा होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को उस मंच से हर साल दो करोड़ नौकरियों के अपने वादे की घोषणा भी करनी चाहिए थी. 

    आगामी विधानसभा के आखिरी दौर में चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.21 करोड़ महिलाओं में 10-10 हजार रुपये बटे. कांग्रेस ने इस पहल अच्छा बताया लेकिन NDA सरकार से सवाल भी पूछा कि बिहार की महिलाओं में बांटी गई 10-10 हजार रुपये की राशि लोन है या नहीं? इसे लौटाना होगा या नहीं, या फिर इसे बिहार की जनता परमानेंट मानें? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा - अगर आप सत्ता में हैं, तो हमें यह भी बताना चाहिए कि आपने क्या उपलब्धियां हासिल की हैं.”



  • Oct 08, 2025 18:58 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: तेजस्वी बोले, प्रधानमंत्री से जो उम्मीदें थीं, वो चकनाचूर हो गई

    राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वे वास्तव में खुश होते और भारतीय सेना से उम्मीद भी थी कि पाकिस्तान ऑक्युपाईड कश्मीर (PoK) भारत के हाथ आ जाता. लेकिन उन्हें यह समझ नया आया और ऐसे क्या हुआ कि प्रधानमंत्री ने सीजफायर का फैसला ले लिया.

    तेजस्वी ने कहा, “भारत के हर नागरिक को इस फैसले से तकलीफ और पीड़ा हुई. जब भारतीय सेना बहादुरी के साथ पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रही थी और हम PoK हासिल कर सकते थे, तो सीजफायर क्यों हुआ? केवल अमेरिका के राष्ट्रपति के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ही सीजफायर कर दिया गया. और प्रधानमंत्री से जो उम्मीदें थीं, वो चकनाचूर हो गई.



  • Oct 08, 2025 17:53 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 25 नामों पर लगी मुहर

    कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली उम्मीदवार सूची में 25 नाम मंजूर किए गए हैं और कुछ अन्य नामों पर भी चर्चा हुई है.

    जावेद ने कहा, “बिहार के लोग जब नीतीश कुमार का चेहरा देखते हैं, तो उन्हें याद आता है कि उनके परिवार के सदस्य रोजगार, स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों के लिए दूसरे राज्यों में भटक रहे हैं. लोगों को नौकरी और स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं. इसलिए अगर उनका चेहरा सामने रहेगा, तो यह हमारे लिए फायदेमंद होगा.



  • Oct 08, 2025 17:48 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: लल्लन सिंह बोले, बिहार में फिर से बनेगी NDA सरकार, CM होंगे नीतीश कुमार

    केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लल्लन सिंह ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई. 14 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में NDA सरकार फिर से बनेगी.



  • Oct 08, 2025 17:42 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: सीट शेयरिंग पर बोले VIP चीफ, महागठबंधन में CM, डिप्टी CM चेहरा तय

    विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन में एकजुटता का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि सब कुछ ठीक है और सभी दल मिलकर बिहार में सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं. सहनी ने कहा, “अगर हमें लालू प्रसाद की विचारधारा, यानी सामाजिक न्याय की सरकार बनानी है, तो हमें सबको त्याग करना होगा, एक-दूसरे का समर्थन करना होगा और बिहार को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष करना होगा. हम एकजुट हैं और महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे. हमारी सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और एक मल्लाह का बेटा डिप्टी सीएम होंगे.

    उन्होंने कहा- महागठबंधन में आंतरिक रूप से सीट बटवारे को लेकर 90% फैसले हो चुके है. बाकी 10% पर आज या फिर कल तक चीजें क्लियर हो जाएंगी. सीट का ऐलान कल सेकेंड हॉफ या शुक्रवार को हो जाएगा.



  • Oct 08, 2025 17:28 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: चिराग पासवान का सिर्फ बिहार के विकास पर फोकस

    वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि NDA में सीट बंटवारे को लेकर उनकी कोई खास मांग नहीं है. अपने पिता और पार्टी संस्थापक राम विलास पासवान की पुण्यतिथि पर चिराग ने अपने नेतृत्व का मूल संदेश दोहराया “Bihar First, Biharis First”.

     उन्होंने कहा कि हर पार्टी कार्यकर्ता इस दर्शन को केंद्र में रखते हुए चुनावी मैदान में उतरेगा और बिहार की प्रगति और विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करेगा.



  • Oct 08, 2025 17:23 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: NDA में तनातनी, मांझी का अल्टीमेटम - नहीं मिलीं 15 सीटें तो नहीं लड़ेंगे चुनाव

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA के अंदर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने संकेत दिया है कि अगर उनकी पार्टी को 15 सीटें नहीं मिली, तो वे चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे. मांझी ने सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं पर नाराजगी जताई है. उनके बयान से संकेत मिल रहे हैं कि NDA के भीतर मतभेद गहराते जा रहे हैं, खासकर छोटे सहयोगी दलों के बीच सीटों को लेकर असंतोष बढ़ा है.



  • Oct 08, 2025 17:18 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: कांग्रेस सीईसी बैठक में कितने सीटों पर उम्मीदवार तय?

    कांग्रेस सीईसी की बैठक में लिये गए फैसलों का अभी आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच मीडिया में खबरें चल रही हैं कि कांग्रेस की सीईसी बैठक में करीब दो दर्जन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो सकते हैं. इस बैठक में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल (CLP) नेता की सीटों पर भी फैसला शामिल है.



  • Oct 08, 2025 17:13 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने दिया इस्तीफा

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि वे जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. गौतम ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “मेरे इस्तीफे के पीछे कोई खास वजह नहीं है. मैंने बस इस्तीफा दे दिया.”

    मुरारी प्रसाद गौतम कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे और महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रहे. हालांकि, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से NDA का साथ लिया, तो गौतम ने सत्ता पक्ष (ट्रेजरी बेंच) के साथ बैठना शुरू कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. इस संबंध में दायर याचिका विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के पास लंबित है.



  • Oct 08, 2025 16:56 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: सीईसी बैठक को लेकर कांग्रेस सांसद ने दी अहम जानकारी

    बिहार कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि "सीईसी की बैठक उन सीटों को लेकर हो रही है, जहां पहले फेज में चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट बटवारे की घोषणा सभी सहयोगी दलों द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद की जाएगी. महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ अच्छे से चल रहा है." बता दें कि बिहार में पहले फेज में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होने हैं. इसके लिए नॉमिनेशन फार्म 10 अक्टूबर यानी शुक्रवार से भरे जाएंगे. उम्मीदवारों के पास 17 अक्टूबर तक मौका होगा.



  • Oct 08, 2025 16:12 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में नहीं हुआ कोई विकास, कांग्रेस नेता का दावा

    झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि "सच्चाई यह है कि बिहार में कोई विकास नहीं हुआ और इसके कारण जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ा. बीजेपी ने बिहार में पूरी ताकत लगा दी है और उसके लोग वहां पहुंच गए हैं.

    वर्तमान में बिहार में आपको केवल दिल्ली, यूपी या हरियाणा में पंजीकृत कारें ही दिखेंगी." उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी की मेहनत बिहार में रंग ला रही है और जनता ने अपने मन बना लिया है. नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे क्योंकि वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं. ऐसे में बिहार में विकास की जिम्मेदारी कौन उठाएगा? कांग्रेस बिहार में विकास लाएगी."



  • Oct 08, 2025 16:07 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान का बयान

    LJP(R) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा है कि "मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि चर्चा अच्छी चल रही है और मुझे विश्वास है कि सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा. चर्चा पूरी होते ही इसे आप लोगों के साथ साझा किया जाएगा." उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी एकमात्र मांग बिहार और बिहारी को प्राथमिकता देने की है.

    चिराग पासवान ने कहा कि उनकी मांग किसी पद, किसी के प्रति गुस्से या किसी की सीटों से संबंधित नहीं है.



  • Oct 08, 2025 16:05 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: कल पटना में जुटेंगे कांग्रेस नेता, बिहार की NDA सरकार के खिलाफ जारी करेंगे चार्जशीट

    कांग्रेस कार्यालय, पटना में कल दोपहर 2 बजे कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल बिहार की एनडीए सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी करेंगे. इस दौरान राजधानी पटना में ये नेता मौजूद रहेंगे.



  • Oct 08, 2025 15:56 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: तेजस्वी बोले, NDA से नाराज बिहार की जनता चाहती है नई सरकार

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि "बिहार के लोग बिहार की एनडीए सरकार से नाराज है. जनता बदलाव चाहती है और राज्य में नई सरकार चाहती है.



  • Oct 08, 2025 14:32 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: पटना में BJP इलेक्शन कमेटी की बैठक जारी

    पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक चल रही है. केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.



  • Oct 08, 2025 14:29 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: NDA में सीट शेयरिंग पर पहले मांझी ने कर दी बड़ी मांग

    आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मंथन अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपनी मांग को लेकर मंशा जाहिर कर दी है. उन्होंने एक्स पर किए लेटेस्ट पोस्ट में रामधारी सिंह दिनकर की रचना रश्मिरथी के कुछ हिस्सों में बदलाव कर अपनी मंशा जाहिर की.

    दरअसल असर रचना में पांडवों द्वारा कौरवों से 5 गांव मांगने और बाकी राज्य लेने का वर्णन था, लेकिन मांझी ने इसमें मामूली बदलाव कर '15 ग्राम' (15 गांव) का उल्लेख किया, जिससे सियासी गलियारो में कयास लगाए जा रहे हैं कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने NDA से 15 सीटों की अपनी मांग का संकेत दे दिया है.



  • Oct 08, 2025 13:55 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: बीजेपी समिति की बैठक थोड़ी देर में

    इस बीच खबर आ रही है कि बीजेपी के चुनाव समिति की बैठक थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है. बैठक में विनोद तावड़े, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह और दिलीप जायसवाल पहले ही पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर अभी तक नहीं पहुंचे हैं; बैठक उनके आने के बाद शुरू होगी.



  • Oct 08, 2025 13:25 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: CPI-ML नेता बोले, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फैसला जल्द

    विपक्षी महागठबंधन में सहयोगी दल CPI-ML के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है और यह एक-दो दिन में फाइनल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में CJI पर जूता फेंके जाने की घटना और उसे हीरो बनाना देश में चिंता का विषय है.

    भट्टाचार्य ने कहा कि यह न्यायपालिका, संविधान और दलितों पर हमला है और बिहार चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बनेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार की जनता इस बार INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट करेगी.



  • Oct 08, 2025 13:21 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: अशोक चौधरी का बड़ा दावा, बोले - NDA 2010 का रिकॉर्ड भी तोड़ेगी

    बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि एनडीए ऐसा इतिहास रचेगी कि 2010 का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा. उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता होने के बावजूद गंभीर राजनीति नहीं करते, जैसा कि उन्हें लोकसभा में करना चाहिए.

    अशोक चौधरी ने पशुपति कुमार परास के चुनाव जीतने की संभावना पर भी कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि होगी. उनके इस बयान से बिहार की चुनावी सरगर्मी और बढ़ गई है.



  • Oct 08, 2025 13:17 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: NDA और विपक्षी महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर क्या है तस्वीर

    बिहार विधानसभा चुनाव के शेड्यूल के बाद से ही NDA और विपक्षी महागठबंधन, दोनों खेमों में सीट शेयरिंग को लेकर गहमागहमी चल रही हैं. भाजपा की तीसरी चुनाव समिति की बैठक आज पटना में होने वाली है, जिसमें धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. दिलीप जायसवाल और अन्य सदस्य सीट वितरण और उम्मीदवारों पर चर्चा करेंगे. जदयू के नीतीश कुमार भी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

    वहीं महागठबंधन में कांग्रेस आज दिल्ली में बैठक कर अपने हिस्से की सीटों पर विचार करेगी. RJD और महागठबंधन में अन्य सहयोगी दलों के बीच भी चर्चा जारी है. CPI(ML) ने भी पिछली जीत के आधार पर सम्मानजनक सीटों की मांग रखी है.



  • Oct 08, 2025 13:04 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: रामविलास पासवान के सपनों को आगे बढ़ाने का चिराग ने लिया संकल्प

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को अपने पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने पिता के “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के विजन को आगे बढ़ाने और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम करने का संकल्प दोहराया. चिराग पासवान ने अपने संदेश में कहा कि बिहार के लिए अपने पिता के सपनों को पूरा करना उनका जीवन लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव इस दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर हैं, जिससे राज्य को नई दिशा दी जा सके और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की विरासत को आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि पूरी पार्टी एकजुट होकर अपने पिता के सपनों को साकार करने की कोशिश में लगी है.



  • Oct 08, 2025 12:52 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: चुनाव आयोग ने कहा - MCC बिहार और केंद्र, दोनों सरकार पर लागू

    चुनाव आयोग ऑफ इंडिया (ECI) ने 6 अक्टूबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव का शेड्यूल घोषित किया. इसके साथ ही आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि राज्य में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (MCC) तुरंत लागू किया जाए. बुधवार को जारी नोटिफिकेशन में चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि बिहार से जुड़ी घोषणाओं और नीतिगत फैसलों में MCC केंद्र सरकार पर भी लागू होगा. इसका मतलब है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से सभी राजनीतिक दलों, केंद्र और राज्य सरकारों को MCC के नियमों का पूरी तरह पालन करना है. चुनाव आयोग अपने बयान पहले ही कह चुका है कि राज्य में MCC चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक यानी 16 नवंबर 2025 तक लागू रहेगा.

     



  • Oct 08, 2025 12:35 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा!

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में नेतृत्व को लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरीराज सिंह ने कहा है कि आगामी बिहार चुनाव में एनडीए का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उन्होंने बताया कि गठबंधन का सीट बंटवारा भी जल्द घोषित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरीराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन अब तक अपने नेतृत्व और रणनीति को लेकर असमंजस में है, जबकि एनडीए के पास स्पष्ट दिशा और ठोस योजना मौजूद है. उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है.



  • Oct 08, 2025 12:00 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: दूसरे फेज में किन सीटों पर होंगे मतदान?

    दूसरे फेज में इन 122 सीटों पर होगी वोटिंग

    • Valmiki Nagar (वाल्मीकिनगर) 
    • Ramnagar (SC) (रामनगर - अ.जा.) 
    • Narkatiaganj (नरकटियागंज) 
    • Bagaha (बगहा) 
    • Lauriya (लौरिया) 
    • Nautan (नौतन) 
    • Chanpatia (चनपटिया) 
    • Bettiah (बेतिया) 
    • Sikta (सिकटा) 
    • Raxaul (रक्सौल) 
    • Sugauli (सुगौली) 
    • Narkatia (नरकटिया) 
    • Harsidhi (SC) (हरसिद्धि - अ.जा.) 
    • Govindganj (गोविंदगंज) 
    • Kesaria (केसरिया) 
    • Kalyanpur (कल्याणपुर) 
    • Pipra (पीपरा) 
    • Madhuban (मधुबन) 
    • Motihari (मोतिहारी) 
    • Chiraia (चिरैया) 
    • Dhaka (ढाका) 
    • Sheohar (शिवहर) 
    • Riga (रीगा) 
    • Bathnaha (SC) (बथनाहा - अ.जा.) 
    • Parihar (परिहार) 
    • Sursand (सुरसंड) 
    • Bajpatti (बाजपट्टी) 
    • Sitamarhi (सीतामढ़ी) 
    • Runnisaidpur (रूनीसैदपुर)
    • Belsand (बेलसंड) 
    • Harlakhi (हरलाखी) 
    • Benipatti (बेनीपट्टी) 
    • Khajauli (खजौली) 
    • Babubarhi (बाबूबरही) 
    • Bisfi (बिस्फी) 
    • Madhubani (मधुबनी) 
    • Rajnagar (SC) (राजनगर - अ.जा.) 
    • Jhanjharpur (झंझारपुर) 
    • Phulparas (फुलपरास) 
    • Laukaha (लौकहा) 
    • Nirmali (निर्मली) 
    • Pipra (पीपरा) 
    • Supaul (सुपौल) 
    • Triveniganj (SC) (त्रिवेणीगंज - अ.जा.) 
    • Chhatapur (छातापुर) 
    • Narpatganj (नरपतगंज) 
    • Raniganj (SC) (रानीगंज - अ.जा.) 
    • Forbesganj (फारबिसगंज) 
    • Araria (अररिया) 
    • Jokihat (जोकीहाट) 
    • Sikti (सिकटी) 
    • Bahadurganj (बहादुरगंज) 
    • Thakurganj (ठाकुरगंज) 
    • Kishanganj (किशनगंज) 
    • Kochadhaman (कोचाधामन) 
    • Amour (अमौर) 
    • Baisi (बैसी) 
    • Kasba (कसबा)
    • Banmankhi (SC) (बनमनखी - अ.जा.)
    • Rupauli (रूपौली) 
    • Dhamdaha (धमदाहा) 
    • Purnia (पूर्णिया) 
    • Katihar (कटिहार) 
    • Kadwa (कदवा) 
    • Balrampur (बलरामपुर) 
    • Pranpur (प्राणपुर) 
    • Manihari (ST) (मनिहारी - अ.ज.जा.) 
    • Barari (बरारी) 
    • Korha (SC) (कोढ़ा - अ.जा.) 
    • Bihpur (बिहपुर) 
    • Gopalpur (गोपालपुर) 
    • Pirpainti (SC) (पीरपैंती - अ.जा.) 
    • Kahalgaon (कहलगांव) 
    • Bhagalpur (भागलपुर) 
    • Sultanganj (सुलतानगंज) 
    • Nathnagar (नाथनगर) 
    • Amarpur (अमरपुर) 
    • Dhoraiya (SC) (धोरैया - अ.जा.) 
    • Banka (बाँका) 
    • Katoria (ST) (कटोरिया - अ.ज.जा.) 
    • Belhar (बेलहर) 
    • Ramgarh (रामगढ़) 
    • Mohania (SC) (मोहनिया - अ.जा.) 
    • Bhabua (भभुआ) 
    • Chainpur (चैनपुर) 
    • Chenari (SC) (चेनारी - अ.जा.) 
    • Sasaram (सासाराम) 
    • Kargahar (करगहर) 
    • Dinara (दिनारा) 
    • Nokha (नोखा) 
    • Dehri (डेहरी) 
    • Karakat (काराकाट) 
    • Arwal (अरवल) 
    • Kurtha (कुर्था) 
    • Jehanabad (जहानाबाद) 
    • Ghosi (घोसी) 
    • Makhdumpur (SC) (मखदूमपुर - अ.जा.) 
    • Goh (गोह) 
    • Obra (ओबरा) 
    • Nabinagar (नवीनगर) 
    • Kutumba (SC) (कुटुंबा - अ.जा.) 
    • Aurangabad (औरंगाबाद) 
    • Rafiganj (रफ़ीगंज) 
    • Gurua (गुरुआ) 
    • Sherghati (शेरघाटी) 
    • Imamganj (SC) (इमामगंज - अ.जा.) 
    • Barachatti (SC) (बाराचट्टी - अ.जा.) 
    • Bodh Gaya (SC) (बोधगया - अ.जा.) 
    • Gaya Town (गया टाउन) 
    • Tikari (टिकारी) 
    • Belaganj (बेलागंज) 
    • Atri (अतरी) 
    • Wazirganj (वज़ीरगंज) 
    • Rajauli (SC) (रजौली - अ.जा.) 
    • Hisua (हिसुआ) 
    • Nawada (नवादा) 
    • Gobindpur (गोविंदपुर) 
    • Warsaliganj (वारसलीगंज) 
    • Sikandra (SC) (सिकंदरा - अ.जा.) 
    • Jamui (जमुई) 
    • Jhajha (झाझा) 
    • Chakai (चकाई) 



  • Oct 08, 2025 11:58 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: पहले फेज में किन सीटों पर होंगे मतदान?

    पहले फेज में इन 121 सीटों पर होगी वोटिंग

    • आलम नगर (Alamnagar)
    • बिहारीगंज (Bihariganj)
    • सिंहेश्वर (अ.जा.) (Singheshwar - SC)
    • मधेपुरा (Madhepura)
    • सोनबरसा (अ.जा.) (Sonbarsha - SC)
    • सहरसा (Saharsa)
    • सिमरी बख्तियारपुर (Simri Bakhtiarpur)
    • महिषी (Mahishi)
    • कुशेश्वर स्थान (अ.जा.) (Kusheshwar Asthan - SC)
    • गौरा बौराम (Gaura Bauram)
    • बेनीपुर (Benipur)
    • अलीनगर (Alinagar)
    • दरभंगा ग्रामीण (Darbhanga Rural)
    • दरभंगा (Darbhanga)
    • हायाघाट (Hayaghat)
    • बहादुरपुर (Bahadurpur)
    • केवटी (Keoti)
    • जाले (Jale)
    • गायघाट (Gaighat)
    • औराई (Aurai)
    • मीनापुर (Minapur)
    • बोचहां (अ.जा.) (Bochahan - SC)
    • सकरा (अ.जा.) (Sakra - SC)
    • कुढ़नी (Kurhani)
    • मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)
    • कांटी (Kanti)
    • बरूराज (Baruraj)
    • पारू (Paroo)
    • साहेबगंज (Sahebganj)
    • बैकुंठपुर (Baikunthpur)
    • बरौली (Barauli)
    • गोपालगंज (Gopalganj)
    • कुचायकोट (Kuchaikote)
    • भोरे (अ.जा.) (Bhore - SC)
    • हथुआ (Hathua)
    • सीवान (Siwan)
    • जीरादेई (Ziradei)
    • दरौली (अ.जा.) (Darauli - SC)
    • रघुनाथपुर (Raghunathpur)
    • दरौंदा (Daraunda)
    • बड़हरिया (Barharia)
    • गोरियाकोठी (Goriakothi)
    • महाराजगंज (Maharajganj)
    • एकमा (Ekma)
    • मांझी (Manjhi)
    • बनियापुर (Baniapur)
    • तरैया (Taraiya)
    • मढ़ौरा (Marhaura)
    • छपरा (Chapra)
    • गरखा (अ.जा.) (Garkha - SC)
    • अमनौर (Amnour)
    • परसा (Parsa)
    • सोनपुर (Sonepur)
    • हाजीपुर (Hajipur)
    • लालगंज (Lalganj)
    • वैशाली (Vaishali)
    • महुआ (Mahua)
    • राजापाकर (अ.जा.) (Raja Pakar - SC)
    • राघोपुर (Raghopur)
    • महनार (Mahnar)
    • पातेपुर (अ.जा.) (Patepur - SC)
    • कल्याणपुर (अ.जा.) (Kalyanpur - SC)
    • वारिसनगर (Warisnagar)
    • समस्तीपुर (Samastipur) 
    • उजियारपुर (Ujiarpur)
    • मोरवा (Morwa)
    • सरायरंजन (Sarairanjan)
    • मोहिउद्दीननगर (Mohiuddinnagar)
    • विभूतिपुर (Bibhutipur)
    • रोसड़ा (अ.जा.) (Rosera - SC)
    • हसनपुर (Hasanpur)
    • चेरिया-बरियारपुर (Cheria-Bariarpur)
    • बछवाड़ा (Bachhwara)
    • तेघरा (Teghra)
    • मटिहानी (Matihani)
    • साहेबपुर कमाल (Sahebpur Kamal)
    • बेगूसराय (Begusarai)
    • बखरी (अ.जा.) (Bakhri - SC)
    • अलौली (अ.जा.) (Alauli - SC)
    • खगड़िया (Khagaria)
    • बेलदौर (Beldaur)
    • परबत्ता (Parbatta)
    • तारापुर (Tarapur)
    • मुंगेर (Munger)
    • जमालपुर (Jamalpur)
    • सूर्यगढ़ा (Suryagarha)
    • लखीसराय (Lakhisarai)
    • शेखपुरा (Sheikhpura)
    • बरबीघा (Barbigha)
    • अस्थावां (Asthawan)
    • बिहारशरीफ (Biharsharif)
    • राजगीर (अ.जा.) (Rajgir - SC)
    • इस्लामपुर (Islampur)
    • हिलसा (Hilsa)
    • नालंदा (Nalanda)
    • हरनौत (Harnaut)
    • मोकामा (Mokama)
    • बढ़ (Barh)
    • बख्तियारपुर (Bakhtiarpur)
    • दीघा (Digha)
    • बांकीपुर (Bankipur)
    • कुम्हरार (Kumhrar)
    • पटना साहिब (Patna Sahib)
    • फतुहा (Fatuha)
    • दानापुर (Danapur)
    • मनेर (Maner)
    • फुलवारी (अ.जा.) (Phulwari - SC)
    • मसौढ़ी (अ.जा.) (Masaurhi - SC)
    • पालीगंज (Paliganj)
    • बिक्रम (Bikram)
    • संदेश (Sandesh)
    • बड़हरा (Barhara)
    • आरा (Arrah)
    • अगिआंव (अ.जा.) (Agiaon - SC)
    • तरारी (Tarari)
    • जगदीशपुर (Jagdishpur)
    • शाहपुर (Shahpur)
    • ब्रह्मपुर (Brahampur)
    • बक्सर (Buxar)
    • डुमरांव (Dumraon)
    • राजपुर (अ.जा.) (Rajpur - SC)



  • Oct 08, 2025 11:57 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: दूसरे फेज में नॉमिनेशन कब से होगी शुरू?

    दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी होगा और नामांकन जमा करने की प्रक्रिया उसी दिन शुरू होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, स्क्रूटनी 21 अक्टूबर और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर रखी गई है. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना दोनों चरणों की वोटिंग के बाद 14 नवंबर को एक साथ की जाएगी.



  • Oct 08, 2025 11:55 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: पहले फेज के लिए इस दिन से भरे जाएंगे नॉमिनेशन फार्म

    पहले चरण में 121 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर 2025 को जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार अपना नामांकन जमा कर सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है. फार्म की स्क्रूटनी 18 अक्टूबर को होगी, जबकि उम्मीदवारों के पास नाम वापस लेने का मौका 20 अक्टूबर तक रहेगा. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.



  • Oct 08, 2025 11:53 IST

    Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएंगे नतीजे

    बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में इस बार मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को कराया जाएगा. 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी और उसी दिन सभी 243 सीटों के चुनाव नतीजें घोषित किए जाने की उम्मीद है.



Bihar Bihar Election Bihar Election 2025 Bihar Assembly Elections