scorecardresearch

बिहार में पत्रकारों की बल्ले-बल्ले, 6 नहीं अब हर महीने मिलेगी 15000 रुपये पेंशन

बिहार में अब रिटायर्ड पत्रकारों को हर महीने 6,000 रुपये की जगह 15,000 रुपये पेंशन मिलेगी. चुनावी साल में इससे पहले, राज्य सरकार ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी थी.

बिहार में अब रिटायर्ड पत्रकारों को हर महीने 6,000 रुपये की जगह 15,000 रुपये पेंशन मिलेगी. चुनावी साल में इससे पहले, राज्य सरकार ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bihar CM Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी साल में पत्रकारों की मासिक पेंशन को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने की घोषणा की है. (AI Image)

Bihar Hikes Journalists’ Pension to Rs 15,000 per month: बिहार के पत्रकारों के लिए चुनावी सार में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना' के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन रकम को 6,000 रुपये से बढ़ाकर सीधे 15,000 रुपये करने का ऐलान किया है. यही नहीं, अगर किसी पेंशन प्राप्त पत्रकार का निधन हो जाता है, तो अब उनके आश्रित पति या पत्नी को 3,000 रुपये की जगह 10,000 रुपये की आजीवन पेंशन मिलेगी.

पत्रकारों के लिए बिहार सीएम का बड़ा ऐलान 

बिहार सरकार ने पत्रकारों के हित में एक अहम कदम उठाते हुए उनकी पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी की है. शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि 'बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना' के तहत अब पात्र रिटायर्ड पत्रकारों को हर महीने 6,000 रुपये की जगह 15,000 रुपये पेंशन मिलेगी. साथ ही, अगर किसी पत्रकार की मृत्यु हो जाती है, तो उनके आश्रित पति या पत्नी को भी आजीवन 3,000 रुपये की जगह 10,000 रुपये मंथली पेंशन दी जाएगी. यह फैसला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनका सामाजिक विकास में अहम योगदान है, इसलिए सरकार शुरू से ही उनकी सुविधाओं और सम्मानजनक जीवन की दिशा में प्रतिबद्ध रही है ताकि वे निष्पक्ष रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें.

Also read : टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, कम वैल्यू वाले टैक्स से जुड़े ये मामले जल्द होंगे खत्म

बिहार में इन लोगों को भी मिल रहा बढ़ी हुई पेंशन का लाभ  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी थी. इस ऐलान के करीब 10 दिन बाद ही 11 जुलाई को राज्य सरकार ने इस योजना के 1 करोड़ 11 लाख से ज़्यादा लाभार्थियों के बैंक खातों में कुल 1227.27 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई पेंशन राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेजी जा चुकी है.

Nitish Kumar Bihar