/financial-express-hindi/media/media_files/83CiPyH2zOfO3cpirgSY.jpg)
वहीं किशनगंज और पटना साहिब सहित 9 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. बाकी बचीं 5 सीटों पर लेफ्ट दलों के उम्मीदवार लड़ेंगे.
Lok Sabha elections 2024, Bihar Seat Sharing Deal Done: बिहार में सीट बटवारे को लेकर राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के बीच डील पक्की हो गई है. राजद, कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे की घोषणा की. राजद पूर्णिया और हाजीपुर समेत 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं किशनगंज और पटना साहिब सहित बिहार की 9 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी. बाकी बचीं 5 सीटें लेफ्ट दलों को आवंटिक हुई हैं. बिहार की सभी 40 में से किस सीट पर कौन सी पार्टी के उम्मीदवार लड़ेंगे यहां फुल लिस्ट देखिए.
बिहार में इन 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी राजद
बिहार की गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलीपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, वाल्मिकी नगर, पुर्वी चंपारण, शिवहर (Sheohar), सीतामणी, वैशाली, सारण (Saran), सिवान, गोपालगंज, उजियारपुर (Ujiyarpur), दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर (Jhanjharpur), सुपौल, मधेपुरा, पुर्णियां, अररिया और हाजीपुर सीट पर राजद अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.
Lok Sabha elections 2024 | Bihar: RJD, Congress and Left leaders hold a joint press conference and announce seat allocation.
— ANI (@ANI) March 29, 2024
RJD to field its candidates on 26 seats, including on Purnea and Hajipur.
Congress on 9 seats, including Kishanganj and Patna Sahib
Left on 5… pic.twitter.com/ltnrsiPDQG
कांग्रेस पटना साहिब, किशनगंज सहित 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बिहार में कांग्रेस पार्टी किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पटना साहिब, सासाराम और महाराजगंज लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं लेफ्ट 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार अपने उम्मीदवार उतारेगी. सीपीआई एमएल (CPI-ML) को आरा (Aarh), काराकाट (Karakat), नालंदा की सीटें मिलीं हैं. लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव भी कराए जाने हैं. 1 जून को राज्य में अगिआंव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीपीआई एमएल अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लेफ्ट खेमे को आवंटित 5 में से बिहार की दो सीटें बेगुसराय और खगड़िया है जिन पर सीपीआई (CPI) के उम्मीदवार बेगुसराय से और सीपीएम (CPM) के उम्मीदवार खगड़िया लोकसभा सीट से मैदान में होंगे.
बिहार में किस सीट पर किस चरण में होंगे चुनाव
बिहार में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में राज्य की औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे. दूसरे चरण का 26 अप्रैल को राज्य की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर सीट पर वोटिंग होगी. 7 मई को तीसरे चरण का मतदान कराया जाना है और इस चरण में बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया सीट पर मतदान होंगे.
वहीं चौथे फेज में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर सीट पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण का मतदान 20 मई को राज्य की सीतीमढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में कराया जाएगा. छठे चरण में वाल्मीकी नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज और सीवान में मतदान 25 मई को कराया जाएगा. आखिरी चरण में बिहार की पटना साहिब, नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट और जहानाबाद लोकसभा सीट पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इसी दिन अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाने हैं.