scorecardresearch

UN reacts to Kejriwal Arrest : केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अब संयुक्त राष्ट्र की टिप्पणी, कांग्रेस के खाते ‘फ्रीज’ करने पर भी दी प्रतिक्रिया

UN reaction on Kejriwal Arrest : आम चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी और भारत के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के बैंक खाते ‘फ्रीज़’ किए जाने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया जाहिर की है.

UN reaction on Kejriwal Arrest : आम चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी और भारत के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के बैंक खाते ‘फ्रीज़’ किए जाने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया जाहिर की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Arvind Kejriwal arrest, United Nations reacts to Kejriwal arrest, UN reacts to Kejriwal arrest, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया, ED, EXCISE POLICY, ED custody, AAP, AAP Goa chief, Delhi excise policy Case, money laundering case, PMLA case, Amit Palekar, Aam Aadmi Party, Delhi Chief Minister, Arvind Kejriwal, ईडी, आबकारी नीति, ईडी समन, आप, आप गोवा प्रमुख, दिल्ली आबकारी नीति, मनी लॉन्ड्रिंग केस, पीएमएलए, अमित पालेकर, आम आदमी पार्टी, दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal arrest update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को ईडी की हिरासत में राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर जाते हुए. अदालत ने उनकी ईडी की कस्टडी 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है. (PTI Photo)

Kejriwal arrest: Now United Nations reacts after US and Germany : आम चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. मोदी सरकार के कड़े रुख के बावजूद पहले जर्मनी, फिर अमेरिका और अब संयुक्त राष्ट्र महासचिव की तरफ से भी इस मसले पर टिप्पणी की गई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने तो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के साथ ही साथ कांग्रेस (Congress) के बैंक खाते ‘फ्रीज़’ किए जाने के मसले पर भी टिप्पणी की है. यूएन सेक्रेटरी जनरल के प्रवक्ता ने भारत में आम चुनावों से पहले दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी और देश के प्रमुख विपक्षी दल के बैंक खातों को फ्रीज़ किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हम पूरी उम्मीद करते हैं भारत या जिस भी देश में चुनाव हो रहा है, वहां लोगों के राजनीतिक और नागरिक अधिकार सुरक्षित रहें.’

यूएन महासचिव के प्रवक्ता ने दिया बयान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने यह बात मीडिया से बातचीत के दौरान उस वक्त कही, जब उनसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किए जाने के चलते आम चुनावों से पहले कथित "राजनीतिक अशांति" के बारे में सवाल किया गया. इससे पहले जर्मनी और अमेरिका भी आम चुनाव से पहले दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करके इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है. मोदी सरकार ने दोनों देशों के सामने इस मामले में अपनी नाराजगी का इजहार भी किया है, लेकिन उसके बावजूद यह मसला तूल पकड़ता जा रहा है. केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली एजेंसी ईडी, केंद्र सरकार के मातहत आती है. यही वजह है कि चुनावी मौसम में की गई इस कार्रवाई को विपक्ष अपनी आवाज को दबाने की कोशिश और लोकतंत्र पर मोदी सरकार के हमले के तौर पर पेश कर रहा है. जबकि बीजेपी का दावा है कि केजरीवाल और उनसे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे विपक्षी नेताओं की चुनाव से पहले गिरफ्तारी दरअसल मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम का सबूत है. इतना ही नहीं, बीजेपी जेल में बंद केजरीवाल से नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग भी कर रही है. 

Advertisment

Also read : Stock Market Rally: बाजार में जोरदार रैली के पीछे 5 वजह, एक दिन में निवेशकों की 6 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

केजरीवाल की गिरफ्तारी और इलेक्टोरल बॉन्ड के मसले पर प्रदर्शन

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में गिरफ्तार केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छह दिन की हिरासत की अवधि गुरुवार को ही खत्म हो रही थी. लेकिन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश जाने के बाद अदालत ने उनकी हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ा दी. केजरीवाल ने गुरुवार को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेशी के दौरान अपनी पैरवी खुद की. उन्होंने अदालत में अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि अरबिंदो फार्मा के निदेशक और एक्साइस पॉलिसी केस में सह-आरोपी से वायदा माफ गवाह बने सरथ रेड्डी ने भाजपा को 55 करोड़ रुपये का चंदा दिया और इस तरह अपनी जमानत खरीद ली, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इस मामले में मनी ट्रेल साफ रूप से साबित हो रहा है. उन्होंने चुनावी बॉन्ड अदालत में पेश किए जाने की मांग भी की, ताकि यह साबित किया जा सके कि रेड्डी ने बीजेपी को 55 करोड़ रुपये का चंदा दिया था.

Also read : किन 'X' यूजर्स को मुफ्त में मिलेंगे प्रीमियम फीचर? एलन मस्क के एलान का क्या है मतलब

इस बीच, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च को होने वाली महारैली से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया अलायंस के नेताओं ने शुक्रवाक को आईटीओ पर भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि विपक्षी दलों का इस प्रदर्शन का मकसद भाजपा द्वारा ईडी के जरिए जबरन वसूली करके करोड़ों रुपये के चुनावी बॉन्ड लेने का विरोध करना भी है.

Arvind Kejriwal United Nations Congress