/financial-express-hindi/media/media_files/cq7y7NQOsggDCJf5T2yy.jpg)
BJP counters Rahul Gandhi's attack on Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्म से ओबीसी (OBC) नहीं होने का आरोप लगाकर बीजेपी को अपने ऊपर हमला बोलने का एक और मौका दे दिया है. ओडिशा की जनसभा में दिए गए राहुल गांधी के भाषण का वीडियो सामने आने के साथ ही बीजेपी और एनडीए के कई नेताओं ने उन पर ताबड़तोड़ पलटवार शुरू कर दिया है. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने तो यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इसलिए भड़के हुए हैं, क्योंकि पीएम मोदी ने संसद में उनके परदादा पंडित जवाहरलाल नेहरू को एक्सपोज कर दिया है.
परदादा को एक्सपोज किए जाने से बौखलाए राहुल : जगदंबिका
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कांग्रेस नेता के बयान को झूठा बताते हुए कहा कि राहुल गांधी को इतनी तकलीफ हो रही, इतनी बौखलाहट इसलिए है, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री ने संसद में कह दिया कि जब उनके परदादा प्रधानमंत्री थे देश के, तो उन्होंने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं. तो अब इस एक्सपोजर का वो कोई जवाब नहीं दे सकते हैं, तो इस तरह का बयान दे रहे हैं. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बैकवर्ड हों, ओबीसी हों या कमजोर तबके के हों, उन्होंने कहा ही है कि इस देश में कोई जातियां नहीं हैं. जाति गरीब है, युवा है, किसान है, नारी है." यह जानना भी दिलचस्प है कि राहुल गांधी ही नहीं, उनके परदादा पंडित जवाहरलाल नेहरू पर भी निशाना साधने वाले जगदंबिका पाल एक जमाने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं और 2014 की मोदी लहर के बीच कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
#WATCH | Delhi: On Congress leader Rahul Gandhi's statement, BJP MP Jagdambika Pal says, "Any wrong statement from Rahul Gandhi cannot change where PM Modi was born. Rahul Gandhi is frustrated because PM Modi said in Parliament that when his (Rahul Gandhi's) great grandfather… pic.twitter.com/rYAK65JQB1
— ANI (@ANI) February 8, 2024
कांग्रेस ने क्यों नहीं कराई जातिगत जनगणा : अठावले
मोदी सरकार के मंत्री और आरपीआई नेता रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी की बातों पर ज्यादा ध्यान देना ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब आरोप लगा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी इसलिए जातिगत जनगणना नहीं करा रहे हैं, क्योंकि वे ओबीसी नहीं हैं, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इतने बरसों तक कांग्रेस की सरकार रही तब उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई? अठावले ने कहा कि नरेंद्र मोदी ओबीसी हैं और ओबीसी रहेंगे. राहुल गांधी ने गुरुवार को ओडिशा की एक जनसभा में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, लेकिन वे इस बारे में सारी दुनिया में झूठ बोलते हैं. राहुल का दावा है कि पीएम मोदी जिस समुदाय में जन्मे हैं, उसे सन 2000 में बीजेपी की सरकार ने ओबीसी की कैटेगरी में शामिल किया था.