scorecardresearch

Rahul attacks Modi: राहुल गांधी का आरोप, पीएम मोदी जन्म से OBC नहीं, कभी नहीं करने देंगे जातिगत जनगणना

PM Modi not born as OBC claims Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग की जाति में पैदा नहीं हुए थे, उनकी जाति को साल 2000 में ओबीसी में शामिल किया गया.

PM Modi not born as OBC claims Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग की जाति में पैदा नहीं हुए थे, उनकी जाति को साल 2000 में ओबीसी में शामिल किया गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Rahul Gandhi, Narendra Modi, OBC, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, ओबीसी

Rahul Gandhi attacks PM Modi: ओडिशा के झारसुगुड़ा की रैली में भाषण देते कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (Photo : ANI)

PM Modi was not born as OBC claims Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की जाति में पैदा नहीं हुए थे, वे एक जनरल कैटेगरी की जाति में पैदा हुए थे. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की जाति को साल 2000 में ओबीसी बनाया गया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरी दुनिया में झूठ बोलते हैं कि वो ओबीसी पैदा हुए थे. राहुल गांधी ने ये तमाम बातें ओडिशा की एक रैली में कहीं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जातिगत जनगणना कभी नहीं करने देंगे, यह काम कांग्रेस पार्टी ही करेगी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यह आरोप प्रधानमंत्री के संसद में दिए उस भाषण के कुछ ही दिन बाद लगाया है, जिसमें मोदी ने खुद को "सबसे बड़ा ओबीसी" बताया था. 

झारसुगुड़ा की सभा में मोदी पर भड़के राहुल 

राहुल गांधी की मणिपुर से मुंबई तक की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल ओडिशा से होकर गुजर रही है. इसी दौरान झारसुगुड़ा की एक जनसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला कर दिया. कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे...आप सब लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है. नरेंद्र मोदी जी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे. नरेंद्र मोदी जी गुजरात के तेली कास्ट में पैदा हुए थे. उनकी कम्युनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी बनाया. आपके प्रधानमंत्री ओबीसी पैदा नहीं हुए, आपके प्रधानमंत्री जनरल कास्ट में पैदा हुए और ये पूरी दुनिया में झूठ बोलते हैं कि मैं ओबीसी पैदा हुआ."

Advertisment

Also read : Rbi Monetary Policy Live Update: रेपो रेट 6.50% पर बरकरार, FY25 GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

जातिगत जनगणना कभी नहीं करने देंगे पीएम मोदी : राहुल 

राहुल गांधी पीएम मोदी की जाति का मसला उठाने के बाद रुके नहीं. उन्होंने इसे जातिगत जनगणना के मसले से जोड़ते हुए कहा, "पता है मैं कैसे जानता हूं कि  प्रधानमंत्री ओबीसी पैदा नहीं हुए? वो किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते, वो किसी किसान का हाथ नहीं पकड़ते. वो किसी मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते. वो सिर्फ अडानी जी का हाथ पकड़ते हैं. और ये पूरी जिंदगी में जातिगत जनगणना नहीं करेंगे, क्योंकि ये आपके प्रधानमंत्री पूरे देश से झूठ बोलते हैं....ये जातिगत जनगणना कभी नहीं करने देंगे. जातिगत जनगणना का काम कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी करके दिखाएंगे." बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता इसलिए बौखलाए हुए हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री ने संसद में उनके परदादा पंडित नेहरू को एक्सपोज कर दिया है

OBC Rahul Gandhi Narendra Modi