/financial-express-hindi/media/media_files/sRRAI07SjYcF04O4LUbq.jpg)
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को अपना मेनिफेस्टो जारी किया. (Image : PTI)
Jammu Kashmir Election BJP manifesto: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार को कई बड़े चुनावी एलान किए. पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के मकसद से मां सम्मान योजना चलाने का वादा किया. इस योजना के तहत हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को सालाना 18,000 रुपये को मिलेंगे. इसके अलावा पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को हर साल 3 हजार रुपये यातायात भत्ता देने औरउज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 मुफ्त सिलेंडर दिए जाने सहित तमाए वादे किए.
Maa Samman Yojana: वरिष्ठ महिलाओं को मिलेंगे 18000 रुपये
जम्मू कश्मीर की 90 सीटों के लिए 3 फेज में मतदान कराए जाने हैं. पहले फेज में केंद्र शासित प्रदेश की 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान कराए जाएंगे. दूसरे फेज में 26 सीटों के लिए 25 सितंबर और तीसरे व अंतिम फेज में 1 अक्तूबर को बचे सभी 40 सीटों के लिए मतदान होंगे. 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां चुनावी घोषणाएं कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने एलान किया है कि जम्मू-कश्मीर में हर परिवार की वरिष्ठ महिलाओं को सालाना 18,000 रुपये वित्तीय सहायता देगी.
जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा का संकल्प
— BJP (@BJP4India) September 6, 2024
मां सम्मान योजना के तहत हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को प्रतिवर्ष 18,000 रुपये दिए जाएंगे एवं उज्ज्वला लाभार्थियों को हर साल 2 मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।#BJPJnKSankalpPatrapic.twitter.com/xTShMSiuf9
यहां प्रमुख चुनावी एलानों की लिस्ट देख सकते हैं.
जम्मू कश्मीर के लिए ये हैं बीजेपी के प्रमुख चुनावी वादे
हर परिवार की वरिष्ठ महिलाओं को सालाना 18,000 रुपये
उज्जवला योजना के तहत सालाना 2 मुफ्त सिलेंडर
5 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा
कॉलेज छात्रों को सालाना 3,000 रुपये
10वीं के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टैबलेट
अटल आवास योजना के तहत भूमिहीनों को 5 मरला मुफ्त जमीन
JKPSC और UPSC की तैयारी के लिए 2 साल तक 10 हजार रुपये कोचिंग फीस
डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी, पुंछ, उधमपुर और कठुआ के ऊपरी एरिया टूरिस्ट इंडस्ट्री के तौर पर अपडेटेशन
कश्मीर घाटी के गुलमर्ग और पहलगाम को मॉडर्न टूरिस्ट सिटी बनाने का वादा
श्रीनगर में तवी रिवरफ्रंट
रणजीत सागर बांध बसोहली के लिए अलग झील विकास प्राधिकरण
जम्मू में स्पेशल इकोनॉमिक जोन के तौर पर आईटी हब बनाया जाएगा
Also read : Gold Loan: सोने के बदले चाहिए पैसे, इन बैंकों में मिल रहा सबसे कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन
पुनर्वास योजना के तहत कश्मीरी पंडितों की होगी वापसी: अमित शाह
अपने घोषणापत्र में कश्मीरी पंडितों के लिए पुनर्वास योजना शामिल किए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योजना बहुत विस्तृत होगी. हम पूर्ण पुनर्वास पर ध्यान देंगे. आतंकवाद के चरम पर रहने के दौरान कई कश्मीरी पंडित और सिख समुदाय के लोग चले गए थे, जिन्हें अपनी संपत्ति बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा. हमने इस संबंध में काम करना शुरू कर दिया है, या तो उनकी संपत्ति वापस की जाएगी या उनकी संपत्ति के लिए राशि प्रदान की जाएगी. हम 6000 लोगों के पुनर्वास के पूरा होने की ओर हैं. भाजपा ने टीका लाल टपलू विस्थापित समाज पुनर्वास योजना के तहत कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का भी वादा किया.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी घोषणाओं का एलान करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि अनुच्छेद 370 अब ‘‘इतिहास’’ बन गया है और केंद्र शासित प्रदेश में इसकी कभी वापसी नहीं होगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 10 साल की अवधि देश और जम्मू-कश्मीर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी और उन्होंने लोगों से सुशासन जारी रखने के लिए उनकी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों 18 और 25 सितंबर तथा एक अक्टूबर को मतदान होगा. इससे पहले शाह चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत करने के लिए 2 दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे.
भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी करने से पहले अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के एजेंडे को जानता हूं. मैं पूरे देश को यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है और इसकी कभी वापसी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 अब संविधान का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस अनुच्छेद ने युवाओं के हाथों में सिर्फ हथियार और पत्थर दिए हैं और उन्हें आतंकवाद की ओर धकेला है.
शाह ने कहा कि मैं उमर अब्दुल्ला (नेकां नेता) से कहना चाहता हूं कि नतीजे चाहे जो भी हों, हम आपको गुज्जरों, बकरवालों और पहाड़ी लोगों को दिए गए आरक्षण को छूने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के पनपने में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय करने के लिए एक श्वेत पत्र जारी किया जायेगा. जम्मू-कश्मीर के लोगों से विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए शाह ने कह कि क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए हमें 5 साल का कार्यकाल दीजिए.