/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/12/pm-modi-maa-talk-2025-09-12-15-55-04.jpg)
बिहार कांग्रेस द्वारा शेयर किए AI जनरेटेड वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कहा कि पहले मंच से अभद्र भाषा और अब पीएम मोदी की मां का फेक वीडियो बनाकर उनके मुंह से अपमानजनक शब्द कहलवाए जा रहे हैं, जो सरासर उनका अपमान है. (ScreenShot : x/@INCBihar)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने को लेकर अभी विवाद सुलझा ही नहीं था कि अब कांग्रेस के नए AI जनरेटेड वीडियो ने बड़ा बखेड़ा कर दिया है. वीडियो सामने आने के बिहार बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा - पीएम मोदी की स्वर्गवासी मां का बार-बार अपमान हो रहा है. कांग्रेस पार्टी को कुछ नहीं मिला तो फेक वीडियो के जरिए मां का अपमान करने की कसम खा ली हैं. वो इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन अहंकारी और अराजक राहुल गांधी के इशारे पर कांग्रेस की फ्राड गैंग ऐसे फर्जी वीडियो बना रहे हैं.
बिहार कांग्रेस के नए वीडियो से भड़की बीजेपी
इसी बुधवार 10 सितंबर की शाम बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कि कथित रूप से पीएम मोदी और उनकी मां के बीच संवाद की झलक दिखाई गई है. जिसमें वह एक जगह फटकार लगाते हुए भी देखी जा सकती हैं. बिहार कांग्रेस ने इस वीडियो को साहब के सपनों में आईं मां और कहने लगी कैप्शन के साथ एक्स पर पोस्ट किया है.
साहब के सपनों में आईं "माँ"
— Bihar Congress (@INCBihar) September 10, 2025
देखिए रोचक संवाद 👇 pic.twitter.com/aA4mKGa67m
सपने में आईं बूढ़ी महिला की आवाज गुस्से और सवालों से भरी है. वीडियो सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि “कांग्रेस ने मानो कसम खा ली है कि वह बार-बार मोदी जी की मां का अपमान करेगी. अब तो फेक वीडियो तक का सहारा लिया जा रहा है.
बिहार भाजपा ने विपक्षी गठबंधन INDIA को भी घेरा और कहा कि यह सिर्फ पीएम मोदी का ही नहीं, बल्कि “देश की हर मां का अपमान है. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि “अहंकारी और अराजक राहुल गांधी के इशारे पर कांग्रेस की ‘फ्रॉड गैंग’ ऐसे वीडियो बना रही है.
पीएम मोदी को मां की गाली दिए जाने से जुड़ा क्या है मामला?
बिहार में 17 अगस्त से 1 सितंबर के बीच चली राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के दरभंगा में एक मंच से पीएम की मां के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने 2 सितंबर को तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सिर्फ मेरी मां का ही नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला नेताओं ने भी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
Also read : मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, RJD-कांग्रेस को पीएम मोदी की नसीहत