scorecardresearch

मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, RJD-कांग्रेस को पीएम मोदी की नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - बिहार में आरजेडी कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गई. यह गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है. यह देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - बिहार में आरजेडी कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गई. यह गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है. यह देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi to RJD Congress

मां की गाली पर बोले पीएम मोदी, आज मैं अपने दुख को आप माताओं-बहनों के सामने साझा कर रहा हूं, ताकि आपके आशीर्वाद से उसे सह सकूं. (Image: YT/@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक भावुक और आक्रामक अंदाज में आरजेडी-कांग्रेस पर तीखा वार किया. बिहार की महिलाओं के लिए जीविका निधि साख सहकारी संघ की शुरुआत के मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोलते हुए अपनी स्वर्गीय मां के अपमान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा – मोदी तो तुम्हें एक बार माफ कर भी देगा, लेकिन भारत की धरती मां के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. जीविका निधि की लॉन्चिंग के मौके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही.

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार मातृशक्ति के सम्मान की धरती है, जहां गंगा मैया, कोसी मैया और छठी मैया की पूजा होती है और जहां जानकी जी जैसी बेटियां जन्म लेती हैं. ऐसे बिहार में उनकी मां को गालियां दी गईं, जो केवल उनकी नहीं बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है.

Advertisment

Also read : Bihar Jeevika Nidhi: बिहार की 20 लाख महिलाओं को पीएम मोदी का तोहफा, जीविका निधि से सस्ते ब्याज पर मिलेगा लोन

गरीब मां का बेटा बना प्रधान सेवक, नामदारों को पच नहीं रही ये बात

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उनकी मां ने 100 साल की उम्र पूरी करके दुनिया छोड़ी और राजनीति से उनका कोई लेना-देना नहीं था. फिर भी आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनके खिलाफ अपशब्द बोले गए. मोदी ने कहा – “हर मां अपने बच्चों को तपस्या से पालती है, लेकिन इसे शाही खानदान में पैदा हुए लोग कभी नहीं समझ सकते. देश ने एक गरीब मां के बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधान सेवक बनाया है, और यही बात इन नामदारों को पच नहीं रही.”

पीएम ने कांग्रेस और आरजेडी को चेतावनी दी कि मां का अपमान करने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. उन्होंने नवरात्र और छठ का उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्षी दलों को “सात बहिनी” और “छठी मैया” से माफी मांगनी चाहिए.

Also read : सितंबर 2025 में निवेश के लिए टॉप लार्ज कैप और मिड कैप स्‍टॉक्‍स की लिस्‍ट, किन सेक्‍टर में आ सकती है ज्‍यादा तेजी

जनता से पीएम की अपील

मोदी ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि आरजेडी के राज में महिलाओं ने सबसे ज्यादा अत्याचार और असुरक्षा झेली थी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे विपक्ष से हर गली, हर शहर में जवाब मांगें और एक आवाज में कहें - मां का अपमान नहीं सहेंगे.

सभा के अंत में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दोहराते हुए कहा – “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” और महिलाओं से आग्रह किया कि वे आत्मनिर्भर भारत के अभियान की अगुवाई करें.

बिहार की महिलाओं के लिए जीविका निधि की शुरूआत

बिहार जीविका निधि साख सहकारी संघ के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सस्ती ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराई जानी है. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये की राशि भी हस्तांतरित की. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे.

मोदी ने कहा कि यह नयी सहकारी संस्था बिहार में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं के उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने हमेशा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम किया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘इस सहकारी संस्था की स्थापना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को किफायती ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराना है. जीविका के सभी पंजीकृत क्लस्टर-स्तरीय संघ इस संस्था के सदस्य बनेंगे. बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी संस्था के संचालन के लिए धनराशि में योगदान करेगी.’’

इसमें कहा गया कि पिछले कुछ वर्षों में जीविका के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं में उद्यमिता का विकास हुआ है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कई लघु उद्यमों और उत्पादक कंपनियों की स्‍थापना हुई है. बयान में कहा गया, ‘‘महिला उद्यमियों को हालांकि अक्सर 18 से 24 फीसदी तक की ऊंची ब्याज दरें वसूलने वाले सूक्ष्म वित्त संस्थानों पर निर्भर रहना पड़ता है. जीविका निधि को सूक्ष्म वित्त संस्थानों पर निर्भरता कम करने और कम ब्याज दरों पर समय पर बड़ी ऋण राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक वैकल्पिक वित्‍तीय प्रणाली के रूप में बनाया गया है.’’

इसमें कहा गया, ‘‘यह प्रणाली पूरी तरह से एक डिजिटल मंच पर काम करेगी, जिससे जीविका दीदियों के बैंक खातों में सीधे और तेजी से पारदर्शी धन हस्तांतरण सुनिश्चित होगा. इसे सुविधाजनक बनाने के लिए 12,000 सामुदायिक कार्यकर्ताओं को टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.’’ बयान में कहा गया है कि इस पहल से ग्रामीण महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा मिलने और समुदाय-आधारित उद्यमों के विकास में तेजी आने की उम्‍मीद है. पूरे बिहार से लगभग 20 लाख महिलाओं ने इस उद्घाटन कार्यक्रम को देखा.

PM Modi Narendra Modi Modi