/financial-express-hindi/media/post_banners/cM4AANyXiah9jJu8G2SA.jpg)
Key Nitish aide alleges BJP : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा सियासी उलटफेर करना चाहती है. (File Photo : The Indian Express)
Repeat of Maharashtra in Bihar? : क्या बिहार में भी महाराष्ट्र जैसी राजनीतिक उठा-पटक हो सकती है? ये सवाल बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी के ताजा बयान से उठ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा उलटफेर करना चाहती है, लेकिन उसे जेडीयू या महागठबंधन को तोड़ने में सफलता नहीं मिलेगी. विजय चौधरी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के बाद उनके इस्तीफे की विपक्ष की मांग को भी खारिज कर दिया.
बीजेपी को बिहार से ‘नफरत’ है : विजय कुमार
जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि बीजेपी को बिहार से ‘नफरत’ है, क्योंकि यहां उसे सत्ता गंवानी पड़ी है. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के बुलाने पर पटना में हुई तमाम प्रमुख विपक्षी नेताओं की बैठक ने बिहार को एक बार फिर से राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में ला दिया है. यही वजह है कि बीजेपी अब बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा खेल दोहराना चाहती है. लेकिन विजय कुमार ने दावा किया कि राज्य में महागठबंधन बेहद मजबूत है, लिहाजा बीजेपी को अपने इरादों में सफलता नहीं मिलेगी.
जेडीयू में टूट का सुशील मोदी का दावा बेबुनियाद : विजय कुमार
विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी के इस दावे को भी बेबुनियाद बताया कि उनकी पार्टी जेडीयू में टूट हो सकती है. विजय कुमार ने कहा कि कोई भी नेता नीतीश कुमार जैसे भरोसेमंद नेता की अगुवाई में चल रही पार्टी को भला क्यों छोड़ना चाहेगा? और अगर कोई ऐसा करना भी चाहेगा तो भला वो अपने इरादों की जानकारी ऐसे नेता को क्यों देगा, जो खुद राजनीतिक वनवास काट रहे हैं? विजय कुमार ने सवाल किया कि अगर किसी को पाला बदलना भी होगा, तो क्या वो इसका पहले से एलान करेगा? ऐसी चीजें तो गुपचुप तरीके से होती हैं, जैसा कि हमने महाराष्ट्र में देखा है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने चाचा और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को झटका देकर बीजेपी से हाथ मिला लिया है, जिसके बाद रविवार को उन्हें उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई जा चुकी है. उनके साथ 8 और एनसीपी विधायक भी एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री बन गए हैं.
बीजेपी पहले अजित पवार का भी इस्तीफा मांगती थी : जेडीयू
विजय कुमार चौधरी ने हाल ही में सीबीआई के चार्जशीट दायर करने के बाद बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि सिर्फ चार्जशीट दाखिल होने से कोई दोषी नहीं हो जाता है. उन्होंने कहा कि सीबीआई एक ऐसी एजेंसी है, जिसके कामकाज पर गंभीर आरोप लगते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पहले ही सार्वजनिक तौर पर अपने खिलाफ ऐसी कार्रवाई किए जाने की आशंका जाहिर कर चुके हैं. विजय कुमार ने याद दिलाया कि महाराष्ट्र में अजित पवार जब महाविकास अघाड़ी की सरकार में उप-मुख्यमंत्री थे, तो बीजेपी उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर इस्तीफा मांगती थी. लेकिन पाला बदलने के बाद खुद बीजेपी ने ही उन्हें उप-मुख्यमंत्री बना दिया.
Also read : टमाटर हुआ और लाल, दिल्ली-एनसीआर में 140 रुपये हुआ भाव, कैसे कम होंगे दाम
जेडीयू में टूट की अफवाह फैलाई जा रही है : विजय कुमार
विजय कुमार चौधरी ने यह आरोप भी लगाया कि बिहार में जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान जैसे बीजेपी के संभावित सहयोगियों की पार्टियां जेडीयू में टूट की अफवाहें फैला रही हैं, ताकि वे इसी आधार पर लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी से कुछ फायदा ले सकें. हालांकि विजय चौधरी ने नीतीश कुमार और राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश के बीच एक दिन पहले हुई मुलाकात के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पिछले दिनों ऐसी खबरें आती रही हैं कि जेडीयू सांसद हरिवंश के संसद की नई बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने की वजह से पार्टी उनसे नाराज चल रही है. ऐसे में उनकी नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.