/financial-express-hindi/media/media_files/4sXGhjtKr1diW8WffjpH.jpg)
BJP reaches EC : पीएम मोदी को 'पनौती' बताने वाले राहुल गांधी के बयान के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. (Photo : PTI)
BJP urges EC to take action against Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge for remarks targeting PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पनौती’ कहकर बुलाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने आयोग से इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान की शिकायत भी चुनाव आयोग से की है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से दावा किया था कि मोदी की जाति को गुजरात की ओबीसी सूची में उस वक्त शामिल किया गया था, जब वे खुद गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
खरगे, राहुल गांधी के खिलाफ आदेश दे आयोग : BJP
बीजेपी के महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर जाकर कांग्रेस के इन शीर्ष नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है, ‘‘हम निर्वाचन आयोग से अनुरोध करते हैं कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के खिलाफ उनके लगातार धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करके तत्काल हस्तक्षेप किया जाए और उनके खिलाफ निषेधात्मक आदेश पारित किया जाए.’’ ज्ञापन में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो ये लोग चुनावी माहौल को खराब कर देंगे और सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा.’’
राहुल गांधी विवेकहीन नेता : BJP
राधा मोहन दास अग्रवाल ने राहुल गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी को ‘पनौती’ कहे जाने पर कड़ा एतराज जाहिर करते हुए उन्हें ‘विवेकहीन और मूल्यहीन’ राजनेता बताया. बीजेपी नेता ने कहा कि विश्व के नेता मोदी का सम्मान करते हैं. राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के एक चुनावी भाषण में पीएम मोदी को 'पनौती' बताया था. आम तौर पर पनौती शब्द उनके लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें कुछ लोग बुरी किस्मत लाने वाला मानते हैं. राहुल गांधी ने रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार से जोड़ते हुए पीएम मोदी को पनौती कहा था, जिससे बीजेपी भड़की हुई है.
खरगे के खिलाफ क्या है बीजेपी का आरोप?
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी का आरोप है कि खरगे ने झूठा दावा किया है कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनकी घांची जाति को गुजरात की अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की सूची में शामिल किया गया था. बीजेपी का कहना है कि घांची जाति को गुजरात की ओबीसी सूची में 1999 में शामिल किया गया था, जबकि मोदी 2001 में मुख्यमंत्री बने थे. गौरतलब है कि 4 मार्च 1998 से 6 अक्टूबर 2001 तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री थे, जबकि मोदी ने पहली बार यह पद 7 अक्टूबर 2001 को संभाला था.
राहुल गांधी का बयान ‘देशद्रोह’ : शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पीएम मोदी को ‘पनौती मोदी' कहने वाले राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की है. चौहान ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान ‘देशद्रोह’ की श्रेणी में आता है और देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.' शिवराज ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश हो या राजस्थान... कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले राहुल और प्रियंका - दोनों भाई-बहन झूठ की मशीन हैं.”