/financial-express-hindi/media/media_files/7ZYjG86iPHCJaLaryhIS.jpg)
Latest news updates and top headlines of today
Latest news updates, Breaking News today (February 20): फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी पर यहां देखिए दिन भर की तमाम बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट.
- Feb 20, 2024 18:47 IST
Sandeshkhali new controversy : IPS अफसर ने बीजेपी समर्थकों पर खालिस्तानी बुलाने का लगाया आरोप
Sandeshkhali new controversy : पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के दौरे के समय धमाखाली में तैनात आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बीजेपी समर्थकों पर उन्हें 'खालिस्तानी' कहकर संबोधित करने का आरोप लगाया है. आईपीएस अधिकारी से साथ बीजेपी समर्थकों की कहासुनी का एक वीडियो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें जसप्रीत सिंह बीजेपी समर्थकों पर उन्हें खालिस्तानी बुलाने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है.
- Feb 20, 2024 17:45 IST
Chandigarh Mayor Election Case: सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर के चुनाव से जुड़े केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसे देश के संविधान और लोकतंत्र की जीत बताया है. केजरीवाल ने कहा, इस फैसले ने साबित कर दिया है कि "सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं." इस फैसले के बारे में और जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
- Feb 20, 2024 16:22 IST
Maharashtra News LIVE: मनोज जरांगे पाटिल का भूख हड़ताल खत्म करने से इनकार
Maratha Reservation: महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा रिजर्वेशन बिल पारित होने के बावजूद मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे पाटिल ने अपनी भूख हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया है. पाटिल ने विधेयक पारित होने का स्वागत तो किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि मराठा समुदाय की मांग अभी पूरी नहीं हुई है. उन्होंने इस सिलसिले में बुधवार को अपने समर्थकों की एक बैठक भी बुलाई है.
- Feb 20, 2024 15:15 IST
Chandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पक्की हुई AAP, कांग्रेस गठबंधन की जीत
सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार की जीत पक्की हो गयी है. ऐसा इसलिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन अधिकारी द्वारा धांधली करके रद्द किए गए 8 वोटों को वैध मानकर गिनने का आदेश दिया है और ये सभी वोट AAP के उसी उम्मीदवार को दिए गए हैं, जिसे कांग्रेस का समर्थन हासिल है. इन वोटों को गिने जाने के बाद आप और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार को कुल 20वोट मिल जाएंगे. इससे पहले बीजेपी के जिस उम्मीदवार को धांधली करके जीता हुआ घोषित किया गया था, उन्हें 16 वोट ही मिले थे.
- Feb 20, 2024 15:11 IST
Chandigarh Mayor Election Case: 8 रद्द वोटों को वैध मानकर दोबारा गिनती का आदेश
SC in Chandigarh Mayor Election Case:चंडीगढ़ मेयर चुनाव केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा रद्द कर दिए गए 8 वोटों को वैध मानकर वोटों की दोबारा गिनती का आदेश दिया है. लाइव लॉ के मुताबिक ये सभी वोट आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में डाले गए थे.
- Feb 20, 2024 14:04 IST
Maratha Reservation Bill : महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल पास
Maratha Reservation Bill : महाराष्ट्र विधानसभा ने मराठा आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंत्रल ने मराठा समुदाय को शिक्षा और नौकरी में 10 फीसदी रिजर्वेशन देने का प्रावधान करने वाले इस बिल को आज ही मंजूरी दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे विधानसभा में पेश किया था.
- Feb 20, 2024 13:32 IST
Maratha Reservation Bill : मराठा आरक्षण बिल महाराष्ट्र विधानसभा में पेश
Maratha Reservation Bill introduced: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य विधानसभा में मराठा आरक्षण विधेयक पेश कर दिया है. इस बिल में मराठा समुदाय के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
- Feb 20, 2024 13:27 IST
PM Modi in Jammu: पीएम मोदी ने कहा, धारा 370 हटाने से हो रहा जम्मू-कश्मीर का विकास
जम्मू में पीएम मोदी ने कहा है कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के विकास में सबसे बड़ी रुकावट था, जिसे उनकी सरकार ने रद्द करके प्रदेश के विकास का रास्ता खोल दिया है. उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यहां संतुलित विकास हो रहा है.
- Feb 20, 2024 13:07 IST
Chandigarh Mayor Election Case: चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले की दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
SC to hear Chandigarh Mayor Election Case at 2 pm: सुप्रीम कोर्ट चंडीगढ़ मेयर के चुनाव से संबंधित मामले की आज दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा. इससे पहले कल यानी सोमवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली खंडपीठ ने 30 जनवरी, 2024 को हुए मतदान के बैलट पेपर्स को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया था. लाइव लॉ के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने नए चुनाव की बजाय बैलट पेपर्स की फिर से गिनती करने का सुझाव दिया है.
- Feb 20, 2024 12:44 IST
Suvendu Adhikari reach Sandeshkhali : बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और शंकर घोष संदेशखाली पहुंचे
बीजेपी के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी और बीजेपी के विधायक शंकर घोष स्थानीय लोगों से मिलने के लिए संदेशखाली पहुंचे. कलकत्ता हाईकोर्ट ने उन्हें इलाके का दौरा करने की इजाजत इस शर्त पर दी है कि वे अपने समर्थकों को लेकर नहीं जाएंगे और कोई भड़काऊ बातें नहीं कहेंगे.
#WATCH | West Bengal LoP Suvendu Adhikari and BJP MLA Shankar Ghosh arrive in Sandeshkhali to meet the locals. pic.twitter.com/hfEHB4lUbm
— ANI (@ANI) February 20, 2024 - Feb 20, 2024 12:38 IST
Maratha reservation bill : मराठा रिजर्वेशन बिल को महाराष्ट्र कैबिनेट की मंजूरी, 10% आरक्षण का प्रस्ताव
Maharashtra Cabinet approves 10% reservation for Marathas: महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने मराठा समुदाय को 10% आरक्षण देने के बिल को आज मंजूरी दे दी है. यह विधेयक आज ही राज्य विधानसभा में पेश किए जाने के आसार हैं.
- Feb 20, 2024 12:34 IST
PM Modi in Jammu: पीएम मोदी जम्मू पहुंचे, एम्स का करेंगे उद्घाटन
Latest news updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी देर पहले जम्मू पहुंच गए हैं, जहां वे आज जम्मू एम्स (Jammu AIIMS) का उद्घाटन करेंगे. AIIMS का जम्मू कैंपस तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसके अलावा पीएम मोदी आज यहां शिक्षा, स्वास्थ्य रेलवे, एविएशन और सड़क परिवहन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई और विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.
- Feb 20, 2024 12:30 IST
Rahul Gandhi gets bail: राहुल गांधी को मानहानि केस में जमानत मिली
Rahul Gandhi gets bail from Sultanpur District Court : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुलतानपुर जिला अदालत में पेश हुए. उन्हें इस कोर्ट ने 2018 के एक मानहानि केस में पेशी का निर्देश दिया था. कोर्ट में हाजिर होने के बाद राहुल को करीब आधे घंटे के लिए हिरासत में लिया गया. इसके बाद राहुल के वकीलों ने उनकी जमानत की अर्जी कोर्ट में पेश की, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया. न्यूज एजेंसी ने कोर्ट में मौजूद एक वकील के हवाले से बताया है कि अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख फिलहाल नहीं दी है. कोर्ट ने राहुल के वकीलों ने यह भी कहा कि उनके मुवक्किल निर्दोष हैं और उन्होंने मानहानि करने वाला वैसा कोई बयान नहीं दिया है, जैसा उनके खिलाफ दर्ज केस में आरोप लगाया गया है.
#WATCH | Sultanpur, UP: On Congress Leader Rahul Gandhi being granted bail by District Court, Advocate Santosh Pandey says, "He (Rahul Gandhi) surrendered in the court today. He surrendered and the court took him into custody for 30-45 minutes. After that, his bail application… pic.twitter.com/tgxdOKlbnb
— ANI (@ANI) February 20, 2024