scorecardresearch

मायावती ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, यूपी नगर निगम चुनाव में हार के बाद कहा-वक्त आने पर बीजेपी को मिलेगा जवाब

बसपा चीफ मायावती ने भाजपा के साथ सपा पर भी निशाना साधा और कहा कि चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं.

बसपा चीफ मायावती ने भाजपा के साथ सपा पर भी निशाना साधा और कहा कि चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BSP Chief Mayawati

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने यूपी की सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. (IE File Photo)

UP Municipal Election Results 2023: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यूपी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों पर असंतोष जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा (BJP) पर आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी चुनाव में ऐसा ही हुआ है. उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर भाजपा को इसका जवाब जरूर मिलेगा. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बयान घोर हताशा का परिचायक है.

गलत तरीके से भाजपा ने जीता 17 नगर निगमों का चुनाव: मायावती

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में शनिवार को हुई मतगणना में सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने राज्य के सभी 17 नगर निगमों के मेयर पद पर एकतरफा जीत हासिल की है. किसी भी विपक्षी दल को महापौर सीट पर जीत नहीं मिली. नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में भी भाजपा का दबदबा रहा. बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट के जरिए कहा कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेक हथकंडों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब भाजपा को जरूर मिलेगा.

Advertisment

he Kerala Story BO Collection Day 9: अदा शर्मा की विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने सलमान खान की ‘KKBKKJ’ को पछाड़ा, 9 दिन में कमाए 112.87 करोड़

बसपा चीफ ने सपा को भी घेरा

नगर निगमों में बैलट पेपर से मतदान की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बसपा पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया. अगर यह चुनाव भी मुक्त एवं निष्पक्ष होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती. बैलट पेपर से चुनाव होने पर बसपा मेयर चुनाव भी जरूर जीतती. मायावती ने भाजपा के साथ ही समाजवादी पार्टी यानी सपा पर भी निशाना साधते हुए अगले ट्वीट के जरिए कहा कि वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय है.

Karnataka Election 2023: सपा, आप, डीएमके और टीएमसी ने दी कांग्रेस को बधाई, क्या 2024 में साथ आएंगी ये पार्टियां?

भाजपा ने बसपा के आरोपों को बताया घोर हताशा का परिचायक

बसपा प्रमुख के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती जी का ट्वीट उनकी घोर हताशा का परिचायक है, जिसमें उन्होंने जनादेश का सम्मान करने के बजाय और बसपा को जनता द्वारा खारिज किए जाने की बजाय भाजपा की जोड़ तोड़ की जीत बता कर सच्चाई से मुंह मोड़ लिया है. श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता का हृदय से अभिनंदन जिसने पुनः 2014 से हर चुनावों की ही तरह बसपा, सपा व कांग्रेस की जातीय गुणा गणित और भ्रष्टाचार की राजनीति को खारिज करते हुए भाजपा के सुशासन और विकास के साथ मजबूती से खड़ी हुई.

पिछली बार 14 नगर निगमों में बीजेपी को मिली थी जीत

साल 2017 के यूपी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए 16 नगर निगमों में मतदान कराए गए थे. इस चुनाव में भाजपा की 16 नगर निगमों में से 14 पर जीत हुई थी. वहीं अलीगढ़ और मेरठ नगर निगम में बसपा को जीत मिली थी. इस बार मेरठ में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अनस को पराजित किया. सपा की सीमा प्रधान तीसरे स्थान पर रहीं जबकि बसपा इस बार चौथे स्थान पर रही. पिछले मेयर चुनाव में बसपा द्वारा जीते गए अलीगढ़ में भाजपा के प्रशांत सिंघल ने सपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जमीर उल्लाह खान को हरा दिया. यहां बसपा के सलमान शाहिद तीसरे स्थान पर रहे.

UP Bye Election Results 2023: बीजेपी के सहयोगी दल ने सपा से छीनी स्वार सीट, छानबे सीट पर भी पार्टी का कब्जा

सीएम योगी ने कहा- राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनावों में भाजपा की ‘‘सबसे बड़ी जीत’’ के बाद राज्य में ‘‘ट्रिपल इंजन की सरकार’’ बनाने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए कहा था कि 17 नगर निगमों में पहली बार भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने में सफल रही. सीएम योगी ने कहा कि राज्य में 200 नगर पालिका परिषदों में 199 में चुनाव हुए हैं और 2017 में भाजपा ने 60 नगर पालिकाओं में विजय प्राप्त की थी और इस वर्ष भाजपा ने नगर पालिका परिषदों में 2017 के मुकाबले दोगुना से अधिक सीटें प्राप्त की हैं. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि 545 नगर पंचायतों में भाजपा ने इस बार अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है और 2017 की अपेक्षा ढाई गुना सीटें भाजपा ने हासिल की हैं.

UP Municipal Election Result 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप की ओर, झांसी, अयोध्या में पार्टी की जीत, लखनऊ, वाराणसी समेत इन शहरों में भी बढ़त

यूपी नगर निगम चुनाव में भाजपा ने किया क्लीन स्वीप

यूपी चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य के 17 नगर निगमों में 17 सीटों के चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए और इनमें सभी पर बीजेपी के उम्मीदवार मेयर चुने गए हैं. आयोग ने बताया कि भाजपा को अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर के अलावा अलीगढ़, आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, बरेली, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद नगर निगमों में मेयर पद पर जीत मिली है. यूपी में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में दो चरणों में 4 मई और 11 मई को मतदान हुआ और 13 मई को इन चुनावों के परिणाम घोषित किये गए.

Bjp Samajwadi Party Mayawati Election Commission